मुंबई : एक्ट्रेस स्वरा भास्कर देश में हो रही घटनाओं पर न सिर्फ नज़र रखती हैं, बल्कि बेबाकी से उनपर अपनी राय भी देती हैं. हाल ही में उन्होंने एक और विषय पर अपनी राय व्यक्त करते हुए चिंता जताई है. दरअसल, पूर्व केंद्रीय मंत्री चिन्मयानंद पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली छात्रा को रंगदारी मांगने के आरोप में बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया. छात्रा पर पांच करोड़ रूपये की रंगदारी मांगने का आरोप है.
-
“6 am massages, 2.30 pm 'sex' — law student recalls 'horror sessions' with Chinmayanand” HORRIFYING! And let’s repeat this man has NOT been charged with rape yet! #Chinmayanand https://t.co/qJwwIXImUI
— Swara Bhasker (@ReallySwara) September 26, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">“6 am massages, 2.30 pm 'sex' — law student recalls 'horror sessions' with Chinmayanand” HORRIFYING! And let’s repeat this man has NOT been charged with rape yet! #Chinmayanand https://t.co/qJwwIXImUI
— Swara Bhasker (@ReallySwara) September 26, 2019“6 am massages, 2.30 pm 'sex' — law student recalls 'horror sessions' with Chinmayanand” HORRIFYING! And let’s repeat this man has NOT been charged with rape yet! #Chinmayanand https://t.co/qJwwIXImUI
— Swara Bhasker (@ReallySwara) September 26, 2019
इस खबर से स्वरा भास्कर खासा परेशान दिखाई दे रही हैं. एक पत्रकार ने इस खबर को लेकर ट्वीट किया जिस पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए ऋचा ने लिखा, 'क्या हो क्या रहा है?' इसके बाद स्वरा ने इस खबर को लेकर ट्वीट किया, 'बेटी इन्हीं से बचाओ!! शर्मनाक!!'
-
Beti inhi sey bachao!!!! SHAME!!!! #Chinmayanand https://t.co/sYywX3p199
— Swara Bhasker (@ReallySwara) September 25, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Beti inhi sey bachao!!!! SHAME!!!! #Chinmayanand https://t.co/sYywX3p199
— Swara Bhasker (@ReallySwara) September 25, 2019Beti inhi sey bachao!!!! SHAME!!!! #Chinmayanand https://t.co/sYywX3p199
— Swara Bhasker (@ReallySwara) September 25, 2019
वहीं, गिरफ्तार हुई शाहजहांपुर की छात्रा ने आरोप लगाया है कि चिन्मयानंद ने उसके साथ एक साल से अधिक समय तक दुष्कर्म किया. स्वरा भास्कर को अक्सर सामाजिक मुद्दों को लेकर खुलकर बात करने और आवाज उठाते हुए देखा गया है.
आखिर क्या है पूरा मामला!...
सूत्रों के मुताबिक, चिन्मयानंद से 5 करोड़ रूपये की रंगदारी मागंने के मामले में एसआईटी ने छात्रा की भूमिका प्रमुख बताई है. बुधवार को प्रेस कॉन्प्रेंस में एस आईटी में शामिल एसपी भारती सिंह ने बताया कि एसआईटी ने जो जांच की, उसमें संजय सिंह, विक्रम सिंह और सचि सेंगर केवल मोहरे थे.
इन तीनों युवकों ने एसआईटी को बयान दिए हैं, उसके आधार पर रंगदारी मांगने की पूरी योजना में छात्रा की भूमिका ही सबसे महत्तवपूर्ण थी. भारती सिंह ने बताया कि सबूत के तौर पर जो वीडियो एसआईटी को दिया गया, उसमें भी संजय सिंह यही कहता है कि उसने मिस ए के कहने पर ही मैसेज भेजा था. इस बात पर सचिन सेंगर दोनों को फटकारता हुआ भी वीडियो में कैप्चर हुआ था. फोरेंसिक जांच में यह वीडियो सही पाया गया.