मुंबई : सुशांत सिंह राजपूत केस में उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती इन दिनों विवादों में चल रही हैं. हाल ही में अभिनेत्री ने कुछ चैट्स के स्क्रीनशॉट्स शेयर किए थे.
जिसमें सुशांत ने अपनी बहन प्रियंका के बारे में चिंता व्यक्त करते हुए उन्हें मैनिपुलेटिव और गलत बताया था. इसके अलावा चैट्स में सुशांत ने रिया के परिवार की भी काफी तारीफ की थी.
जिसके बाद अब इस मामले में सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है और इस वीडियो के सहारे उन्होंने यह संदेश दिया है कि सुशांत अपनी बहन प्रियंका के काफी करीब थे.
श्वेता ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें सुशांत इंटरव्यू दे रहे हैं. सुशांत से जब पूछा गया कि वह किसके सबसे ज्यादा करीब हैं तो उन्होंने अपनी बहन प्रियंका का नाम लिया. सुशांत कहते हैं कि वही हैं जो उन्हें आसानी से समझ लेती हैं और दोनों के इंटरेस्ट भी काफी मिलते-जुलते हैं. इसके अलावा एक और क्लिप में पूछा गया कि सुशांत का किसके साथ पवित्र रिश्ता है? इस पर भी सुशांत अपनी बहन प्रियंका का नाम लेते हैं.
इस वीडियो के साथ कैप्शन में श्वेता ने लिखा, 'सुशांत ने ये बात मानी है कि वह अपनी बहन प्रियंका (सोनू दी) के सबसे करीब था क्योंकि वह हमेशा उसे समझती थी.'
बता दें, सुशांत के निधन के बाद उनकी बहन अपने भाई को इंसाफ दिलाने के लिए लगातार प्रयास कर रही हैं.
पढ़ें : आयुष्मान पर भड़कीं कंगना रनौत, कहा-'चापलूस आउटसाइडर्स'
वहीं हाल ही में रक्षा बंधन के त्योहार पर प्रियंका ने भी अपने दिवंगत भाई सुशांत के साथ एक तस्वीर शेयर की थी. इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने एक इमोशनल नोट भी लिखा था.