मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल अपनी शादी को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों से तो साफ है कि दोनों रिलेशनशिप में हैं. लेकिन दोनों ने ही शादी को लेकर कभी खुलकर बयान नहीं दिए हैं. जब एक फैन ने यह सवाल खुलकर सुष्मिता पूछ लिया तो एक्ट्रेस इस सवाल को अपने बॉयफ्रेंड रोहमन की तरफ उछालती नजर आईं.
दरअसल, सुष्मिता, रोहमन, एलिशा और रिने इंस्टाग्राम पर एक साथ लाइव थे. फैन्स उनसे सवाल पूछ रहे थे और एक्ट्रेस जवाब देती चली जा रही थीं. सवाल-जवाब के इस दौर में एक ऐसा भी सवाल आया जिसने सभी का ध्यान खींचा. एक फैन ने सीधे तौर पर सुष्मिता से पूछ लिया कि वह रोहमन के साथ शादी के बंधन में कब बंधने जा रही हैं? सुष्मिता पहले तो बहुत जोर से हंसी और इसके बाद जब पूर्व मिस यूनिवर्स को कुछ समझ नहीं आया तो उन्होंने सवाल रोहमन की तरफ उछाल दिया.
सुष्मिता ने सवाल पढ़ा और फिर रोहमन की तरफ देखते हुए कहा, "ये सवाल तुम्हारे लिए है." अब बारी रोहमन की थी क्योंकि उन्हें जवाब देना था. रोहमन ने सुष्मिता की तरफ देखकर कहा कि जब भी यह हां कह दें मैं शादी के लिए तैयार हूं.
जाहिर है रोहमन के इस जवाब ने फैन्स का दिल जीत लिया होगा. लॉकडाउन के दौरान सुष्मिता द्वारा किए गए इस लाइव की शुरुआत भी बड़ी मजेदार हुई क्योंकि सुष्मिता ने एक दिलचस्प किस्से से इस बात की शुरूआत की थी.
पढ़ें- संजय ने अपने ड्रग्स के लत को लेकर किया बड़ा खुलासा, कहा-मरने जैसी हालत हो गई थी
उन्होंने बताया कि पिछले दिनों वह एक आर्टिकल पढ़ रही थीं जिसमें रोहमन का नाम रोहमन शॉल नहीं बल्कि रोहमन 'स्कार्फ' था. सुष्मिता ने कहा कि हालांकि शॉल इतना बुरा नहीं था लेकिन अब से स्कार्फ. इस पर रोहमन बड़ी मासूमियत से कहते नजर आए कि मेरे सरनेम का मजाक मत बनाओ.