मुंबईः जवाहरलान नेहरू विश्वविद्यालय में हाल ही में हुई हिंसा की घटना की आलोचना करते हुए बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी ने गुरुवार को कहा कि देश को बिना किसी को नुकसाल पहुंचाए हल निकालना चाहिए.
अभिनेत्री ने इस पूरे मुद्दे पर रिएक्ट करते हुए एएनआई को बताया, 'मैं समझती हूं जो बड़ा मुद्दा है हिंसा मैं उसपर बात करना चाहती हूं. मैं हिंसा में यकीन नहीं रखती. मेरा विश्वास है कि बना हिंसा के भी कोई न कोई हल जरूर होता है.'
38 वर्षीय अभिनेत्री ने आगे कहा, 'इसमें सिर्फ पीड़ित ही को नुकसान नहीं पहुंचता है बल्कि परिवारों को भी दुख होता है, इसमें वहां मौजूद जवान लोगों के विचार के बारे में भी है कि वह दुनिया में अब खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करते. मैं सभी से हिंसा रोकने की अपील करती हूं और आइए बिना किसी को दुख पहुंचाए हम एक हल निकालें.'
पढ़ें- छपाक : कौन है 'राजेश', जिस पर छिड़ा है इतना विवाद
सनी लियोनी के अलावा बॉलीवुड का एक पूरा हिस्सा जेएनयू हिंसा के विरोध में सड़कों पर उतरा. इन सेलेब्स में ऋचा चड्ढा, उनके बॉयफ्रेंड और अभिनेता अली फजल, जोया अख्तर, अनुराग कश्यप, अनुभव सिन्हा, तापसी पन्नू और विशाल ददलानी जैसे बड़े नाम शामिल थे.
उसके बाद मंगलवार की रात बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण भी जेएनयू कैंपस पहुंची और उन्होंने स्टूडेंट्स को समर्थन दिखाया. हालांकि, अभिनेत्री के इस कदम से उन्हें बहुत सारे ट्रोल्स का सामना करना पड़ा. अभिनेत्री की आने वाली फिल्म 'छपाक' को लेकर 'बॉयकॉट छपाक' हैश्टैग भी ट्रेंड करने लगा, लेकिन उसी समय लोग अभिनेत्री के समर्थन में भी उतरे.
अभी भी इंस्डट्री के सबसे बड़े नाम-- सलमान खान, आमिर खान, शाहरूख खान और अमिताभ बच्चन आदि का इस पूरे मामले को लेकर कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है.
इनपुट्स- एएनआई