ETV Bharat / sitara

सुशांत की बड़ी बहन नीतू के नाम पर बना फेक ट्विटर प्रोफाइल, बहन श्वेता ने किया आगाह

सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले की जांच काफी तेजी से चल रही है. इस मामले में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं. इसी बीच एक यूजर ने एक्टर की बहन नीतू सिंह के नाम पर एक फर्जी ट्विटर अकाउंट बनाया है. जिसके बारे में सुशांत की दूसरी बहन श्वेता ने जानकारी देते हुए इस फेक प्रोफाइल पर रिपोर्ट करने का आग्रह किया.

Sushant's sister Shweta warns netizen about fake Twitter handle of eldest sibling
सुशांत की बड़ी बहन नीतू के नाम पर बना फेक ट्विटर प्रोफाइल, बहन श्वेता ने किया आगाह
author img

By

Published : Aug 4, 2020, 6:03 PM IST

मुंबई : दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की बड़ी बहन नीतू सिंह के नाम पर एक फर्जी ट्विटर अकाउंट बना है. इसे लेकर सुशांत की दूसरी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अलर्ट किया.

मंगलवार के दिन श्वेता ने अपनी बड़ी बहन नीतू के नाम से बनाए गए फर्जी ट्विटर प्रोफाइल के बारे में बताया और यह भी कहा कि नीतू ट्विटर पर हैं ही नहीं.

श्वेता सिंह ने फेक प्रोफाइल के स्क्रीनशॉट के साथ ट्वीट करते हुए लिखा, "कृपया इस प्रोफाइल की रिपोर्ट करें, मेरी बहन नीतू सिंह ट्विटर पर नहीं हैं. पहले मेरा नाम इस्तेमाल हो रहा था और अब उसने अपना नाम बदलकर नीतू रख लिया है. उसका ट्विटर हैंडल एट द रेट सिस्टर सुशांत है. चूंकि उसने मुझे ब्लॉक कर दिया है, इसलिए मैं उसे टैग नहीं कर सकती हूं. मैं सभी से अनुरोध करती हूं कि वह इस फेक प्रोफाइल की रिपोर्ट करें."

  • Please, report this profile, my sister Neetu Singh is not on Twitter, first she was using my name and now she has changed the name to Neetu, her twitter handle Is @sistersusant, I can’t tag her because she has blocked me. I request everyone to report this fake profile.

    — shweta singh kirti (@shwetasinghkirt) August 4, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

श्वेता ने अपने नाम का इस्तेमाल करते हुए बनाए गए एक और फर्जी ट्विटर प्रोफाइल के बारे में भी अलर्ट किया है.

एक अलग ट्वीट में उन्होंने दूसरे प्रोफाइल का एक स्क्रीनशॉट साझा किया और लिखा, "श्वेता कीर्ति सिंह एक नकली प्रोफाइल है, कृपया जागरूक रहें."

सोमवार को नीतू उर्फ रानी दी ने रक्षाबंधन पर अपने दिवंगत भाई सुशांत को याद करते हुए एक पत्र लिखा था. अपने ऑफिशियल फेसबुक अकाउंट पर पत्र का स्क्रीनशॉट साझा करते हुए श्वेता ने लिखा, "मेरी रानी दी, मम्मा के बाद हमेशा हमनें आपको उनकी जगह पर रखा हैं, हम आपको बहुत प्यार करते हैं रक्षाबंधन की शुभकामनाएं मेरी रानी दी .. भाई हमेशा हमारे साथ है और हम अपने आस-पास उसकी धड़कन की मौजूदगी को नकार नहीं सकते, क्योंकि हम सब पर उसका प्यार बरस रहा है."

गौरतलब है कि, सुशांत सिंह राजपूत का निधन 14 जून को हो गया था. उनकी कथित आत्महत्या की जांच मुंबई पुलिस द्वारा की जा रही है. इसके अलावा बिहार से भी पुलिस की एक टीम मुंबई इस केस की जांच के लिए गई हुई है.

पढ़ें : सुशांत मामला : ईडी ने मुंबई में रिया के सीए से की पूछताछ

सुशांत मामले मे बिहार पुलिस और मुंबाई पुलिस दोनों अपने-अपने तरीके से जांच कर रही हैं.

मुंबई : दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की बड़ी बहन नीतू सिंह के नाम पर एक फर्जी ट्विटर अकाउंट बना है. इसे लेकर सुशांत की दूसरी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अलर्ट किया.

मंगलवार के दिन श्वेता ने अपनी बड़ी बहन नीतू के नाम से बनाए गए फर्जी ट्विटर प्रोफाइल के बारे में बताया और यह भी कहा कि नीतू ट्विटर पर हैं ही नहीं.

श्वेता सिंह ने फेक प्रोफाइल के स्क्रीनशॉट के साथ ट्वीट करते हुए लिखा, "कृपया इस प्रोफाइल की रिपोर्ट करें, मेरी बहन नीतू सिंह ट्विटर पर नहीं हैं. पहले मेरा नाम इस्तेमाल हो रहा था और अब उसने अपना नाम बदलकर नीतू रख लिया है. उसका ट्विटर हैंडल एट द रेट सिस्टर सुशांत है. चूंकि उसने मुझे ब्लॉक कर दिया है, इसलिए मैं उसे टैग नहीं कर सकती हूं. मैं सभी से अनुरोध करती हूं कि वह इस फेक प्रोफाइल की रिपोर्ट करें."

  • Please, report this profile, my sister Neetu Singh is not on Twitter, first she was using my name and now she has changed the name to Neetu, her twitter handle Is @sistersusant, I can’t tag her because she has blocked me. I request everyone to report this fake profile.

    — shweta singh kirti (@shwetasinghkirt) August 4, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

श्वेता ने अपने नाम का इस्तेमाल करते हुए बनाए गए एक और फर्जी ट्विटर प्रोफाइल के बारे में भी अलर्ट किया है.

एक अलग ट्वीट में उन्होंने दूसरे प्रोफाइल का एक स्क्रीनशॉट साझा किया और लिखा, "श्वेता कीर्ति सिंह एक नकली प्रोफाइल है, कृपया जागरूक रहें."

सोमवार को नीतू उर्फ रानी दी ने रक्षाबंधन पर अपने दिवंगत भाई सुशांत को याद करते हुए एक पत्र लिखा था. अपने ऑफिशियल फेसबुक अकाउंट पर पत्र का स्क्रीनशॉट साझा करते हुए श्वेता ने लिखा, "मेरी रानी दी, मम्मा के बाद हमेशा हमनें आपको उनकी जगह पर रखा हैं, हम आपको बहुत प्यार करते हैं रक्षाबंधन की शुभकामनाएं मेरी रानी दी .. भाई हमेशा हमारे साथ है और हम अपने आस-पास उसकी धड़कन की मौजूदगी को नकार नहीं सकते, क्योंकि हम सब पर उसका प्यार बरस रहा है."

गौरतलब है कि, सुशांत सिंह राजपूत का निधन 14 जून को हो गया था. उनकी कथित आत्महत्या की जांच मुंबई पुलिस द्वारा की जा रही है. इसके अलावा बिहार से भी पुलिस की एक टीम मुंबई इस केस की जांच के लिए गई हुई है.

पढ़ें : सुशांत मामला : ईडी ने मुंबई में रिया के सीए से की पूछताछ

सुशांत मामले मे बिहार पुलिस और मुंबाई पुलिस दोनों अपने-अपने तरीके से जांच कर रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.