मुंबई: सुपरस्टार शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने आखिरकार एक्टिंग की दुनिया में कदम रख ही लिया. उनकी पहली शॉर्ट फिल्म 'द ग्रे पार्ट ऑफ ब्लू' रिलीज हो गई है. इस फिल्म में सुहाना ने अपने एक्टिंग स्किल्स के बारे में बताया है.
पढ़ें: SRK से ताहिरा कश्यप ने किया कॉम्पिटीशन, किंग खान दिया यह जवाब
इस दस मिनट के शॉर्ट फिल्म में सुहाना ने अच्छे अभिनय की कोशिश की है. उन्होंने एक्टिंग के साथ-साथ बोलने के अंदाज में भी अच्छा काम किया है.
आपको बता दें कि फिल्म की कहानी एक यंग कपल के इर्द-गिर्द घूमती है. दो दिन के रोड ट्रिप में यह कपल अपने रिलेशनशिप की सच्चाई को फेस करते हैं. अंग्रेजी भाषा में बनीं शॉर्ट फिल्म 'द ग्रे पार्ट ऑफ ब्लू' को थियोडर गिमेनो ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में सुहाना के अलावा रोबिन गोनेला लीड रोल में हैं.
पिछले दिनों न्यूयॉर्क फिल्म एकेडमी में सुहाना के एक्ट की फोटो वायरल हुई थी. इस फोटो में सुहाना डांस करते नजर आईं थी. शाहरुख ने भी बेटी सुहाना के एकअ्रेस बनने के सपनों के बारे में एक इंटरव्यू में बताया था. उन्होंने कहा था कि सुहाना एक्ट्रेस बनना चाहती हैं और वे उन्हें पूरा सपोर्ट करेंगे.
बहुत पहले एक्ट्रेस शबाना आजमी ने सुहाना की एक्टिंग की तारीफ की थी. उन्होंने लिखा था, 'मेरे शब्द मार्क कर लें. आगे चलकर सुहाना खान एक बेहतरीन एक्टर बनेगी. मैंने उसकी शॉर्ट फिल्म की क्लिप देखी है और वह जबरदस्त है'.