ETV Bharat / sitara

'टिम-इन्नीः क्यूटनेस ओवरलोडेड' - kunal khemu

स्टारकिड तैमूर अली खान फिर से इंटरनेट सेनसेशन बन गए हैं, मगर इस बार वो अकेले नहीं हैं छोटे नवाब के साथ उनकी कजन बहन इनाया खेमू भी हैं. दोनों भाई-बहनों की सुपर-क्यूट इंटरनेट पर वायरल हो रही है.

taimoor
author img

By

Published : Jul 20, 2019, 1:32 PM IST

मुंबईः सोशल मीडिया सेनसेशन और सबसे फेमस स्टारकिड तैमुर अली खान एक बार फिर इंटरनेट पर छाए हुए हैं. मगर इस बार वो अकेले नहीं हैं. तैमुर ने इस बार अपनी कजन बहन इनाया के साथ मिलकर इंटरनेट पर क्यूटनेस को फैलाया है.




बॉलीवुड कपल एक्टर सैफ अली खान और एक्ट्रेस करीना कपूर के स्टारकिड तैमुर अली खान अपने परिवार के साथ हॉलिडे पर हैं. वहीं एक्टर कुणाल खेमू और सोहा अली खान भी अपनी बेटी इनाया नौमी खेमू के साथ फैमली हॉलिडे पर हैं. इस हॉलिडे में छोटे नवाब और उनकी कजन बहन साथ में खूब मस्ती कर रहे हैं.

पढ़ें- 'साहो' अब इस दिन होगी रिलीज!





इसी दौरान एक्टर कुणाल खेमू ने छोटे नवाब और अपनी नन्हीं शहजादी की एक सुपरक्यूट पिक अपने इंस्टाग्राम हैंडल की है और क्यूटनेस से भरी ये पिक इंटरनेट पर अपनी क्यूटनेस फैला रही है और वायरल हो गई है.



खैर पिक है ही इतनी क्यूट दोनों भाई बहन ने एक दूसरे का हाथ पकड़ा हुआ है और कैमरे की तरफ पीठ करके घास में खड़े हैं. छोटे नवाब अपनी ब्लू टी-शर्ट और शॉट्स में हैं जबकि इनाया ने वाइट टी-शर्ट और जींस के साथ डिजाइनिंग शूज पहने हुए हैं. इनाया के बाल करीने से सँवरे हुए हैं जिसमें वो वेबद क्यूट लग रही हैं.



एक्टर कुणाल खेमू ने अपने इंस्टाग्रम पर बॉलीवुड के फेवरेट स्टारकिड की फोटो अपलोड करते हुए कैप्शन दिया, टिम एंड इन्नी.





टिम और इन्नी की ओवरलोडेड क्यूटनेस ने इंटरनेट का मन मोह लिया है.

मुंबईः सोशल मीडिया सेनसेशन और सबसे फेमस स्टारकिड तैमुर अली खान एक बार फिर इंटरनेट पर छाए हुए हैं. मगर इस बार वो अकेले नहीं हैं. तैमुर ने इस बार अपनी कजन बहन इनाया के साथ मिलकर इंटरनेट पर क्यूटनेस को फैलाया है.




बॉलीवुड कपल एक्टर सैफ अली खान और एक्ट्रेस करीना कपूर के स्टारकिड तैमुर अली खान अपने परिवार के साथ हॉलिडे पर हैं. वहीं एक्टर कुणाल खेमू और सोहा अली खान भी अपनी बेटी इनाया नौमी खेमू के साथ फैमली हॉलिडे पर हैं. इस हॉलिडे में छोटे नवाब और उनकी कजन बहन साथ में खूब मस्ती कर रहे हैं.

पढ़ें- 'साहो' अब इस दिन होगी रिलीज!





इसी दौरान एक्टर कुणाल खेमू ने छोटे नवाब और अपनी नन्हीं शहजादी की एक सुपरक्यूट पिक अपने इंस्टाग्राम हैंडल की है और क्यूटनेस से भरी ये पिक इंटरनेट पर अपनी क्यूटनेस फैला रही है और वायरल हो गई है.



खैर पिक है ही इतनी क्यूट दोनों भाई बहन ने एक दूसरे का हाथ पकड़ा हुआ है और कैमरे की तरफ पीठ करके घास में खड़े हैं. छोटे नवाब अपनी ब्लू टी-शर्ट और शॉट्स में हैं जबकि इनाया ने वाइट टी-शर्ट और जींस के साथ डिजाइनिंग शूज पहने हुए हैं. इनाया के बाल करीने से सँवरे हुए हैं जिसमें वो वेबद क्यूट लग रही हैं.



एक्टर कुणाल खेमू ने अपने इंस्टाग्रम पर बॉलीवुड के फेवरेट स्टारकिड की फोटो अपलोड करते हुए कैप्शन दिया, टिम एंड इन्नी.





टिम और इन्नी की ओवरलोडेड क्यूटनेस ने इंटरनेट का मन मोह लिया है.

Intro:Body:

'टिम-इन्नीः क्यूटनेस ओवरलोडेड'



मुंबईः सोशल मीडिया सेनसेशन और सबसे फेमस स्टारकिड तैमुर अली खान एक बार फिर इंटरनेट पर छाए हुए हैं. मगर इस बार वो अकेले नहीं हैं. तैमुर ने इस बार अपनी कजन बहन इनाया के साथ मिलकर इंटरनेट पर क्यूटनेस को फैलाया है.



बॉलीवुड कपल एक्टर सैफ अली खान और एक्ट्रेस करीना कपूर के स्टारकिड तैमुर अली खान अपने परिवार के साथ हॉलिडे पर हैं. वहीं एक्टर कुणाल खेमू और सोहा अली खान भी अपनी बेटी इनाया नौमी खेमू के साथ फैमली हॉलिडे पर हैं. इस हॉलिडे में छोटे नवाब और उनकी कजन बहन साथ में खूब मस्ती कर रहे हैं. 



इसी दौरान एक्टर कुणाल खेमू ने छोटे नवाब और अपनी नन्हीं शहजादी की एक सुपरक्यूट पिक अपने इंस्टाग्राम हैंडल की है और क्यूटनेस से भरी ये पिक इंटरनेट पर अपनी क्यूटनेस फैला रही है और वायरल हो गई है. 



खैर पिक है ही इतनी क्यूट दोनों भाई बहन ने एक दूसरे का हाथ पकड़ा हुआ है और कैमरे की तरफ पीठ करके घास में खड़े हैं. छोटे नवाब अपनी ब्लू टी-शर्ट और शॉट्स में हैं जबकि इनाया ने वाइट टी-शर्ट और जींस के साथ डिजाइनिंग शूज पहने हुए हैं. इनाया के बाल करीने से सँवरे हुए हैं जिसमें वो वेबद क्यूट लग रही हैं.



एक्टर कुणाल खेमू ने अपने इंस्टाग्रम पर बॉलीवुड के फेवरेट स्टारकिड की फोटो अपलोड करते हुए कैप्शन दिया, टिम एंड इन्नी.



टिम और इन्नी की ओवरलोडेड क्यूटनेस ने इंटरनेट का मन मोह लिया है. 




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.