मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू मालदीव में छुट्टियां मनाने के बाद काम पर वापस आकर काफी खुश हैं.
अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर एक तस्वीर शेयर की है. जिसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, "पूरी ऊर्जा के साथ वापस आ रही हूं, खास तौर से कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव के बाद. काम पर वापसी. हैश टैग लाइट कैमरा एक्शन मोड."
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
बता दें, तापसी हाल ही में अपनी बहनों और कथित प्रेमी मैथियास बोई (बैडमिंटन खिलाड़ी) के साथ मालदीव एक हफ्ते की छुट्टी पर गई थीं.
तापसी पन्नू मालदीव में अपनी बहनों के साथ खूब मस्ती करती नजर आई थीं सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने एक रैप वीडियो पर धमाकेदार डांस भी किया था. यह रैप वीडियो 'रसोड़े में कौन था' के फेम यशराज मुखाते ने बनाया है. वैसे तो यह वीडियो बिकिनी रैप सॉन्ग है लेकिन इस वीडियो में बिकिनी नहीं ब्लकि 'बिगिनी' पर बनाई गई है.
तापसी और उनकी दोनों बहनें इस सॉन्ग पर स्टाइलिश अंदाज में डांस करती हुई नजर आ रही हैं साथ ही इस वीडियो में तापसी के कथित बॉयफ्रेंड मैथियास बोई भी दिखे थे. तापसी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.
पढ़ें : कंगना के घर बजने वाली है शहनाई, हल्दी की रस्म का वीडियो वायरल
फिल्मों की बात करें तो तापसी पन्नू अगले साल तक बहुत व्यस्त रहने वाली हैं. उनके पास कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट हैं. तापसी के पास 'हसीन दिलरुबा' है, जिसमें वह विक्रांत मैसी के साथ दिखेंगी. इसके अलावा वह 'लूप लपेटा', 'शाबाश मिठू' और 'रश्मि रॉकेट' जैसी फिल्मों में भी नजर आएंगी.