ETV Bharat / sitara

तापसी पन्नू ने 23 दिनों में पूरी की 'दोबारा' की शूटिंग - तापसी अनुराग दोबारा

तापसी पन्नू ने अपनी आगामी फिल्म 'दोबारा' की शूटिंग सिर्फ 23 दिनों में पूरी कर ली है. शूटिंग के आखिरी दिन से कुछ मजेदार पलों को साझा करते हुए, तापसी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर कुछ वीडियो पोस्ट किए.

Taapsee wraps up Dobaaraa in 23 days, says 'not a regular Anurag Kashyap film'
तापसी पन्नू ने 23 दिनों में पूरी की 'दोबारा' की शूटिंग
author img

By

Published : Mar 22, 2021, 1:47 PM IST

Updated : Mar 23, 2021, 7:53 PM IST

हैदराबाद : तापसी पन्नू और अनुराग कश्यप ने अपनी आगामी फिल्म 'दोबारा' की शूटिंग पूरी कर ली है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर बताया कि टीम ने सिर्फ 23 दिनों में शूटिंग पूरी कर ली है. उन्होंने यह भी बताया कि यह फिल्म अनुराग की डार्क ड्रामा फिल्मों जैसी नहीं है.

Taapsee wraps up Dobaaraa in 23 days, says 'not a regular Anurag Kashyap film'
तापसी पन्नू ने 23 दिनों में पूरी की 'दोबारा' की शूटिंग

बता दें कि तापसी ने फरवरी में 'दोबारा' की शूटिंग शुरू की थी. रविवार की रात, टीम ने मुंबई में फिल्म की शूटिंग पूरी की. शूटिंग के आखिरी दिन से कुछ मजेदार पलों को साझा करते हुए, तापसी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर कुछ वीडियो पोस्ट किए.

तापसी पन्नू ने 23 दिनों में पूरी की 'दोबारा' की शूटिंग

पढ़ें : तापसी पन्नू ने अपने नए घर की तस्वीर की साझा

वर्ष 2018 में आई सुपर हिट फिल्म 'मनमर्जियां' और 'सांड की आंख' के बाद अनुराग कश्यप एवं तापसी पन्नू की साथ में यह तीसरी फिल्म होगी. फिल्म 'सांड की आंख' के साथ कश्यप ने बतौर निर्माता बॉलीवुड में दस्तक दी थी.

पढ़ें : तापसी 'वो लड़की है कहां' में प्रतीक गांधी के साथ आएंगी नजर

बता दें कि 'दोबारा' एक हाई कांसेप्ट थ्रिलर है, जो टाइम ट्रेवल पर आधारित है.

हैदराबाद : तापसी पन्नू और अनुराग कश्यप ने अपनी आगामी फिल्म 'दोबारा' की शूटिंग पूरी कर ली है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर बताया कि टीम ने सिर्फ 23 दिनों में शूटिंग पूरी कर ली है. उन्होंने यह भी बताया कि यह फिल्म अनुराग की डार्क ड्रामा फिल्मों जैसी नहीं है.

Taapsee wraps up Dobaaraa in 23 days, says 'not a regular Anurag Kashyap film'
तापसी पन्नू ने 23 दिनों में पूरी की 'दोबारा' की शूटिंग

बता दें कि तापसी ने फरवरी में 'दोबारा' की शूटिंग शुरू की थी. रविवार की रात, टीम ने मुंबई में फिल्म की शूटिंग पूरी की. शूटिंग के आखिरी दिन से कुछ मजेदार पलों को साझा करते हुए, तापसी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर कुछ वीडियो पोस्ट किए.

तापसी पन्नू ने 23 दिनों में पूरी की 'दोबारा' की शूटिंग

पढ़ें : तापसी पन्नू ने अपने नए घर की तस्वीर की साझा

वर्ष 2018 में आई सुपर हिट फिल्म 'मनमर्जियां' और 'सांड की आंख' के बाद अनुराग कश्यप एवं तापसी पन्नू की साथ में यह तीसरी फिल्म होगी. फिल्म 'सांड की आंख' के साथ कश्यप ने बतौर निर्माता बॉलीवुड में दस्तक दी थी.

पढ़ें : तापसी 'वो लड़की है कहां' में प्रतीक गांधी के साथ आएंगी नजर

बता दें कि 'दोबारा' एक हाई कांसेप्ट थ्रिलर है, जो टाइम ट्रेवल पर आधारित है.

Last Updated : Mar 23, 2021, 7:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.