ETV Bharat / sitara

तापसी पन्नू ने याद किया वैरिकोज वेन्स के ऑपरेशन का समय - तापसी पन्नू ऑपरेशन

अभिनेत्री तापसी पन्नू आज कल अपनी आगामी फिल्म 'रश्मि रॉकेट' को लेकर सोशल मीडिया पर खूब सारे पोस्ट कर रही हैं. उन्होंने पिछले दिनों फिल्म 'रश्मि रॉकेट' के लिए ट्रेनिंग का वीडियो शेयर किया था. हाल ही में तापसी ने उन दिनों को याद किया है, जब उनकी ट्रेनिंग शुरू होने से कुछ हफ्ते पहले ही ऑपरेशन के जरिए उनकी वैरिकोज वेन्स हटाई गई थीं.

Taapsee Pannu recalls about removing varicose vein
तापसी पन्नू ने याद किया वैरिकोज वेन्स के ऑपरेशन का समय
author img

By

Published : Dec 20, 2020, 2:47 PM IST

मुंबई : अभिनेत्री तापसी पन्नू ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा करते हुए उन दिनों को याद किया है, जब उनकी ट्रेनिंग शुरू होने से कुछ हफ्ते पहले ही ऑपरेशन के जरिए उनकी वैरिकोज वेन्स हटाई गई थीं.

तापसी ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें वह ग्रे शॉर्ट्स और काली टी-शर्ट में तैयार होकर वर्कआउट करती नजर आ रही हैं.

इस फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, "जब मैं इस फोटो को देखती हूं तो मुझे याद आता है कि ट्रेनिंग शुरू करने से ठीक छह हफ्ते पहले मैंने ऑपरेशन के जरिए अपनी वैरिकोज वेन्स को हटवा दिया था. अब ये निशान बुरी नजर से बचाने के काम आ सकते हैं."

आपको बता दें कि वैरिकोज वेन्स की समस्या तब होती है, जब नसें बढ़ जाती हैं, उनमें खून भर जाता है और वे नीलीं नजर आने लगती हैं.

पढ़ें : तापसी पन्नू ने शुरू किया फिल्म 'लूप लपेटा' का शूट, मेकअप को बताया 'ग्रीजपेंट'

फिलहाल तापसी अपनी आगामी फिल्म 'रश्मि रॉकेट' में एक धावक की भूमिका निभाने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं. वह कच्छ के रण की एक धावक का किरदार निभा रही हैं, जो एथलीट बनने के लिए और अपनी पहचान बनाने के लिए लड़ती है.

फिल्म में प्रियांशु पैंयुली उनके पति की भूमिका में हैं. वहीं फिल्म के निर्देशक आकाश खुराना हैं.

(इनपुट- आईएएनएस)

मुंबई : अभिनेत्री तापसी पन्नू ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा करते हुए उन दिनों को याद किया है, जब उनकी ट्रेनिंग शुरू होने से कुछ हफ्ते पहले ही ऑपरेशन के जरिए उनकी वैरिकोज वेन्स हटाई गई थीं.

तापसी ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें वह ग्रे शॉर्ट्स और काली टी-शर्ट में तैयार होकर वर्कआउट करती नजर आ रही हैं.

इस फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, "जब मैं इस फोटो को देखती हूं तो मुझे याद आता है कि ट्रेनिंग शुरू करने से ठीक छह हफ्ते पहले मैंने ऑपरेशन के जरिए अपनी वैरिकोज वेन्स को हटवा दिया था. अब ये निशान बुरी नजर से बचाने के काम आ सकते हैं."

आपको बता दें कि वैरिकोज वेन्स की समस्या तब होती है, जब नसें बढ़ जाती हैं, उनमें खून भर जाता है और वे नीलीं नजर आने लगती हैं.

पढ़ें : तापसी पन्नू ने शुरू किया फिल्म 'लूप लपेटा' का शूट, मेकअप को बताया 'ग्रीजपेंट'

फिलहाल तापसी अपनी आगामी फिल्म 'रश्मि रॉकेट' में एक धावक की भूमिका निभाने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं. वह कच्छ के रण की एक धावक का किरदार निभा रही हैं, जो एथलीट बनने के लिए और अपनी पहचान बनाने के लिए लड़ती है.

फिल्म में प्रियांशु पैंयुली उनके पति की भूमिका में हैं. वहीं फिल्म के निर्देशक आकाश खुराना हैं.

(इनपुट- आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.