मुंबई : अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार के दिन बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जिसकी वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है.
सूत्रों के अनुसार उनके घर से कुछ दवाइयां मिली हैं, जिससे लगता है कि वह पिछले कुछ महीनों से डिप्रेशन का इलाज करवा रहे थे.
सुशांत के निधन की खबर से उनका पूरा परिवार सदमे में हैं. उनके पिता के लिए यह यकीन कर पाना मुश्किल हो रहा है. आज सुशांत का अंतिम संस्कार किया जाएगा. सुशांत के पिता सहित परिवार के अन्य सदस्य पटना से मुंबई पहुंच गए हैं.
बता दें, सुशांत का परिवार पटना में रहता है और खबरों के अनुसार वह रविवार की रात को ही पटना से रवाना हो गए.
अनुमान लगाया जा रहा है कि आज दोपहर तक सुशांत का अंतिम संस्कार हो सकता है.
कोरोना वायरस की वजह से अंतिम संस्कार में ज्यादा लोगों के शामिल होने की अनुमति नहीं होगी. इसमें उनके पिता के अलावा कुछ करीबी लोग ही शामिल होंगे.
सुशांत सिंह राजपूत फिल्म इंडस्ट्री के भी चहेते बन गए थे. उनके निधन से बॉलीवुड स्टार्स भी काफी दुखी हैं. शाहरुख खान, सोनू सूद, एकता कपूर और ऋचा चड्ढा समेत तमाम सितारे एक्टर के निधन पर शोक व्यक्त कर रहे हैं.