ETV Bharat / sitara

सनी लियोन ने बोला अपना मोबाइल नंबर, उड़ गई इस युवक की नींद - sunny mobile number controversy

हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'अर्जुन पटियाला' में सनी लियोन, दिलजीत और वरुण के बीच फिल्माए गए एक सीन में सनी अपना नंबर बोल रही हैं, जो असल में दिल्ली के पीतमपुरा में रहने वाले एक युवक का है. जिसके चलते युवक के पास देश-विदेश से लेकर अलग-अलग जगहों से सनी लियोन के लिए सैकड़ों फोन आ चुके हैं.

sunny moblie number
author img

By

Published : Jul 30, 2019, 5:13 PM IST

मुंबई : कृति सेनन, दिलजीत दोसांझ और वरुण शर्मा की फिल्म 'अर्जुन पटियाला' हाल ही में रिलीज हुई. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर मिलाजुला रिस्पॉन्स मिला. फिल्म में सनी लियोन, दिलजीत और वरुण के बीच फिल्माया गया एक सीन इन दिनों काफी सुर्खियों में है. फिल्म के इस सीन में सनी लियोन ने एक डायलॉग में अपना नंबर बोला था, जो असल में दिल्ली के पीतमपुरा में रहने वाले एक युवक का नंबर है.

दरअसल, इस नंबर पर देश-विदेश से लेकर अलग-अलग जगहों से सनी लियोन के लिए सैकड़ों फोन आ चुके हैं, जिसके चलते इस युवक को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Read More:सोशल मीडिया पर ट्रोल होने से मुझे कोई परेशानी नहीं : सनी लियोन


ईटीवी भारत से युवक ने अपनी परेशानी बताते हुए कहा कि 26 जुलाई को रिलीज हुई फिल्म 'अर्जुन पटियाला' में फिल्माए गए एक सीन में सनी लियोन उनका नंबर बोल रही हैं, जिसके बाद से उन्हें पिछले 3 दिनों से देश-विदेश के कोने-कोने से सैकड़ों कॉल आ चुके हैं. युवक का कहना है कि फोन पर लोग उनसे अश्लील और भद्दी टिप्पणियां कर रहे हैं. वहीं युवक ने बताया कि उन्होंने इस मामले से निपटने के लिए पुलिस से सहायता की मांग की है. उन्होंने मौर्या एंक्लेव थाने में लिखित शिकायत दर्ज की है.


इस लिखित शिकायत में फिल्म के निर्माताओं, भूषण कुमार, दिनेश विजन और निर्देशक रोहित जुगराज और अभिनेत्री सन्नी लियोन के खिलाफ बिना अनुमति के युवक का मोबाईल नंबर फिल्म में बुलवाने पर कार्रवाई की मांग की गई है. इसके साथ ही युवक का कहना है कि वह इस मामले को कोर्ट में भी लेकर जाएंगे.

सनी के फेक नंबर से होने वाली समस्या के बारे में बताता युवक.


रोहित जुगराज के निर्देशन में बनी 'अर्जुन पटियाला' 26 जुलाई को रिलीज हुई थी. इसका प्रोडक्शन दिनेश विजान, भूषण कुमार, संदीप लेजेल और कृष्ण कुमार ने किया है. फिल्म में पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ, कृति सेनन और वरुण शर्मा अहम भूमिका में नज़र आ रहे हैं.

मुंबई : कृति सेनन, दिलजीत दोसांझ और वरुण शर्मा की फिल्म 'अर्जुन पटियाला' हाल ही में रिलीज हुई. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर मिलाजुला रिस्पॉन्स मिला. फिल्म में सनी लियोन, दिलजीत और वरुण के बीच फिल्माया गया एक सीन इन दिनों काफी सुर्खियों में है. फिल्म के इस सीन में सनी लियोन ने एक डायलॉग में अपना नंबर बोला था, जो असल में दिल्ली के पीतमपुरा में रहने वाले एक युवक का नंबर है.

दरअसल, इस नंबर पर देश-विदेश से लेकर अलग-अलग जगहों से सनी लियोन के लिए सैकड़ों फोन आ चुके हैं, जिसके चलते इस युवक को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Read More:सोशल मीडिया पर ट्रोल होने से मुझे कोई परेशानी नहीं : सनी लियोन


ईटीवी भारत से युवक ने अपनी परेशानी बताते हुए कहा कि 26 जुलाई को रिलीज हुई फिल्म 'अर्जुन पटियाला' में फिल्माए गए एक सीन में सनी लियोन उनका नंबर बोल रही हैं, जिसके बाद से उन्हें पिछले 3 दिनों से देश-विदेश के कोने-कोने से सैकड़ों कॉल आ चुके हैं. युवक का कहना है कि फोन पर लोग उनसे अश्लील और भद्दी टिप्पणियां कर रहे हैं. वहीं युवक ने बताया कि उन्होंने इस मामले से निपटने के लिए पुलिस से सहायता की मांग की है. उन्होंने मौर्या एंक्लेव थाने में लिखित शिकायत दर्ज की है.


इस लिखित शिकायत में फिल्म के निर्माताओं, भूषण कुमार, दिनेश विजन और निर्देशक रोहित जुगराज और अभिनेत्री सन्नी लियोन के खिलाफ बिना अनुमति के युवक का मोबाईल नंबर फिल्म में बुलवाने पर कार्रवाई की मांग की गई है. इसके साथ ही युवक का कहना है कि वह इस मामले को कोर्ट में भी लेकर जाएंगे.

सनी के फेक नंबर से होने वाली समस्या के बारे में बताता युवक.


रोहित जुगराज के निर्देशन में बनी 'अर्जुन पटियाला' 26 जुलाई को रिलीज हुई थी. इसका प्रोडक्शन दिनेश विजान, भूषण कुमार, संदीप लेजेल और कृष्ण कुमार ने किया है. फिल्म में पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ, कृति सेनन और वरुण शर्मा अहम भूमिका में नज़र आ रहे हैं.

Intro:पीतमपुरा के एक युवक के नंबर पर सनी लियोन का नंबर समझ कर लोग कर रहे हैं फोन हाल ही में प्रदर्शित हुई अर्जुन पटियाला फिल्में में सनी लियोन ने एक डायलॉग में अपना नंबर बोला था जो असल मे है पीतमपुरा के इस युवक का नंबर उसके बाद से ही युवक के पास देश-विदेश से अलग अलग कोने से आ चुके हैं सैकड़ों फोन सनी लियोन से बात करना और कुछ लोग फोन पर आपत्तिजनक अश्लील बातें कर युवक को कर रहे हैं परेशान युवक ने मौर्य एंक्लेव थाने में अर्जुन पटियाला फिल्म के खिलाफ भी शिकायत इस मामले को कोर्ट में भी ले जाने की कही बात....
Body:पीतमपुरा दिल्ली में रहने वाले एक युवक ने अर्जुन पटियाला फिल्म के खिलाफ पुलिस में लिखित शिकायत दी है .... क्योंकि जब से हम मूवी जाना है उसके बाद से ही लोग इस युवक को सनी लियोन समझ कर फोन कर कर के परेशान कर रहे ...हाल ही में अर्जुन पटियाला नाम से एक पंजाबी मूवी रिलीज हुई है जिसमें में अभिनेत्री सन्नी लियॉन ने जिस फोन नंबर को बोलकर बताया दरअसल वह दिल्ली के रहने एक युवक का मोबाइल नम्बर है ... अभिनेत्री के अनेक दीवाने इसी नंबर पर फोन करके अश्लील और भद्दी टिप्पणियां कर रहे हैं...26 जुलाई को रिलीज हुई इस फिल्म में अभिनेत्री सन्नी लियोनी मुख्य भूमिका में हैं..फिल्म के एक सीन में वह पुलिस अफसर का रोल कर रहे दिलजीत को अपना टेलिफोन नंबर बतलाती हैं..यह नंबर असल जिंदगी में पीतमपुरा दिल्ली के रहने वाले पुनीत अग्रवाल का है...जिस दिन से फिल्म प्रदर्शित हुई है उसी दिन से पुनीत अग्रवाल के पास सन्नी लियोनी के दीवाने लोगों के फोन और मैसेज लगातार आ रहे हैं...पिछले 3 दिनों से पुनीत के पास सनी लियोन से बात कराने के लिए देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी सैकड़ों फोन आ चुके हैं कहो तो फोन पर अभद्रता और अश्लील बातें तक बोल देते हैं जिससे पुनीत पूरी तरीके से परेशान हो चुके इस मामले से निपटने के लिए पुलिस से सहायता की मांग की है... इस सिलसिले में उसने मौर्या एंक्लेव थाने में लिखित शिकायत दी है...शिकायत में फिल्म के निर्माताओं टी सीरीज और मैडाॅक फिल्म के भूषण कुमार और दिनेश विजन तथा निर्देशक रोहित जुगराज व अभिनेत्री सन्नी लियोनी के खिलाफ बिना अनुमति के उसके मोबाईल फोन का नंबर फिल्म में बुलवाने पर कार्रवाई की मांग भी की गई है... साथ ही उनका कहना है कि वह इस मामले को कोर्ट में ही लेकर जाएंगे...

बाईट--पुनीत अग्रवाल (शिकायत करता)

Conclusion:फ़िल्म के छोटे से एक सीन ने दिल्ली के पीतमपुरा में रहने वाले पुनीत अग्रवाल कि जिंदगी में बड़ी परेशानी लाकर खड़ा कर दी है जिससे वह जल्द से जल्द छुटकारा चाहते हैं इस समस्या का समाधान कैसे होगा और क्या शिकायत के बाद उनसे उस सीन को डिलीट किया जाएगा यह देखना वाकई दिलचस्प होगा...
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.