मुंबई: पूर्व अभिनेत्री तनुश्री दत्ता का मानना है कि कोरियोग्राफर गणेश आचार्य का बॉलीवुड और अन्य फिल्म उद्योगों द्वारा बहिष्कार किया जाना चाहिए. कुछ दिन पहले गणेश पर 33 वर्षीय एक महिला कोरियोग्राफर ने महाराष्ट्र के अंबोली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. महिला के मुताबिक गणेश आचार्य उन्हें जबरन एडल्ट वीडियोज दिखाने का दबाव डालते थे. अब इस पूरे मामले पर तनुश्री दत्ता ने अपनी बात कही है.
रिपोर्ट के मुताबिक तनुश्री ने कहा- 'अब समय आ गया है कि बॉलीवुड और अन्य भारतीय फिल्म इंडस्ट्री कोरियोग्राफर गणेश आचार्य का पूरी तरह बहिष्कार करे. पुरुष सुपरस्टार्स के पीछे ये लोग छिपते हैं और पॉवर का गलत इस्तेमाल करते हैं लोगों को परेशान करने के लिए. ये लोग न्यू कमर्स को परेशान करके उनका फायदा उठाना चाहते हैं.'
बता दें कि भारत में मी टू आंदोलन के दौरान अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने भी कोरियोग्राफर पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि गणेश आचार्य ने झूठी अफवाहें फैलाने के साथ उनके पेशे की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाया है.
Read More:गणेश आचार्य पर उत्पीड़न का आरोप, महाराष्ट्र की महिला आयोग ने केस पर लिया संज्ञान
तनुश्री ने कहा, 'गणेश आचार्य 'हॉर्न ओके' के सेट पर मेरे साथ किए गए उत्पीड़न के पक्ष में थे. उन्होंने मेरा नाम और प्रतिष्ठा खराब कर दी. इसके बाद भी बॉलीवुड के अभिनेताओं ने उनके साथ काम करना जारी रखा. किसी को भी मेरी परवाह नहीं थी. इन सब चीजों ने मुझे मनोवैज्ञानिक और आर्थिक तौर पर बहुत नुकसान पहुंचाया. मैंने सिनेमाजगत छोड़ दिया क्योंकि मैं दुखी होने के साथ साथ डर भी गई थी जो भी हॉर्न ओके फिल्म के सेट पर हुआ था.'
अभिनेत्री ने आगे कहा- 'मीडिया में गणेश आचार्य के बारे में धोखाधड़ी, भुगतान न करना के अलावा डांसर्स के साथ शारीरिक शोषण की भी खबरें हैं. अगर अभिनेता, निर्देशक और निर्माता अभी भी उसके साथ काम करते हैं, तो यह इसका मतलब यह होगा कि वे इस तरह के मामलों में मिले हुए हैं.'
Read More:महिला कोरियोग्राफर ने गणेश आचार्य पर लगाया आरोप, एडल्ट वीडियो देखने के लिए किया था मजबूर
तनुश्री ने फिल्म उद्योग के लोगों को भी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर वे गणेश आचार्य से दूर नहीं रहते हैं, तो उनकी खुद की प्रतिष्ठा भी धूमिल होगी, क्योंकि भविष्य में कई और युवा उनके खिलाफ आगे आएंगे और उनके दुर्व्यवहार के बारे में लोगों को बताएंगे.'
आचार्य बॉलीवुड में एक प्रमुख कोरियोग्राफर हैं और हाल के दिनों में उन्होंने "सिम्बा", "जीरो", "संजू", "बाघी 2" और "पद्मावत" जैसी फिल्मों के लिए कोरियोग्राफी की है.