मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोन ने एक वीडियो साझा किया, जिसमें उनकी प्रफुल्लित करने वाली चाल दिखायी दी और वह खुद के मूव्स बनाती नजर आईं.
सनी ने रविवार को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया. क्लिप में वह जोश में टहलती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने मैटेलिक गोल्ड कलर का लहंगा पहना हुआ है. सनी ने कैप्शन में लिखा कि जब आपके पास कोई मूव्स नहीं हो, और आप खुद के मूव्स के मालिक हो. हालांकि अभिनेत्री ने यह साझा नहीं किया कि ये कि प्रोजेक्ट के पर्दे के पीछे का वीडियो है.
सनी के काम की बात करें तो सनी विक्रम भट्ट द्वारा निर्देशित वेब सीरीज 'अनामिका' के साथ डिजिटल दुनिया में कदम रखने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. अभिनेत्री श्रृंखला में एक्शन दृश्यों में शामिल होंगी. श्रृंखला सह कलाकार सोनाली सीगल है.
पढ़ें : मटन की दुकान साेनू सूद के नाम? अभिनेता ने कहा 'मैं शाकाहारी हूं'
वह इन दिनों केरल में अपनी आने वाली साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म 'शेरो' की शूटिंग कर रही हैं. श्रीजीत विजयन द्वारा निर्देशित यह फिल्म तमिल, हिंदी, तेलुगु और मलयालम में रिलीज होगी.