मुंबई : बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन का मामला दिन-प्रतिदिन उलझता ही जा रहा है. हर दिन एक नया खुलासा होता है और केस ज्यादा उलझ जाता है.
मालूम हो, सुशांत ने 14 जून की सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. ठीक इससे एक हफ्ता पहले उनकी एक्स-मैनेजर दिशा सालियन ने मुंबई में एक बिल्डिंग से कूदकर जान दे दी थी.
कहा जा रहा है कि दिशा की मौत के बाद सुशांत काफी परेशान थे. एक्टर के दोस्तों का कहना है कि दिशा की मौत के बारे में सुशांत कई चीजें जानते थे, जिसे लेकर वह प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करने वाले थे.
![sushant singh rajput and disha salian personal chat details viral](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mh-mum-02-18-sushant-sing-7201159_18082020114550_1808f_1597731350_1028.jpg)
![sushant singh rajput and disha salian personal chat details viral](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mh-mum-02-18-sushant-sing-7201159_18082020114550_1808f_1597731350_1038.jpg)
![sushant singh rajput and disha salian personal chat details viral](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mh-mum-02-18-sushant-sing-7201159_18082020114550_1808f_1597731350_948.jpg)
![sushant singh rajput and disha salian personal chat details viral](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mh-mum-02-18-sushant-sing-7201159_18082020114550_1808f_1597731350_959.jpg)
दोनों की मौत के बाद सोशल मीडिया पर भी तमाम तरह की बातें सामने आ रही थीं. एक रिपोर्ट के अनुसार एक्टर और दिशा सालियन दोनों ही अप्रैल के महीने से टच में थे और काम के सिलसिले में उनकी बातचीत होती थी.
सामने आए इस चैट से पता चलता है कि दिशा, सुशांत का पीआर मैनेज कर रही थीं. दोनों, एक-दूसरे के टच में थे और नए प्रोजेक्ट पर बात कर रहे थे. इसके अलावा सुशांत को कई टीवी कमर्शियल्स के ऑफर आ रहे थे.
पढ़ें : ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में सुशांत के पिता का बयान किया दर्ज
इससे पहले आई रिपोर्ट्स में बताया गया था कि दिशा और सुशांत एक बार ही मिले थे, वह भी तक जब श्रुति नहीं थीं. लेकिन इन चैट्स ने एक अलग साइड दिखाया है.