ETV Bharat / sitara

बबीता फोगाट ने तबलीगी जमात को माना कोरोना का जिम्मेदार, स्वरा ने दिया जवाब

कोरोना वायरस को फैलाने के लिए रेसलर बबीता फोगाट ने तबलीगी जमात को साफ तौर पर जिम्मेदार ठहराया और इसके लिए उन्हें ट्रोल भी होना पड़ा. इस मामले में अभिनेत्री स्वरा भास्कर का भी जवाब आया, उन्होंने कोरोना मरीजों संबंधी डाटा साझा करके बबीता से सवाल पूछ लिया.

author img

By

Published : Apr 18, 2020, 2:20 PM IST

ETVbharat
बबीता फोगाट ने तबलीगी जमात को माना कोरोना का जिम्मेदार, स्वरा ने दिया जवाब

मुंबईः पहलवान और ओरिजिनल दंगल गर्ल बबीता फोगाट ने देश भर में कोरोना वायरस के फैलने की वजह तबलीगी जमात को माना, जिस पर जवाब देते हुए अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने कोरोना संबंधी डाटा साझा किए.

बबीता फोगाट ने ट्विटर हैंडल पर अपनी राय पेश करते हुए ट्वीट किया था और उसमें साफ तौर पर कोरोना वायरस के फैलने के लिए तबलीगी जमात को जिम्मेदार ठहराया था.

उन्होंने अपने एक ट्वीट में लिखा था, 'कोरोना वायरस भारत की दूसरे नंबर की सबसे बड़ी समस्या है. जाहिल जमाती अभी भी पहले नंबर पर बना हुआ है.'

  • कोरोना वायरस भारत की दूसरे नंबर की सबसे बड़ी समस्या है।

    जाहिल जमाती अभी भी पहले नंबर पर बना हुआ है।#jahiljamati

    — Babita Phogat (@BabitaPhogat) April 15, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हालांकि इन ट्वीट्स के बाद बबीता को सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया गया, लेकिन वह भी खामोश नहीं रहीं, उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह कह रही हैं कि वह 'जायरा वसीम नहीं हैं जो चुपचाप घर में बैठ जाएंगी.'

  • यदि आप बबीता फोगाट को सपोर्ट करते हैं तो उन तक यह बात जरूर पहुंचा दीजिए और उनको बोलिए ध्यान से कान खोल कर सुन लें। pic.twitter.com/gqec3lQwPE

    — Babita Phogat (@BabitaPhogat) April 17, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने इस पूरे मामले पर रिएक्शन देते हुए कुछ डासा साझा किए. उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'बबीता जी यह आंकड़ें भी देखें! क्या इन लाखों भक्तगण के कोरोना टेस्ट हुए हैं? कृपया इसपर भी टिप्पणी दें! और तबलिगी जमात के प्रोग्राम को दिल्ली पुलिस ने प्रमीशन क्यूं दी. यह सवाल भी उठाएं! बाकी आपके फैन तो हम हैं ही.'

  • बबीता जी @BabitaPhogat यह statistics भी देखें! क्या इन लाखों भक्तगण के corona test हुए हैं? कृपया इसपर भी टिप्पणी दें! और तबलिग़ी जमात के प्रोग्राम को दिल्ली पुलिस ने permission क्यूँ दी.. यह सवाल भी उठाएँ! बाक़ी आपके फ़ैन तो हम हैं ही! 🙏🏽🙏🏽😊😊 https://t.co/ngqi1yYWEv

    — Swara Bhasker (@ReallySwara) April 17, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

स्वरा के ट्वीट पर जवाब देते हुए बबीता ने विनम्रता से लिखा, 'मेरी फैन - मेरी बहन @ReallySwara बहन....135 करोड़ के हमारे राष्ट्र में महामारी से बचाव के रेस्क्यू प्रयास और टेस्ट सरकार की तरफ से जारी हैं. दिल्ली से तो लाखों मजदूर भी बिहार और उ.प्र. के लिए निकले .... पर कोरोना संक्रमण को फैलाने में सबसे आगे जाहिल जमाती ही क्यों ???'

  • मेरी फैन - मेरी बहन 🙏🙏@ReallySwara
    बहन....135 करोड़ के हमारे राष्ट्र में महामारी से बचाव के रेस्क्यू प्रयास और टेस्ट सरकार की तरफ से जारी हैं।
    दिल्ली से तो लाखों मजदूर भी बिहार और उ.प्र. के लिए निकले ....पर कोरोना संक्रमण को फैलाने में सबसे आगे जाहिल जमाती ही क्यों ??? https://t.co/aFxBW64f3u

    — Babita Phogat (@BabitaPhogat) April 18, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें- करीम मोरानी का कोरोना टेस्ट आया नेगेटिव, अस्पताल से हुए डिस्चार्ज

अब दोनों सेलिब्रिटीज के बीच यह ट्विटर की जंग कितनी लंबी चलेगी यह तो मालूम नहीं, लेकिन कोरोना वायरस का खतरा दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है. इसीलिए शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, सलमान खान, करण जौहर, कार्तिक आर्यन और वरुण धवन समेत पूरा बॉलीवुड लोगों को सख्ती से सोशल डिस्टैंसिंग, सेल्फ-क्वारंटाइन और सेल्फ-आइसोलेशन का पालन करने की सलाह दे रहे हैं.

मुंबईः पहलवान और ओरिजिनल दंगल गर्ल बबीता फोगाट ने देश भर में कोरोना वायरस के फैलने की वजह तबलीगी जमात को माना, जिस पर जवाब देते हुए अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने कोरोना संबंधी डाटा साझा किए.

बबीता फोगाट ने ट्विटर हैंडल पर अपनी राय पेश करते हुए ट्वीट किया था और उसमें साफ तौर पर कोरोना वायरस के फैलने के लिए तबलीगी जमात को जिम्मेदार ठहराया था.

उन्होंने अपने एक ट्वीट में लिखा था, 'कोरोना वायरस भारत की दूसरे नंबर की सबसे बड़ी समस्या है. जाहिल जमाती अभी भी पहले नंबर पर बना हुआ है.'

  • कोरोना वायरस भारत की दूसरे नंबर की सबसे बड़ी समस्या है।

    जाहिल जमाती अभी भी पहले नंबर पर बना हुआ है।#jahiljamati

    — Babita Phogat (@BabitaPhogat) April 15, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हालांकि इन ट्वीट्स के बाद बबीता को सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया गया, लेकिन वह भी खामोश नहीं रहीं, उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह कह रही हैं कि वह 'जायरा वसीम नहीं हैं जो चुपचाप घर में बैठ जाएंगी.'

  • यदि आप बबीता फोगाट को सपोर्ट करते हैं तो उन तक यह बात जरूर पहुंचा दीजिए और उनको बोलिए ध्यान से कान खोल कर सुन लें। pic.twitter.com/gqec3lQwPE

    — Babita Phogat (@BabitaPhogat) April 17, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने इस पूरे मामले पर रिएक्शन देते हुए कुछ डासा साझा किए. उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'बबीता जी यह आंकड़ें भी देखें! क्या इन लाखों भक्तगण के कोरोना टेस्ट हुए हैं? कृपया इसपर भी टिप्पणी दें! और तबलिगी जमात के प्रोग्राम को दिल्ली पुलिस ने प्रमीशन क्यूं दी. यह सवाल भी उठाएं! बाकी आपके फैन तो हम हैं ही.'

  • बबीता जी @BabitaPhogat यह statistics भी देखें! क्या इन लाखों भक्तगण के corona test हुए हैं? कृपया इसपर भी टिप्पणी दें! और तबलिग़ी जमात के प्रोग्राम को दिल्ली पुलिस ने permission क्यूँ दी.. यह सवाल भी उठाएँ! बाक़ी आपके फ़ैन तो हम हैं ही! 🙏🏽🙏🏽😊😊 https://t.co/ngqi1yYWEv

    — Swara Bhasker (@ReallySwara) April 17, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

स्वरा के ट्वीट पर जवाब देते हुए बबीता ने विनम्रता से लिखा, 'मेरी फैन - मेरी बहन @ReallySwara बहन....135 करोड़ के हमारे राष्ट्र में महामारी से बचाव के रेस्क्यू प्रयास और टेस्ट सरकार की तरफ से जारी हैं. दिल्ली से तो लाखों मजदूर भी बिहार और उ.प्र. के लिए निकले .... पर कोरोना संक्रमण को फैलाने में सबसे आगे जाहिल जमाती ही क्यों ???'

  • मेरी फैन - मेरी बहन 🙏🙏@ReallySwara
    बहन....135 करोड़ के हमारे राष्ट्र में महामारी से बचाव के रेस्क्यू प्रयास और टेस्ट सरकार की तरफ से जारी हैं।
    दिल्ली से तो लाखों मजदूर भी बिहार और उ.प्र. के लिए निकले ....पर कोरोना संक्रमण को फैलाने में सबसे आगे जाहिल जमाती ही क्यों ??? https://t.co/aFxBW64f3u

    — Babita Phogat (@BabitaPhogat) April 18, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें- करीम मोरानी का कोरोना टेस्ट आया नेगेटिव, अस्पताल से हुए डिस्चार्ज

अब दोनों सेलिब्रिटीज के बीच यह ट्विटर की जंग कितनी लंबी चलेगी यह तो मालूम नहीं, लेकिन कोरोना वायरस का खतरा दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है. इसीलिए शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, सलमान खान, करण जौहर, कार्तिक आर्यन और वरुण धवन समेत पूरा बॉलीवुड लोगों को सख्ती से सोशल डिस्टैंसिंग, सेल्फ-क्वारंटाइन और सेल्फ-आइसोलेशन का पालन करने की सलाह दे रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.