ETV Bharat / sitara

सुशांत का परिवार अभिनेता के नाम पर शुरू करेगा फाउंडेशन, यंग टैलेंट्स को मिलेगा बढ़ावा - सुशांत सिंह राजपूत फाउंडेशन

सुशांत सिंह राजपूत को उनके फैंस के दिलों में जिंदा रखने के लिए उनके परिवार ने सुशांत सिंह राजपूत फाउंडेशन (एसएसआरएफ) की स्थापना की घोषणा की है, साथ ही पटना में स्थित स्वर्गीय अभिनेता के बचपन के घर को स्मारक में तब्दील किया जाएगा.

sushant singh rajput foundation, sushant singh rajput, ETVbharat
सुशांत का परिवार अभिनेता के नाम पर शुरू करेगा फाउंडेशन
author img

By

Published : Jun 27, 2020, 2:16 PM IST

Updated : Jun 27, 2020, 2:36 PM IST

मुंबईः सुशांत सिंह राजपूत का परिवार स्वर्गीय अभिनेता के नाम पर एक फाउंडेशन बनाने वाला है जिसके जरिए अभिनेता के दिल के करीब विषयों जैसे कि सिनेमा, साइंस और स्पोर्ट्स में यंग टैलेंट्स को सपोर्ट किया जाएगा. इस संस्था को सुशांत सिंह राजपूत फाउंडेशन (एसएसआरएफ) नाम दिया जाएगा.

परिवार ने यह भी घोषणा की कि वे राजीव नगर, पटना में स्थित स्वर्गीय अभिनेता के घर को भी उनके फैंस के लिए मेमोरियल में तब्दील कर देंगे.

sushant singh rajput foundation, sushant singh rajput, ETVbharat
सुशांत का परिवार अभिनेता के नाम पर शुरू करेगा फाउंडेशन

यह घोषणाएं अभिनेता की तेरहवीं के दौरान की गई, जहां परिवार ने अपने प्यारे 'गुलशन' को उनके फैंस के दिलों में जिंदा रखने के लिए ने यह इच्छा जाहिर की.

सुशांत के परिवार द्वारा रिलीज किए गए अनाउंसमेंट में कहा गया, 'अलविदा सुशांत.. सुशांत सिंह राजपूत की दुनिया हमारे लिए बस गुलशन की तरह थी. वह आजाद ख्याल, बात करने वाला और अद्भुत था. वह हर चीज के बारे में उत्सुक था. वह बिना पांबदी के सपने देखता था, और उन सपनों को उसने शेर दिल की तरह चुना. वह दिल से मुस्कुराता था. वह परिवार के लिए गर्व और प्रेरणा था. उसका टेलीस्कोप सबसे कीमती सामान था, जिसके जरिए वह तारों में खोया रहता था.

हम इस बात को इतनी आसानी से स्वीकार नहीं कर सकते की उसकी हंसी अब हमें सुनने को नहीं मिलेगी. कि हम उसकी चमकदार आंखें दोबारा नहीं देख सकेंगे. कि हम उसकी कभी न रुकने वाली साइंस की बातें नहीं सुन पाएंगे. उसके नुकसान ने हमेशा के लिए एक खाई बना दी है जो कभी नहीं भरने वाली.

sushant singh rajput foundation, sushant singh rajput, ETVbharat
सुशांत का परिवार अभिनेता के नाम पर शुरू करेगा फाउंडेशन

उसे उसके हर एक फैन ने प्यार दिया और पसंद किया. हम सभी का शुक्रिया अदा करते हैं जिन्होंने हमारे गुलशन पर इतना प्यार बरसाया.

उसकी याद और विरासत को सम्मानित करने के लिए, परिवार ने फैसला किया है कि सुशांत सिंह राजपूत फाउंडेशन (एसएसआरएफ) की स्थापना की जाएगी जिसमें उसके दिल के करीब विषयों को-- सिनेमा, साइंस और स्पोर्ट्स में यंग टैलेंट्स को सपोर्ट किया जाएगा.

राजीव नगर, पटना में स्थित उसके बचपन के घर को मेमोरियल में बदला जाएगा. उसमें हम उसकी निजी यादों को सामानों के रूप में सहेज कर रखेंगे, जिसमें हजारों किताबें, उसका टेलीस्कोप आदि होगा ताकि फैंस उसे याद कर सकें. अब से, हम उसके इंस्टाग्राम, ट्विटर और फेसबुक पेज को मेनटेन करेंगे क्योंकि विरासत के तौर पर उसकी यादें जिंदा रहें. हम एक बार फिर सबके विचार और दुआओं का शुक्रिया अदा करते हैं.'

sushant singh rajput foundation, sushant singh rajput, ETVbharat
सुशांत का परिवार अभिनेता के नाम पर शुरू करेगा फाउंडेशन

पढ़ें- सुशांत के पिता ने बताया एक्टर की शादी और चांद पर जमीन खरीदने का सच

सुशांत सिंह राजपूत का निधन उनके मुंबई वाले घर में 14 जून को हुआ था. उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि उनके निधन की वजह आत्महत्या थी.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

मुंबईः सुशांत सिंह राजपूत का परिवार स्वर्गीय अभिनेता के नाम पर एक फाउंडेशन बनाने वाला है जिसके जरिए अभिनेता के दिल के करीब विषयों जैसे कि सिनेमा, साइंस और स्पोर्ट्स में यंग टैलेंट्स को सपोर्ट किया जाएगा. इस संस्था को सुशांत सिंह राजपूत फाउंडेशन (एसएसआरएफ) नाम दिया जाएगा.

परिवार ने यह भी घोषणा की कि वे राजीव नगर, पटना में स्थित स्वर्गीय अभिनेता के घर को भी उनके फैंस के लिए मेमोरियल में तब्दील कर देंगे.

sushant singh rajput foundation, sushant singh rajput, ETVbharat
सुशांत का परिवार अभिनेता के नाम पर शुरू करेगा फाउंडेशन

यह घोषणाएं अभिनेता की तेरहवीं के दौरान की गई, जहां परिवार ने अपने प्यारे 'गुलशन' को उनके फैंस के दिलों में जिंदा रखने के लिए ने यह इच्छा जाहिर की.

सुशांत के परिवार द्वारा रिलीज किए गए अनाउंसमेंट में कहा गया, 'अलविदा सुशांत.. सुशांत सिंह राजपूत की दुनिया हमारे लिए बस गुलशन की तरह थी. वह आजाद ख्याल, बात करने वाला और अद्भुत था. वह हर चीज के बारे में उत्सुक था. वह बिना पांबदी के सपने देखता था, और उन सपनों को उसने शेर दिल की तरह चुना. वह दिल से मुस्कुराता था. वह परिवार के लिए गर्व और प्रेरणा था. उसका टेलीस्कोप सबसे कीमती सामान था, जिसके जरिए वह तारों में खोया रहता था.

हम इस बात को इतनी आसानी से स्वीकार नहीं कर सकते की उसकी हंसी अब हमें सुनने को नहीं मिलेगी. कि हम उसकी चमकदार आंखें दोबारा नहीं देख सकेंगे. कि हम उसकी कभी न रुकने वाली साइंस की बातें नहीं सुन पाएंगे. उसके नुकसान ने हमेशा के लिए एक खाई बना दी है जो कभी नहीं भरने वाली.

sushant singh rajput foundation, sushant singh rajput, ETVbharat
सुशांत का परिवार अभिनेता के नाम पर शुरू करेगा फाउंडेशन

उसे उसके हर एक फैन ने प्यार दिया और पसंद किया. हम सभी का शुक्रिया अदा करते हैं जिन्होंने हमारे गुलशन पर इतना प्यार बरसाया.

उसकी याद और विरासत को सम्मानित करने के लिए, परिवार ने फैसला किया है कि सुशांत सिंह राजपूत फाउंडेशन (एसएसआरएफ) की स्थापना की जाएगी जिसमें उसके दिल के करीब विषयों को-- सिनेमा, साइंस और स्पोर्ट्स में यंग टैलेंट्स को सपोर्ट किया जाएगा.

राजीव नगर, पटना में स्थित उसके बचपन के घर को मेमोरियल में बदला जाएगा. उसमें हम उसकी निजी यादों को सामानों के रूप में सहेज कर रखेंगे, जिसमें हजारों किताबें, उसका टेलीस्कोप आदि होगा ताकि फैंस उसे याद कर सकें. अब से, हम उसके इंस्टाग्राम, ट्विटर और फेसबुक पेज को मेनटेन करेंगे क्योंकि विरासत के तौर पर उसकी यादें जिंदा रहें. हम एक बार फिर सबके विचार और दुआओं का शुक्रिया अदा करते हैं.'

sushant singh rajput foundation, sushant singh rajput, ETVbharat
सुशांत का परिवार अभिनेता के नाम पर शुरू करेगा फाउंडेशन

पढ़ें- सुशांत के पिता ने बताया एक्टर की शादी और चांद पर जमीन खरीदने का सच

सुशांत सिंह राजपूत का निधन उनके मुंबई वाले घर में 14 जून को हुआ था. उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि उनके निधन की वजह आत्महत्या थी.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

Last Updated : Jun 27, 2020, 2:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.