ETV Bharat / sitara

'सांड की आंख' से पहला पोस्टर जारी.....कुछ इस अंदाज में दिखी तापसी-भूमि - अनुराग कश्यप

अनुराग कश्यप की फिल्म सांड़ की आंख में तापसी और भूमि की जोड़ी रंग दिखाएगी. फिल्म का एक पोस्टर जारी किया गया है.

Pic- Official Instagram Account
author img

By

Published : Mar 12, 2019, 8:44 AM IST

हैदराबाद : तापसी पन्नू और अमिताभ बच्चन की फिल्म बदला बॉक्सऑफिस पर कमाल का कलेक्शन कर रही है. बता दें कि तापसी पन्नू एक बार फिर से अमिताभ बच्चन के अपोजिट रोल में नजर आएंगी. इससे पहले पिंक में भी दोनों की जोड़ी ने कमाल किया था.


बदला ने तो पिंक के रिकॉर्ड को भी धाराशाई कर दिया है. इसके अलावा तापसी के पास एक और नया प्रोजेक्ट आ गया है. अनुराग कश्यप की फिल्म 'सांड की आंख' में तापसी और भूमि की जोड़ी रंग दिखाएगी. फिल्म का एक पोस्टर जारी किया गया है, जिससे फिल्म के बारे में क्ल्यू मिल रहा है.

Pic- Official Instagram Account
Pic- Official Instagram Account


तापसी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर जारी की है, जिसमें दो महिलाएं गांव की महिलाओं की वेशभूषा में कंडे थापती नजर रही हैं. दोनों की बैक फोटो दिखाई दे रही है. कयास तो यही लगाए जा रहे हैं कि फोटो में जो दो महिलाए हैं वे तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर हैं. इससे पहले भी फिल्म के बारे में घोषणा करते हुए तापसी ने एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वे भूमि और अनुराग संग बैठी नजर आई थीं.


फिल्म की बात करें तो इसका निर्माण संयुक्त रूप से निधि परमार और अनुराग कश्यप कर रहे हैं. फिल्म का निर्देशन तुषार हीरानंदानी कर रहे हैं. फिल्म में भूमि पेडनेकर और तापसी पन्नू के अलावा प्रकाश झा और विनीत सिंह भी अहम रोल में हैं.


फिल्म की रिलीज डेट के बारे में अभी को खुलासा सामने नहीं आया है. तापसी और भूमि दोनों की युवा पीढ़ी की पसंदीदा एक्ट्रेस हैं. दोनों ने पिछले कुछ समय में ही सिनेमा में अपनी पहचान बनाई है.

हैदराबाद : तापसी पन्नू और अमिताभ बच्चन की फिल्म बदला बॉक्सऑफिस पर कमाल का कलेक्शन कर रही है. बता दें कि तापसी पन्नू एक बार फिर से अमिताभ बच्चन के अपोजिट रोल में नजर आएंगी. इससे पहले पिंक में भी दोनों की जोड़ी ने कमाल किया था.


बदला ने तो पिंक के रिकॉर्ड को भी धाराशाई कर दिया है. इसके अलावा तापसी के पास एक और नया प्रोजेक्ट आ गया है. अनुराग कश्यप की फिल्म 'सांड की आंख' में तापसी और भूमि की जोड़ी रंग दिखाएगी. फिल्म का एक पोस्टर जारी किया गया है, जिससे फिल्म के बारे में क्ल्यू मिल रहा है.

Pic- Official Instagram Account
Pic- Official Instagram Account


तापसी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर जारी की है, जिसमें दो महिलाएं गांव की महिलाओं की वेशभूषा में कंडे थापती नजर रही हैं. दोनों की बैक फोटो दिखाई दे रही है. कयास तो यही लगाए जा रहे हैं कि फोटो में जो दो महिलाए हैं वे तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर हैं. इससे पहले भी फिल्म के बारे में घोषणा करते हुए तापसी ने एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वे भूमि और अनुराग संग बैठी नजर आई थीं.


फिल्म की बात करें तो इसका निर्माण संयुक्त रूप से निधि परमार और अनुराग कश्यप कर रहे हैं. फिल्म का निर्देशन तुषार हीरानंदानी कर रहे हैं. फिल्म में भूमि पेडनेकर और तापसी पन्नू के अलावा प्रकाश झा और विनीत सिंह भी अहम रोल में हैं.


फिल्म की रिलीज डेट के बारे में अभी को खुलासा सामने नहीं आया है. तापसी और भूमि दोनों की युवा पीढ़ी की पसंदीदा एक्ट्रेस हैं. दोनों ने पिछले कुछ समय में ही सिनेमा में अपनी पहचान बनाई है.

Keywords: Aaradhya Bachchan, Abhishek Bachchan, Mukesh Ambani, Akash-Shloka wedding, Amitabh Bachchan, Aishwarya Rai Bachchan, latest news on Aaradhya Bachchan

Aaradhya Bachchan says 'Bas Karo' to Paparazzi at Akash-Shloka wedding

Description: Amitabh Bachchan's grand daughter and Abhishek- Aishwarya's daughter left paparazzi and others in splits when she out of irritation asked photographers to stop clicking pictures while posing at Akash- Shloka wedding party.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.