मुंबई : बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन को आज एक महीना पूरा हो गया है. इसी बीच एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने अपना व्हाट्सऐप प्रोफाइल पिक्चर बदल लिया है.
उन्होंने अपने डीपी में सुशांत के साथ अपनी एक तस्वीर लगाई है, जिसमें सुशांत हंसते हुए नजर आ रहे हैं. एक्टर के निधन के बाद से रिया ने अपने सोशल प्लेटफॉर्म पर एक भी पोस्ट नहीं किया है, लेकिन उन्होंने अपना व्हाट्सऐप डीपी बदलकर अपने फैंस को यह जरूर बता दिया है कि वह अब भी सुशांत को काफी मिस कर रही हैं.
यह फोटो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है. जिस पर एक्टर के फैंस खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
बता दें, सुशांत के निधन के बाद लगातार उनकी कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती विवादों में हैं. इस आत्महत्या मामले में मुंबई पुलिस ने रिया से लगभग 11 घंटे पूछताछ भी की थी.
गौरतलब है कि, आज से ठीक एक महीने पहले ही सुशांत ने मुंबई में स्थित अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी थी. महज 34 साल की उम्र में उनका आत्महत्या कर लेना, हर किसी को यह सोचने पर मजबूर कर रहा है कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया. मुंबई पुलिस लगातार सुशांत के सुसाइड मामले की जांच कर रही है. खबरों की मानें तो सुशांत पिछले 6 महीने से डिप्रेशन में थे.
पढ़ें : सारा के घर में कोरोना ने दी दस्तक, जानिए किसकी रिपोर्ट आई पॉजिटिव
सुशांत के फिल्मी करियर की बात करें तो, उन्होंने टीवी सीरियल 'किस देश में है मेरा दिल' से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वह जी टीवी पर आने वाले सीरियल 'पवित्र रिश्ता' में भी दिखाई दिए थे. 'पवित्र रिश्ता' जैसे सीरिलय से लोगों का दिल जीतने वाले एक्टर ने इसके बाद झलक दिखला जा में अपने अंदाज से लोगों का दिल जीता था. इसके बाद से ही उन्होंने फिल्मों की दुनिया में अपना कदम रखा.