ETV Bharat / sitara

सुमित व्यास और एकता कौल बनने वाले हैं माता-पिता - undefined

सुमित व्यास और एकता कौल माता-पिता बनने वाले है. इस बात की जानकारी एकता ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर दी. दोनों कलाकारों की शादी 2018 में हुई थी.

Sumeet vyas, ekta kaul to become parents
सुमित व्यास और एकता कौल बनने वाले हैं माता-पिता
author img

By

Published : Apr 5, 2020, 7:49 PM IST

मुंबई : अभिनेता सुमित व्यास और एकता कौल, जिन्होंने 2018 में शादी की थी, वह माता पिता बनने वाले हैं.

एकता ने इंस्टाग्राम पर रविवार को अपने गर्भवती होने की जानकारी साझा की. एकता ने लिखा, "हम साथ में अपनी नई परियोजना को लेकर घोषणा करने को लेकर गर्व महसूस कर रहे हैं. परिचय कराते हैं जूनियर कौल व्यास से (जल्द ही). इसका क्रिएशन, प्रोडक्शन और निर्देशन हमने (सुमित और मैं) किया है."

इसके साथ ही उन्होंने एक तस्वीर भी पोस्ट की जिसमें वह अपने बेबीबंप को फ्लॉन्ट कर रही हैं.

जोड़े को बधाई देते हुए अभिनेता अमोल पराशर ने कमेंट किया, "मैंने उन सभी अच्छी चीजों की एक सूची बनाई है जो मैं उसे सिखाने वाला हूं."

सेहबान अजीम ने प्रतिक्रिया दी, "वाह, बधाई हो."

सुमित ने पहले एक प्रसिद्ध अभिनेत्री शिवानी टंकसले से शादी की थी.

इनपुट-आईएएनएस

मुंबई : अभिनेता सुमित व्यास और एकता कौल, जिन्होंने 2018 में शादी की थी, वह माता पिता बनने वाले हैं.

एकता ने इंस्टाग्राम पर रविवार को अपने गर्भवती होने की जानकारी साझा की. एकता ने लिखा, "हम साथ में अपनी नई परियोजना को लेकर घोषणा करने को लेकर गर्व महसूस कर रहे हैं. परिचय कराते हैं जूनियर कौल व्यास से (जल्द ही). इसका क्रिएशन, प्रोडक्शन और निर्देशन हमने (सुमित और मैं) किया है."

इसके साथ ही उन्होंने एक तस्वीर भी पोस्ट की जिसमें वह अपने बेबीबंप को फ्लॉन्ट कर रही हैं.

जोड़े को बधाई देते हुए अभिनेता अमोल पराशर ने कमेंट किया, "मैंने उन सभी अच्छी चीजों की एक सूची बनाई है जो मैं उसे सिखाने वाला हूं."

सेहबान अजीम ने प्रतिक्रिया दी, "वाह, बधाई हो."

सुमित ने पहले एक प्रसिद्ध अभिनेत्री शिवानी टंकसले से शादी की थी.

इनपुट-आईएएनएस

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.