मुंबई : कोविड-19 जैसी भयावह महामारी के संक्रमण से बचने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है. ऐसे में सभी बॉलीवुड सितारे भी अपने घर में परिवार के साथ समय बिता रहे है.
इसी बीच बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा तमन्ना भाटिया ने अपना एक वीडियो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है. तमन्ना का यह वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है जैसे लॉकडाउन में उनकी मूंछें आ गई हों और वह उन्हीं मूछों पर ताव देती नजर आ रही हैं.
तमन्ना के इस वीडियो पर फैंस खूब कमेंट कर रहे हैं. अभिनेत्री ने यह वीडियो अपने इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है.
वीडियो में अभिनेत्री जबरदस्त एक्सप्रेशंस दे रही हैं. हालांकि, एक्ट्रेस की यह मूंछें असली तो नहीं हैं, लेकिन वह इसपर जबरदस्त अंदाज में ताव देती नजर आ रही हैं. इसी तरह तमन्ना अकसर अपने वीडियो और फोटो शेयर कर फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं.
कोरोना वायरस से चल रही देश की जंग में तमन्ना जरूरतमंद लोगों की काफी मदद कर रही हैं.
तमन्ना भाटिया लॉकडाउन होने के बाद से अपनी टीम के साथ मिलकर 50 टन से अधिक भोजन जुटाने में सफल रहीं है और उन्होंने मुंबई के बस्तियों, ओल्ड एज होम और शेल्टर में रह रहे 10 हजार से अधिक लोगों के जरूरतों को पूरा किया है.
एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही बोले चूड़ियां में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में तमन्ना भाटिया एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ मुख्य भूमिका अदा करती नजर आएंगी.