ETV Bharat / sitara

सुशांत के निधन पर उनकी एक्स मैनेजर रोहिनी अय्यर ने लिखा इमोशनल नोट, बताई कुछ खास बातें - rohini iyer social media post

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही सोशल मीडिया पर लगातार उनके फैंस और बॉलीवुड स्टार्स का आक्रोश नजर आ रहा है. इस तरह के रिएक्शन को देख उनकी बेस्टफ्रेंड रोहिनी अय्यर ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. सुशांत की मौत के तीसरे दिन उनकी मैनेजर रह चुकीं उनकी बेस्टफ्रेंड रोहिनी अय्यर ने एक थ्रोबैक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर कर अपने विचार सामने रखे हैं.

sushant singh rajput ex manager rohini iyer reaction on his death
सुशांत के निधन पर उनकी एक्स मैनेजर रोहिनी अय्यर ने लिखा इमोशनल नोट, बताई कुछ खास बातें
author img

By

Published : Jun 17, 2020, 5:57 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की असामयिक निधन ने सोशल मीडिया पर एक बहस छेड़ दी है.

ऐसे में उनकी करीबी दोस्त और एक्स मैनेजर रोहिणी अय्यर ने बुधवार के दिन अपने सोशल मीडिया हैंडल पर उनके साथ थ्रोबैक तस्वीर शेयर करते हुए एक भावनात्मक नोट लिखा है.

जिसमें उन्होंने लोगों से दिवंगत अभिनेता पर राय देने के बजाय उनके जीवन और प्रतिभा का जश्न मनाने का आग्रह किया.

तस्वीर शेयर करते हुए रोहिणी ने कैप्शन में लिखा, "ये बातें कही जानी जरूरी हैं. मेरा बेस्ट फ्रेंड अब नहीं रहा, मुझे अब भी इस सच को स्वीकार करने में मुश्किल हो रही है और जब भी मैं उससे जुड़ी खबरें जानने के लिए अपना सोशल मीडिया चेक करती हूं तो मुझे सिर्फ ऑनलाइन लोगों के कारण फिक्शन पढ़ने को मिलता है. मुझे गप्पे मारने वाले लोग मिलते हैं. लोग जो अपने एजेंडा को आगे बढ़ा रहे हैं, खुद को या अपनी नीतियों को प्रमोट कर रहे हैं. हर वह इंसान जो दो सेकंड का फेम पाना चाहता है वह उसकी जिंदगी पर कुछ न कुछ कह रहा है."

उन्होंने लिखा, "पहली बात तो ये है कि उसे किसी के ओपिनियन या फेम से रत्ती भर फर्क नहीं पड़ता था. उसे इन लोगों से जरा सा भी फर्क नहीं पड़ता था जो आज ये प्रचार करते फिर रहे हैं कि वो उसके साथ टच में नहीं रह सके. रिकॉर्ड के लिए मैं ये भी बता दूं कि उसे टच में रहने की परवाह नहीं रहती थी. उसे दिखावटी दोस्तों, फोन कॉल्स और छोटी-छोटी बातों से नफरत थी."

रोहिणी ने लिखा कि तुमनें उसे अस्वीकार नहीं किया बल्कि उसने हमेशा तुम्हारी पार्टियों को नकारा था. उसे किसी तरह के कैंप का हिस्सा बनने की जरूरत नहीं थी, उसने अपना खुद का किंगडम बना लिया था. वो एक असली फाइटर था. उसने कड़ी धूप में रहकर भी अपने लिए आशियां बना लिया था. वो एक आउटसाइडर था और उसने एक इनसाइडर होने की कभी परवाह नहीं की थी. ऐसा इसलिए क्योंकि उसकी फिल्मों के बाहर भी एक दुनिया थी.

उन्होंने लिखा, "उसने कामयाबी को हमेशा जूते की नोंक पर रखा. वो कभी नाकाम नहीं हुआ. उसके साथ काम करने वाले तमाम कलाकारों से ज्यादा हिट फिल्में उसने दी थीं. उसने तो कभी 100 करोड़ क्लब की परवाह भी नहीं की थी. वो न तो किसी क्लब का हिस्सा बनना चाहता था और न उसे इस चूहा दौड़ में कोई दिलचस्पी थी. वो एक अवॉर्ड फंक्शन से सिर्फ इसलिए बाहर चला आया था क्योंकि वो वहां बोर हो रहा था. वह भी उससे ठीक पहले जब उसके लिए बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड की घोषणा की गई थी."

"उसका अटेंशन लेने के लिए आपको एक दो कौड़ी की ट्रॉफी से बहुत ज्यादा कुछ होने की जरूरत थी. वो कुदरत का करिश्मा था. उसकी कामियाबियों को गिनना मुश्किल है. वो तो बस अपने आप में एक क्वांटम फिजिक्स था. वह एक पागल जीनियस था. वो पोइट्री लिखता था, गिटार बजाता था और वो अपने दोनों हाथों से लिख सकता था."

रोहिणी ने पढ़ाई लिखाई की तरफ सुशांत के आकर्षण के बारे में बताते हुए लिखा, "उसे इस ग्रह को बचाने की परवाह थी, दुनिया को बचाने की, मंगल पर जाने की, चैरिटी करने की, साइंस प्रोजेक्ट्स की और इनोवेशन्स की... उनकी जिनकी कोई तुलना नहीं हो सकती है. इसलिए प्लीज समझदार बनने और उसके टैलेंट को कमतर बताने की कोशिश मत करो, और न ही अपने एजेंडा को आगे बढ़ाने की."

सुशांत के मौत के बाद से ही सोशल मीडिया पर हर कोई उनके डिप्रेशन के कारण पर कयास लगा रहा है. लोगों का मानना है कि उन्हें फिल्में ना मिलने और 6 फिल्मों से निकाले जाने का दुख था. हालांकि इस पर कुछ भी कहना मुश्किल है. एक्टर ने 14 जून को मुंबई में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी थी. उनका अंतिम संस्कार विले पार्ले में 15 जून को किया गया.

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की असामयिक निधन ने सोशल मीडिया पर एक बहस छेड़ दी है.

ऐसे में उनकी करीबी दोस्त और एक्स मैनेजर रोहिणी अय्यर ने बुधवार के दिन अपने सोशल मीडिया हैंडल पर उनके साथ थ्रोबैक तस्वीर शेयर करते हुए एक भावनात्मक नोट लिखा है.

जिसमें उन्होंने लोगों से दिवंगत अभिनेता पर राय देने के बजाय उनके जीवन और प्रतिभा का जश्न मनाने का आग्रह किया.

तस्वीर शेयर करते हुए रोहिणी ने कैप्शन में लिखा, "ये बातें कही जानी जरूरी हैं. मेरा बेस्ट फ्रेंड अब नहीं रहा, मुझे अब भी इस सच को स्वीकार करने में मुश्किल हो रही है और जब भी मैं उससे जुड़ी खबरें जानने के लिए अपना सोशल मीडिया चेक करती हूं तो मुझे सिर्फ ऑनलाइन लोगों के कारण फिक्शन पढ़ने को मिलता है. मुझे गप्पे मारने वाले लोग मिलते हैं. लोग जो अपने एजेंडा को आगे बढ़ा रहे हैं, खुद को या अपनी नीतियों को प्रमोट कर रहे हैं. हर वह इंसान जो दो सेकंड का फेम पाना चाहता है वह उसकी जिंदगी पर कुछ न कुछ कह रहा है."

उन्होंने लिखा, "पहली बात तो ये है कि उसे किसी के ओपिनियन या फेम से रत्ती भर फर्क नहीं पड़ता था. उसे इन लोगों से जरा सा भी फर्क नहीं पड़ता था जो आज ये प्रचार करते फिर रहे हैं कि वो उसके साथ टच में नहीं रह सके. रिकॉर्ड के लिए मैं ये भी बता दूं कि उसे टच में रहने की परवाह नहीं रहती थी. उसे दिखावटी दोस्तों, फोन कॉल्स और छोटी-छोटी बातों से नफरत थी."

रोहिणी ने लिखा कि तुमनें उसे अस्वीकार नहीं किया बल्कि उसने हमेशा तुम्हारी पार्टियों को नकारा था. उसे किसी तरह के कैंप का हिस्सा बनने की जरूरत नहीं थी, उसने अपना खुद का किंगडम बना लिया था. वो एक असली फाइटर था. उसने कड़ी धूप में रहकर भी अपने लिए आशियां बना लिया था. वो एक आउटसाइडर था और उसने एक इनसाइडर होने की कभी परवाह नहीं की थी. ऐसा इसलिए क्योंकि उसकी फिल्मों के बाहर भी एक दुनिया थी.

उन्होंने लिखा, "उसने कामयाबी को हमेशा जूते की नोंक पर रखा. वो कभी नाकाम नहीं हुआ. उसके साथ काम करने वाले तमाम कलाकारों से ज्यादा हिट फिल्में उसने दी थीं. उसने तो कभी 100 करोड़ क्लब की परवाह भी नहीं की थी. वो न तो किसी क्लब का हिस्सा बनना चाहता था और न उसे इस चूहा दौड़ में कोई दिलचस्पी थी. वो एक अवॉर्ड फंक्शन से सिर्फ इसलिए बाहर चला आया था क्योंकि वो वहां बोर हो रहा था. वह भी उससे ठीक पहले जब उसके लिए बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड की घोषणा की गई थी."

"उसका अटेंशन लेने के लिए आपको एक दो कौड़ी की ट्रॉफी से बहुत ज्यादा कुछ होने की जरूरत थी. वो कुदरत का करिश्मा था. उसकी कामियाबियों को गिनना मुश्किल है. वो तो बस अपने आप में एक क्वांटम फिजिक्स था. वह एक पागल जीनियस था. वो पोइट्री लिखता था, गिटार बजाता था और वो अपने दोनों हाथों से लिख सकता था."

रोहिणी ने पढ़ाई लिखाई की तरफ सुशांत के आकर्षण के बारे में बताते हुए लिखा, "उसे इस ग्रह को बचाने की परवाह थी, दुनिया को बचाने की, मंगल पर जाने की, चैरिटी करने की, साइंस प्रोजेक्ट्स की और इनोवेशन्स की... उनकी जिनकी कोई तुलना नहीं हो सकती है. इसलिए प्लीज समझदार बनने और उसके टैलेंट को कमतर बताने की कोशिश मत करो, और न ही अपने एजेंडा को आगे बढ़ाने की."

सुशांत के मौत के बाद से ही सोशल मीडिया पर हर कोई उनके डिप्रेशन के कारण पर कयास लगा रहा है. लोगों का मानना है कि उन्हें फिल्में ना मिलने और 6 फिल्मों से निकाले जाने का दुख था. हालांकि इस पर कुछ भी कहना मुश्किल है. एक्टर ने 14 जून को मुंबई में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी थी. उनका अंतिम संस्कार विले पार्ले में 15 जून को किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.