ETV Bharat / sitara

इस फिल्म के अभिनेता ताहिर राज ने की सबसे कड़ी मेहनत - sajid nadiadwala

फिल्म 'मर्दानी' फेम एक्टर और फिल्म '83' में फीचर्ड प्रोमिनेंट एक्टर ताहिर राज भसीन अपकमिंग फिल्म 'छिछोरे' में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म के कैरेक्टर डेरेक के लिए ताहिर को काफी मशक्कत करनी पड़ी है.

tahir
author img

By

Published : Jul 24, 2019, 2:46 PM IST

मुंबईः अभिनेता ताहिर राज भसीन ने कहा कि उन्हें अपनी अपकमिंग फिल्म 'छिछोरे' के लिए 4 महीने तक चार अलग-अलग स्पोर्टस में ट्रेनिंग लेनी पड़ी. ताहिर को ये कड़ी मेहनत अपनी अपकमिंग फिल्म में अपने स्पोर्टस चैंपियन के कैरेक्टर की तैयारी के लिए करनी पड़ी है.

ताहिर ने एक स्टेटमेंट में कहा, 'मैं छिछोरे के डेरेक के बारे में ज्यादा तो नहीं बता सकता सिवाए इसके कि वो एक मोस्टलेयर्ड और फन कैरेक्टर है, जो मैंने प्ले किया है... लेकिन ये सच है कि डेरेक का अपने कॉलेज में स्पोर्टस चैम्प फेम है.'

फिल्म में एक स्पोर्टस चैंपियन का रोल प्ले करने जा रहे मर्दानी फेम एक्टर ने कहा कि हर स्पॉर्टस में खुद को पर्फेक्ट करने के लिए अलग-अलग नेशनल कोचेस के अंडर रोजाना की 4 से 5 घंटे की ट्रेनिंग लेनी पड़ी है.

पढ़ें- 83 में दीपिका पादुकोण की एंट्री...



इसके साथ एक्टर ने जोड़ा, 'हम अलग-अलग स्पोर्टस और इस भयंकर थका देने वाले प्रोसेस से गुजरे ताकि उस क्राफ्ट को पा सकें, जिससे डेरेक एक सिद्ध स्पोर्टस चैंपियन बना. 83 और छिछोरे दो बहुत अलग जोनर की फिल्मों के लिए पिछले एक साल में मैंने 5 अलग-अलग स्पोर्टस खेल लिया है.'

फिल्म छिछोरे की स्टारकास्ट में ताहिर के अलावा श्रद्धा कपूर और सुशांत सिंह राजपूत भी हैं. फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे साजिद नडियाडवाला और इसके प्रस्तुतकर्ता है फॉक्स स्टार हिंदी.

फिल्म 30 अगस्त, 2020 को रिलीज होगी. छिछोरे के अलावा रणवीर सिंह स्टारर फिल्म '83' में भी एक्टर ताहिर राज भसीन नजर आएंगे.

मुंबईः अभिनेता ताहिर राज भसीन ने कहा कि उन्हें अपनी अपकमिंग फिल्म 'छिछोरे' के लिए 4 महीने तक चार अलग-अलग स्पोर्टस में ट्रेनिंग लेनी पड़ी. ताहिर को ये कड़ी मेहनत अपनी अपकमिंग फिल्म में अपने स्पोर्टस चैंपियन के कैरेक्टर की तैयारी के लिए करनी पड़ी है.

ताहिर ने एक स्टेटमेंट में कहा, 'मैं छिछोरे के डेरेक के बारे में ज्यादा तो नहीं बता सकता सिवाए इसके कि वो एक मोस्टलेयर्ड और फन कैरेक्टर है, जो मैंने प्ले किया है... लेकिन ये सच है कि डेरेक का अपने कॉलेज में स्पोर्टस चैम्प फेम है.'

फिल्म में एक स्पोर्टस चैंपियन का रोल प्ले करने जा रहे मर्दानी फेम एक्टर ने कहा कि हर स्पॉर्टस में खुद को पर्फेक्ट करने के लिए अलग-अलग नेशनल कोचेस के अंडर रोजाना की 4 से 5 घंटे की ट्रेनिंग लेनी पड़ी है.

पढ़ें- 83 में दीपिका पादुकोण की एंट्री...



इसके साथ एक्टर ने जोड़ा, 'हम अलग-अलग स्पोर्टस और इस भयंकर थका देने वाले प्रोसेस से गुजरे ताकि उस क्राफ्ट को पा सकें, जिससे डेरेक एक सिद्ध स्पोर्टस चैंपियन बना. 83 और छिछोरे दो बहुत अलग जोनर की फिल्मों के लिए पिछले एक साल में मैंने 5 अलग-अलग स्पोर्टस खेल लिया है.'

फिल्म छिछोरे की स्टारकास्ट में ताहिर के अलावा श्रद्धा कपूर और सुशांत सिंह राजपूत भी हैं. फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे साजिद नडियाडवाला और इसके प्रस्तुतकर्ता है फॉक्स स्टार हिंदी.

फिल्म 30 अगस्त, 2020 को रिलीज होगी. छिछोरे के अलावा रणवीर सिंह स्टारर फिल्म '83' में भी एक्टर ताहिर राज भसीन नजर आएंगे.

Intro:Body:

इस फिल्म के अभिनेता ताहिर राज ने की सबसे कड़ी मेहनत



मुंबईः अभिनेता ताहिर राज भसीन ने कहा कि उन्हें अपनी अपकमिंग फिल्म 'छिछोरे' के लिए 4 महीने तक चार अलग-अलग स्पोर्टस में ट्रेनिंग लेनी पड़ी. ताहिर को ये कड़ी मेहनत अपनी अपकमिंग फिल्म में अपने स्पोर्टस चैंपियन के कैरेक्टर की तैयारी के लिए करनी पड़ी है.

ताहिर ने एक स्टेटमेंट में कहा, 'मैं छिछोरे के डेरेक के बारे में ज्यादा तो नहीं बता सकता सिवाए इसके कि वो एक मोस्टलेयर्ड और फन कैरेक्टर है, जो मैंने प्ले किया है... लेकिन ये सच है कि डेरेक का अपने कॉलेज में स्पोर्टस चैम्प फेम है.'

फिल्म में एक स्पोर्टस चैंपियन का रोल प्ले करने जा रहे मर्दानी फेम एक्टर ने कहा कि हर स्पॉर्टस में खुद को पर्फेक्ट करने के लिए अलग-अलग नेशनल कोचेस के अंडर रोजाना की 4 से 5 घंटे की ट्रेनिंग लेनी पड़ी है.

इसके साथ एक्टर ने जोड़ा, 'हम अलग-अलग स्पोर्टस और इस भयंकर थका देने वाले प्रोसेस से गुजरे ताकि उस क्राफ्ट को पा सकें, जिससे डेरेक एक सिद्ध स्पोर्टस चैंपियन बना. 83 और छिछोरे दो बहुत अलग जोनर की फिल्मों के लिए पिछले एक साल में मैंने 5 अलग-अलग स्पोर्टस खेल लिया है.'

फिल्म छिछोरे की स्टारकास्ट में ताहिर के अलावा श्रद्धा कपूर और सुशांत सिंह राजपूत भी हैं. फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे साजिद नडियाडवाला और इसके प्रस्तुतकर्ता है फॉक्स स्टार हिंदी.

फिल्म 30 अगस्त, 2020 को रिलीज होगी. छिछोरे के अलावा रणवीर सिंह स्टारर फिल्म '83' में भी एक्टर ताहिर राज भसीन नजर आएंगे.




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.