चेन्नई : तमिल सुपरस्टार सूर्या की नई फिल्म के लिए नायिका की पुष्टि हो गई है. हिटमेकर हरि द्वारा निर्देशित 'अरुवा' में सूर्या के विपरीत राशी खन्ना अभिनय करेंगी.
एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस खबर की पुष्टि खुद राशीने की, जब वह सोशल मीडिया पर प्रशंसकों को सवालों के जबाव दे रही थीं.
जब राशी से एक प्रशंसक ने पूछा कि वह कौन सी नई फिल्मों में आ रही हैं, तब राशी ने उसके जवाब में लिखा, "अरनमनाई 3 और हरी सर के निर्देशन में सूर्या सर के साथ तमिल में एक फिल्म... तेलुगू में दो और प्रोजेक्ट के बारे में लॉकडाउन खत्म होने के बाद जानकारी दूंगी."
'अरुवा' सबसे प्रतीक्षित आगामी तमिल फिल्मों में से एक है, क्योंकि इस फिल्म के जरिए सूर्या और हरि फिर से एक साथ काम कर रहे हैं. अभिनेता-निर्देशक की इस जोड़ी ने ब्लॉकबस्टर पुलिस एक्शन फ्रैंचाइजी 'सिंघम', 'सिंघम 2' और 'सिंघम 3' में एक साथ काम किया है.
पढ़ें- आमिर खान ने गरीबों को आटे की बोरी में दिए पैसे? अभिनेता ने बताई सच्चाई
उन्होंने इससे पहले सुपरहिट फिल्म 'आरू' और 'वेल' में भी काम किया है, इस तरह 'अरुवा' हरि के साथ सूर्या की छठी फिल्म है.
(इनपुट-आईएएनएस)