ETV Bharat / sitara

'मिथाली राज बायोपिक की शूटिंग होगी 2020 के मध्य में शुरूः' तापसी पन्नू - मिताली राज बायोपिक शाबाश मिथू

अपकमिंग बायोपिक 'शाबाश मिथू' में पूर्व इंडियन वुमन्स क्रिकेट टीम कप्तान मिताली राज का किरदार निभाने जा रहीं अभिनेत्री तापसी पन्नू ने बताया कि फिल्म की शूटिंग अगले साल के मध्य से शुरू होगी और वह अपने रोल के लिए अगले साल की शुरूआत से ही तैयारियां करेंगी.

Taapsee pannu said Shoot for Mithali Raj biopic to start in mid 2020
Taapsee pannu said Shoot for Mithali Raj biopic to start in mid 2020
author img

By

Published : Dec 9, 2019, 10:15 PM IST

मुंबईः तापसी पन्नू अपकमिंग बायोपिक 'शाबाश मिथू' में इंडियन वुमन्स क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज का किरदार निभाने की तैयारी कर रहीं हैं. अभिनेत्री ने बताया कि फिल्म की शूटिंग अगले साल के मध्य(मई-जून के करीब) में शुरू होगी.

तापसी ने हंसते हुए कहा, यह मुश्किल होने वाला है, 'मैं जानती हूं. मैं क्रिकेट बहुत देखती हूं पर कभी खेला नहीं हैं. तो, यर मेरे लिए चैलेंजिंग होगा. मिताली(राज) ने मुझे पहले ही बोल रखा है कि मैं देखूंगी कि यह कवर ड्राइव कैसे खेलती है.. तो, अब मुझे कवर ड्राइव के सपने आने लगे हैं.'

अभिनेत्री ने आगे कहा, 'मैं अगले साल की शुरूआत में फिल्म के लिए तैयारियां शुरू करूंगी क्योंकि हम करीब करीब 2020 के मिड से शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं.'

3 दिसंबर को, अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर मिताली राज को उनके जन्मदिन की बधाई देते हुए फोटोज की सीरीज पोस्ट करने के साथ भावुक नोट भी लिखा था, जिसमें अभिनेत्री ने फिल्म की ऑफिशियल अनाउंसमेंट भी की थी.

तापसी पन्नू के लिए यह साल कमाल का रहा है, 'बदला' से शुरू करते हुए 'सांड की आंख' तक अभिनेत्री इस साल छाई रहीं, और उन्होंने इंडस्ट्री में मेल और फीमेल एक्टर्स को बराबर पेमेंट देने वाली बात भी उठाई थी.

पढ़ें- एआर रहमान कंपोज करेंगे ग्लोबल क्लाइमेट चेंज इनिशिएटिव का एंथम सॉन्ग

जब उनसे पूछा गया कि उनकी हाल की सक्सेस ने उनकी फीस में बढ़ोतरी की तो इसके जवाब में अभिनेत्री ने कहा, 'हां... हर सक्सेसफुल फिल्म के साथ प्रोड्यूसर और ज्यादा देने को तैयार हैं.'

मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसी भी खबरें हैं कि अभिनेत्री, संजय लीला भंसाली द्वारा प्रोड्यूस फिल्म 'सिया जिया' में डबल रोल कर सकती हैं.

फिल्म के बारे में बात करते हुए तापसी ने कहा, 'पहले मुझे फिल्म साइन करने दो, फिर मैं उसके बारे में बात करूंगी. वर्ना, मुझे इसके बारे में कुछ भी बोलने में डर लगता है.'

Taapsee pannu said Shoot for Mithali Raj biopic to start in mid 2020
'शाबाश मिथू' को प्रोड्यूस कर रहा है वायकॉम 18 और इसे डायरेक्ट किया है 'रईस' डायरेक्टर राहुल ढोलकिया ने.इनपुट्स- आईएएनएस

मुंबईः तापसी पन्नू अपकमिंग बायोपिक 'शाबाश मिथू' में इंडियन वुमन्स क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज का किरदार निभाने की तैयारी कर रहीं हैं. अभिनेत्री ने बताया कि फिल्म की शूटिंग अगले साल के मध्य(मई-जून के करीब) में शुरू होगी.

तापसी ने हंसते हुए कहा, यह मुश्किल होने वाला है, 'मैं जानती हूं. मैं क्रिकेट बहुत देखती हूं पर कभी खेला नहीं हैं. तो, यर मेरे लिए चैलेंजिंग होगा. मिताली(राज) ने मुझे पहले ही बोल रखा है कि मैं देखूंगी कि यह कवर ड्राइव कैसे खेलती है.. तो, अब मुझे कवर ड्राइव के सपने आने लगे हैं.'

अभिनेत्री ने आगे कहा, 'मैं अगले साल की शुरूआत में फिल्म के लिए तैयारियां शुरू करूंगी क्योंकि हम करीब करीब 2020 के मिड से शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं.'

3 दिसंबर को, अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर मिताली राज को उनके जन्मदिन की बधाई देते हुए फोटोज की सीरीज पोस्ट करने के साथ भावुक नोट भी लिखा था, जिसमें अभिनेत्री ने फिल्म की ऑफिशियल अनाउंसमेंट भी की थी.

तापसी पन्नू के लिए यह साल कमाल का रहा है, 'बदला' से शुरू करते हुए 'सांड की आंख' तक अभिनेत्री इस साल छाई रहीं, और उन्होंने इंडस्ट्री में मेल और फीमेल एक्टर्स को बराबर पेमेंट देने वाली बात भी उठाई थी.

पढ़ें- एआर रहमान कंपोज करेंगे ग्लोबल क्लाइमेट चेंज इनिशिएटिव का एंथम सॉन्ग

जब उनसे पूछा गया कि उनकी हाल की सक्सेस ने उनकी फीस में बढ़ोतरी की तो इसके जवाब में अभिनेत्री ने कहा, 'हां... हर सक्सेसफुल फिल्म के साथ प्रोड्यूसर और ज्यादा देने को तैयार हैं.'

मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसी भी खबरें हैं कि अभिनेत्री, संजय लीला भंसाली द्वारा प्रोड्यूस फिल्म 'सिया जिया' में डबल रोल कर सकती हैं.

फिल्म के बारे में बात करते हुए तापसी ने कहा, 'पहले मुझे फिल्म साइन करने दो, फिर मैं उसके बारे में बात करूंगी. वर्ना, मुझे इसके बारे में कुछ भी बोलने में डर लगता है.'

Taapsee pannu said Shoot for Mithali Raj biopic to start in mid 2020
'शाबाश मिथू' को प्रोड्यूस कर रहा है वायकॉम 18 और इसे डायरेक्ट किया है 'रईस' डायरेक्टर राहुल ढोलकिया ने.इनपुट्स- आईएएनएस
Intro:Body:

'मिथाली राज बायोपिक की शूटिंग होगी 2020 के मध्य में शुरूः' तापसी पन्नू

मुंबईः तापसी पन्नू अपकमिंग बायोपिक 'शाबाश मिथू' में इंडियन वुमन्स क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज का किरदार निभाने की तैयारी कर रहीं हैं. अभिनेत्री ने बताया कि फिल्म की शूटिंग अगले साल के मध्य(मई-जून के करीब) में शुरू होगी.

तापसी ने हंसते हुए कहा, यह मुश्किल होने वाला है, 'मैं जानती हूं. मैं क्रिकेट बहुत देखती हूं पर कभी खेला नहीं हैं. तो, यर मेरे लिए चैलेंजिंग होगा. मिताली(राज) ने मुझे पहले ही बोल रखा है कि मैं देखूंगी कि यह कवर ड्राइव कैसे खेलती है.. तो, अब मुझे कवर ड्राइव के सपने आने लगे हैं.'

अभिनेत्री ने आगे कहा, 'मैं अगले साल की शुरूआत में फिल्म के लिए तैयारियां शुरू करूंगी क्योंकि हम करीब करीब 2020 के मिड से शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं.'

3 दिसंबर को, अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर मिताली राज को उनके जन्मदिन की बधाई देते हुए फोटोज की सीरीज पोस्ट करने के साथ भावुक नोट भी लिखा था, जिसमें अभिनेत्री ने फिल्म की ऑफिशियल अनाउंसमेंट भी की थी.

तापसी पन्नू के लिए यह साल कमाल का रहा है, 'बदला' से शुरू करते हुए 'सांड की आंख' तक अभिनेत्री इस साल छाई रहीं, और उन्होंने इंडस्ट्री में मेल और फीमेल एक्टर्स को बराबर पेमेंट देने वाली बात भी उठाई थी.

जब उनसे पूछा गया कि उनकी हाल की सक्सेस ने उनकी फीस में बढ़ोतरी की तो इसके जवाब में अभिनेत्री ने कहा, 'हां... हर सक्सेसफुल फिल्म के साथ प्रोड्यूसर और ज्यादा देने को तैयार हैं.'

मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसी भी खबरें हैं कि अभिनेत्री, संजय लीला भंसाली द्वारा प्रोड्यूस फिल्म 'सिया जिया' में डबल रोल कर सकती हैं.

फिल्म के बारे में बात करते हुए तापसी ने कहा, 'पहले मुझे फिल्म साइन करने दो, फिर मैं उसके बारे में बात करूंगी. वर्ना, मुझे इसके बारे में कुछ भी बोलने में डर लगता है.'

'शाबाश मिथू' को प्रोड्यूस कर रहा है वायकॉम 18 और इसे डायरेक्ट किया है 'रईस' डायरेक्टर राहुल ढोलकिया ने.

इनपुट्स- आईएएनएस


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.