मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल स्टारर हॉरर फीचर 'भूत पार्ट वन: द हॉन्टेड शिप' का टीजर शुक्रवार को रिलीज हो गया है. जिसके बाद फैंस ही नहीं फिल्म इंडस्ट्री के लोग भी इसकी तारीफ कर रहे हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
पढ़ें: 'थप्पड़' का ट्रेलर रिलीज, दमदार अंदाज में दिखीं तापसी
ट्रेलर पर तापसी पन्नू ने भी कमेंट किया. ऐसा पहली बार हुआ है जब फिल्ममेकर करण जौहर हॉरर जॉनर में कदम रख रहे हैं. सोशल मीडिया पर टीजर को पॉजिटिव रिऐक्शंस मिल रहे हैं.
विक्की ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर टीजर शेयर कर बताया कि ट्रेलर मंडे को रिलीज होगा.
विकी ने जैसे ही टीजर शेयर किया उनकी 'मनमर्जियां' को-स्टार तापसी पन्नू ने इस पर कमेंट किया. उन्होंने लिखा, 'अगर तुम हम सबको यह फिल्म दिखाना चाहते हो तो पहले मैं यह ध्यान रखूंगी कि तुम एक अंधेरे कमरे में अकेले बैठकर सारी हॉरर फिल्में देखो.'
इस पर विक्की कौशल ने लिखा, 'स्क्रीनिंग में मिलते हैं' साथ ही किस वाला इमोजी भी बनाया.
इस पर तापसी ने लिखा, 'तुमको मुझे यह दिखाने के लिए वाकई कोई बहुत अच्छी ट्रिक सोचनी पड़ेगी.
बता दें कि, फिल्म के 58 सेकंड के टीजर में लीड रोल में विक्की कौशल दिखाई दे रहे हैं जो कि किसी अजीब सी लोकेशन पर हैं. उनके साथी उनको ढूंढ़ने की कोशिश कर रहे हैं. विक्की एक अंधेरे कमरे में टहलते दिख रहे हैं साथ में टॉर्च लिए हैं. दीवारों पर उन्हें खून से सने हाथों के निशान दिखते हैं. वह कमरे में पहुंच जाते हैं जहां बहुत सारे हैंड प्रिंट हैं. वह दीवार के पास पहुंचते हैं जहां उन्हें कई सारे हाथ पकड़ लेते हैं.
फिल्म का ट्रेलर 3 फरवरी 2020 को रिलीज होगा.
इनपुट-एएनआई