ETV Bharat / sitara

सुशांत मामला : ईडी ने मुंबई में रिया के सीए से की पूछताछ

सुशांत सुसाइड केस में मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के सिलसिले में आज प्रवर्तन निदेशालय द्वारा रिया चक्रवर्ती के सीए रितेश शाह से मुंबई में पूछताछ हुई. बीते दिन ईडी ने सुशांत के सीए संदीप श्रीधर से भी वित्तीय लेनदेन के बारे में पूछताछ की थी.

sushant singh case, ed questioning rhea ca in mumbai
सुशांत मामला : ईडी ने मुंबई में रिया के सीए से की पूछताछ
author img

By

Published : Aug 4, 2020, 4:26 PM IST

Updated : Aug 4, 2020, 4:34 PM IST

मुंबई : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारी दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के सिलसिले में बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) रितेश शाह से पूछताछ कर रहे हैं.

अधिकारियों ने कहा कि उनसे रिया और उनके (रिया के) भाई के स्वामित्व वाली कंपनियों के बारे में पूछताछ की जा रही है.

अधिकारियों ने कहा कि रितेश शाह मंगलवार के दिन 11.30 बजे ईडी के अधिकारियों के समक्ष एजेंसी के कार्यालय में पेश हुए.

ईडी ने सोमवार को मुंबई में सुशांत के चार्टर्ड अकाउंटेंट संदीप श्रीधर से वित्तीय लेनदेन के बारे में पूछताछ की थी.

यह कार्रवाई ईडी द्वारा शुक्रवार को रिया और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ दर्ज एक मामले के मद्देनजर की गई है.

ईडी कुल 15 करोड़ रुपये के लेनदेन के मामले की जांच कर रही है, जो कथित तौर पर सुशांत सिंह की 'आत्महत्या' से संबंधित है.

सुशांत के पिता के. के. सिंह ने हाल ही में रिया के खिलाफ बिहार पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी.

ईडी ने बिहार पुलिस द्वारा दर्ज एक प्राथमिकी के आधार पर मामले में रिया और उसके परिवार के सदस्यों का नाम जोड़ा है.

अधिकारी ने कहा कि एजेंसी आने वाले दिनों में मामले में पूछताछ के लिए कई लोगों को तलब करेगी.

इससे पहले ईडी ने बैंकों से सुशांत और रिया के परिवार की दो कंपनियों का ब्योरा मांगा था.

सूत्रों के अनुसार, ईडी ने गुरुवार को बिहार पुलिस द्वारा रिया के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर और बैंकों से सुशांत व रिया के परिवार की दो कंपनियों के विवरण मांगे थे. ईडी ने विव्रिडेज रियलिटिक्स के वित्तीय लेन-देन के विवरण भी मांगे हैं, जिसमें रिया एक निदेशक है और इसके साथ ही फ्रंट इंडिया फॉर वर्ल्ड की जानकारी भी मांगी गई है, जिसमें उसका भाई शोविक निदेशक है.

सुशांत के पिता ने उनके बेटे को धोखा देने और धमकी देने का आरोप लगाते हुए पटना में रिया के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी.

पढ़ें : सुशांत मामला : नीतीश ने की सीबीआई जांच की सिफारिश, ईडी की जांच शुरू

अभिनेता की मौत से पहले सुशांत और रिया रिलेशनशिप में थे. सुशांत के पिता ने रिया के खिलाफ कई आरोप लगाए हैं, जिसमें उनके बेटे से पैसे लेना और मीडिया को उसकी मेडिकल रिपोर्ट का खुलासा करने की धमकी देना भी शामिल है. सुशांत के परिवार ने रिया पर सुशांत को उनसे दूर रखने का भी आरोप लगाया है.

इससे पहले दिन में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि उनकी सरकार ने सुशांत की मौत की सीबीआई जांच की सिफारिश की है.

(इनपुट-आईएएनएस)

मुंबई : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारी दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के सिलसिले में बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) रितेश शाह से पूछताछ कर रहे हैं.

अधिकारियों ने कहा कि उनसे रिया और उनके (रिया के) भाई के स्वामित्व वाली कंपनियों के बारे में पूछताछ की जा रही है.

अधिकारियों ने कहा कि रितेश शाह मंगलवार के दिन 11.30 बजे ईडी के अधिकारियों के समक्ष एजेंसी के कार्यालय में पेश हुए.

ईडी ने सोमवार को मुंबई में सुशांत के चार्टर्ड अकाउंटेंट संदीप श्रीधर से वित्तीय लेनदेन के बारे में पूछताछ की थी.

यह कार्रवाई ईडी द्वारा शुक्रवार को रिया और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ दर्ज एक मामले के मद्देनजर की गई है.

ईडी कुल 15 करोड़ रुपये के लेनदेन के मामले की जांच कर रही है, जो कथित तौर पर सुशांत सिंह की 'आत्महत्या' से संबंधित है.

सुशांत के पिता के. के. सिंह ने हाल ही में रिया के खिलाफ बिहार पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी.

ईडी ने बिहार पुलिस द्वारा दर्ज एक प्राथमिकी के आधार पर मामले में रिया और उसके परिवार के सदस्यों का नाम जोड़ा है.

अधिकारी ने कहा कि एजेंसी आने वाले दिनों में मामले में पूछताछ के लिए कई लोगों को तलब करेगी.

इससे पहले ईडी ने बैंकों से सुशांत और रिया के परिवार की दो कंपनियों का ब्योरा मांगा था.

सूत्रों के अनुसार, ईडी ने गुरुवार को बिहार पुलिस द्वारा रिया के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर और बैंकों से सुशांत व रिया के परिवार की दो कंपनियों के विवरण मांगे थे. ईडी ने विव्रिडेज रियलिटिक्स के वित्तीय लेन-देन के विवरण भी मांगे हैं, जिसमें रिया एक निदेशक है और इसके साथ ही फ्रंट इंडिया फॉर वर्ल्ड की जानकारी भी मांगी गई है, जिसमें उसका भाई शोविक निदेशक है.

सुशांत के पिता ने उनके बेटे को धोखा देने और धमकी देने का आरोप लगाते हुए पटना में रिया के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी.

पढ़ें : सुशांत मामला : नीतीश ने की सीबीआई जांच की सिफारिश, ईडी की जांच शुरू

अभिनेता की मौत से पहले सुशांत और रिया रिलेशनशिप में थे. सुशांत के पिता ने रिया के खिलाफ कई आरोप लगाए हैं, जिसमें उनके बेटे से पैसे लेना और मीडिया को उसकी मेडिकल रिपोर्ट का खुलासा करने की धमकी देना भी शामिल है. सुशांत के परिवार ने रिया पर सुशांत को उनसे दूर रखने का भी आरोप लगाया है.

इससे पहले दिन में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि उनकी सरकार ने सुशांत की मौत की सीबीआई जांच की सिफारिश की है.

(इनपुट-आईएएनएस)

Last Updated : Aug 4, 2020, 4:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.