ETV Bharat / sitara

सनी लियोनी ने मालदीव से शेयर की तस्वीरें, पति-बच्चों संग ऐसे कर रहीं इन्जॉय - सनी लियोनी मालदीव

बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा सनी लियोनी (Sunny Leone) अपनी फिल्म 'शेरो' की शूटिंग खत्म कर पति और बच्चों संग मालदीव पहुंचीं. सनी ने देर रात यहां से अपने वेकेशन की खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो साझा की हैं. सनी सनी मंगलवार को मालदीव पहुंची हैं. तस्वीरें और वीडियो में देखें सनी लियोनी कितना इन्जॉय कर रही हैं.

सनी लियोनी
सनी लियोनी
author img

By

Published : Sep 1, 2021, 8:06 AM IST

Updated : Sep 1, 2021, 1:17 PM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा सनी लियोनी (Sunny Leone) अपनी फिल्म 'शेरो' की शूटिंग खत्म कर पति और बच्चों संग मालदीव पहुंचीं. सनी ने देर रात यहां से अपने वेकेशन की खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो साझा की हैं. सनी सनी मंगलवार को मालदीव पहुंची हैं. तस्वीरें और वीडियो में देखें सनी लियोनी कितना इन्जॉय कर रही हैं.

सनी ने इंस्टाग्राम पर जो तस्वीरें फैंस संग साझा की हैं, उनमें वह आसमानी रंग की मोनोकोनी में बहुत खूबसूरत लग रही हैं. जब सनी मालदीव पहुंचीं तो उन्होंने एक तस्वीर के साथ लिखा, हम यहां हैं...सन सियाम ओल्वेली में छुट्टियों बिताने का समय.' सनी मालदीव में फैमिली वैकेशन पर हैं. यहां उनके साथ एक्ट्रेस के पति डेनियल वेबर, बेटी निशा और दोनों बेटे अशर और नोह भी हैं.

मालदीव में काम खत्म कर पहुंचीं सनी बहुत खुश दिख रही हैं. उन्होंने इन यादगार पलों के कुछ लम्हें अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी साझा किये हैं. उन्होंने लिखा, 'स्वर्ग में स्वागत है...मुझे छोड़कर कोई किसी और की अनुमति नहीं...यह समय पार्टी और सेलिब्रेशन का है.' सनी ने यह कैप्शन अपनी एक वीडियो को दिया है, जिसमें वह शैंपेन की बोतल खोलती नजर आ रही हैं.

सनी के वर्कफ्रंट की बात करें तो सनी श्रीजीत विजयन की तमिल मनोवैज्ञानिक थ्रीलर 'शेरो' और विक्रम भट्ट की 'अनामिका' एमएक्स प्लेयर वेब सीरीज को लेकर चर्चा में हैं. शेरो', जिसे विजयन ने लिखा है, जो पहले 'कुट्टनादन मारप्पा' और 'मार्गम काली' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं. फिल्म 'शेरो' तमिल, हिंदी, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी.

सनी ने सलमान खान के मोस्ट पॉपुलर टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस 5' से सुर्खियां बंटोरी थी. इसके बाद सनी को कई फिल्में 'जिम्स 2', 'हेट स्टोरी 2', 'रागिनी एमएमएस 2' और 'एक पहेली लीला' में बतौर लीड एक्ट्रेस देखा गया है.

ये भी पढे़ं : ED ने 'लाइगर' के निर्देशक पुरी जगन्नाध से की 10 घंटे पूछताछ, मांगी ये डिटेल

हैदराबाद : बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा सनी लियोनी (Sunny Leone) अपनी फिल्म 'शेरो' की शूटिंग खत्म कर पति और बच्चों संग मालदीव पहुंचीं. सनी ने देर रात यहां से अपने वेकेशन की खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो साझा की हैं. सनी सनी मंगलवार को मालदीव पहुंची हैं. तस्वीरें और वीडियो में देखें सनी लियोनी कितना इन्जॉय कर रही हैं.

सनी ने इंस्टाग्राम पर जो तस्वीरें फैंस संग साझा की हैं, उनमें वह आसमानी रंग की मोनोकोनी में बहुत खूबसूरत लग रही हैं. जब सनी मालदीव पहुंचीं तो उन्होंने एक तस्वीर के साथ लिखा, हम यहां हैं...सन सियाम ओल्वेली में छुट्टियों बिताने का समय.' सनी मालदीव में फैमिली वैकेशन पर हैं. यहां उनके साथ एक्ट्रेस के पति डेनियल वेबर, बेटी निशा और दोनों बेटे अशर और नोह भी हैं.

मालदीव में काम खत्म कर पहुंचीं सनी बहुत खुश दिख रही हैं. उन्होंने इन यादगार पलों के कुछ लम्हें अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी साझा किये हैं. उन्होंने लिखा, 'स्वर्ग में स्वागत है...मुझे छोड़कर कोई किसी और की अनुमति नहीं...यह समय पार्टी और सेलिब्रेशन का है.' सनी ने यह कैप्शन अपनी एक वीडियो को दिया है, जिसमें वह शैंपेन की बोतल खोलती नजर आ रही हैं.

सनी के वर्कफ्रंट की बात करें तो सनी श्रीजीत विजयन की तमिल मनोवैज्ञानिक थ्रीलर 'शेरो' और विक्रम भट्ट की 'अनामिका' एमएक्स प्लेयर वेब सीरीज को लेकर चर्चा में हैं. शेरो', जिसे विजयन ने लिखा है, जो पहले 'कुट्टनादन मारप्पा' और 'मार्गम काली' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं. फिल्म 'शेरो' तमिल, हिंदी, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी.

सनी ने सलमान खान के मोस्ट पॉपुलर टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस 5' से सुर्खियां बंटोरी थी. इसके बाद सनी को कई फिल्में 'जिम्स 2', 'हेट स्टोरी 2', 'रागिनी एमएमएस 2' और 'एक पहेली लीला' में बतौर लीड एक्ट्रेस देखा गया है.

ये भी पढे़ं : ED ने 'लाइगर' के निर्देशक पुरी जगन्नाध से की 10 घंटे पूछताछ, मांगी ये डिटेल

Last Updated : Sep 1, 2021, 1:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.