मुंबई : अभिनेत्री तारा सुतारिया ने आदर जैन के 26 वें जन्मदिन के मौके पर उन्हें शुभकामनाएं दीं. दोनो कथित रूप से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.
आदर जैन को अपना फेवरेट बताते हुए तारा ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "हमेशा तुम्हारे, हमेशा मेरे, हमेशा हमारे. हैप्पी बर्थडे मेरे फेवरेट पर्सन."
- View this post on Instagram
Ever thine, ever mine, ever ours! Happy Birthday to my favourite person @aadarjain 🖤
">
अभिनेत्री ने आदर के साथ अपनी एक तस्वीर भी साझा की, जिसमें दोनो कैमरे के सामने हंसते नजर आ रहे हैं.
पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए आदर ने लिखा, "आई लव यू."
कमेंट का जवाब देते हुए तारा ने लिखा, "आई लव यू टू आदर."
आदर की चचेरी बहन करीना कपूर खान, करिश्मा कपूर और रिद्धिमा कपूर साहनी ने भी सोशल मीडिया पर आदर को शुभकामनाए दीं.
करीना ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लिखा, "बिग हग ऑन बिग डे."
पढ़ें : राम मंदिर भूमि पूजन पर बॉलीवुड के इन सितारों ने दी शुभकामनाएं
वर्कफ्रंट की बात करें तो 2017 की रिलीज 'कैदी बैंड' से बॉलीवुड में कदम रखने वाले आदर अपनी आगामी फिल्म 'हैलो चार्ली' में नजर आएंगे.
(इनपुट-आईएएनएस)