मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया(Tara Sutaria) अक्सर अपने आउटफिट को लेकर ट्रोल होती रहती है. वहीं तारा लंबे समय बाद घर से बाहर नजर आईं. मुंबई में लगे लॉकडाउन(after lockdown) के बाद से ही वो कैमरे की नजर से दूर थीं, लेकिन इस लंबे इंतजार के बाद वो जैसे ही कैमरे के लेंस में कैद हुईं. उनके सुपर गॉर्जियस लुक ने फैंस को दीवाना बना दिया लेकिन इस लेकर कुछ फैंस नेगेटिव कॉमेंट्स भी कर रहे है.
छोटी स्कर्ट के साथ वो टोंड लेग्स फ्लांट करते दिखीं. वहीं सोशल मीडिया पर भी उनकी तस्वीरें जमकर वायरल हो रही है. बता दें कि तारा सुतारिया बीटाउन की न्यू डीवा में से एक हैं. इसके साथ ही फैशन के मामले में वो बिल्कुल ही अलग जगह रखती हैं. जिसमे उनके सुपर ग्लैमरस लुक से लेकर देसी अंदाज तक शामिल हैं.
पढ़ें :कंगना रनौत ने पासपोर्ट नवीनीकरण के लिए उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया
पार्टी से लेकर इवेंट तक में जहां वो बिल्कुल बोल्ड और बिंदास आउटफिट के साथ हर किसी का ध्यान खींच लेती हैं. तो वहीं उनके ट्रेडिशनल कपड़ों में आए फोटोशूट बेहद खूबसूरत नजर आती हैं. तारा ट्यूब टॉप के साथ अक्सर ही बोल्डनेस का तड़का लगाते दिख ही जाती हैं.