ETV Bharat / sitara

सुशांत आत्महत्या मामला: भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने पीएम को पत्र लिखकर की सीबीआई जांच की मांग - सुब्रमण्यम स्वामी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पत्र

पूर्व कैबिनेट मंत्री सुब्रमण्यम स्वामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की सीबीआई जांच का अनुरोध किया. स्वामी ने यह भी कहा कि इस मामले में बॉलीवुड के कई बड़े नाम, जिनके दुबई के डॉन से संबंध हैं, इसे पुलिस जांच के जरिए कवर-अप करना चाहते हैं.

Former Cabinet Minister Subramanian Swamy Prime Minister letter Sushant
Former Cabinet Minister Subramanian Swamy Prime Minister letter Sushant
author img

By

Published : Jul 16, 2020, 1:27 PM IST

मुंबई : भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच में दिलचस्पी दिखाई है. जबकि मुंबई पुलिस प्रोफेशनल दुश्मनी सहित सभी तरीके से मामले की जांच कर रही है, स्वामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अभिनेता की आत्महत्या मामले की सीबीआई जांच के लिए दबाव डाला.

सुब्रमण्यम स्वामी ने इस पत्र के माध्यम से इस मामले में पीएम मोदी से सीबीआई जांच की मांग की है. इस मामले को देखने के लिए नियुक्त वकील इशकरण सिंह भंडारी ने इस पत्र को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए साझा किया है.

इस पत्र में लिखा है, 'मेरे एसोसिएट इन लॉ इशकरण भंडारी ने सुशांत सिंह राजपूत की कथित सुसाइड पर कुछ रिसर्च की है. हालांकि पुलिस एफआईआर दर्ज करने के बाद अभी भी मामले की जांच कर रही है.'

पत्र में आगे लिखा है, 'मैंने मुंबई में स्थित अपने सूत्रों से सुना है कि इस मामले में बॉलीवुड के कई बड़े नाम, जिनके दुबई के डॉन से संबंध हैं, इसे पुलिस जांच के जरिए कवर-अप करना चाहते हैं. ताकि इसे अपनी मर्जी से की गई खुदकुशी साबित किया जा सके. चूंकि महाराष्ट्र सरकार के पास ऐसे कई बड़े लोगों की राय है. जिनसे यह साबित हो जाए कि मिस्टर राजपूत ने खुदकुशी की है. इसलिए जनता के भरोसे के लिए मैं यह मांग करता हूं कि मुंबई पुलिस इसकी निष्पक्ष जांच करे.'

पत्र में आगे उन्होंने लिखा है कि, 'इसलिए इस देश के मुखिया होने के नाते और मासूम लोगों के लिए आपके झुकाव को देखते हुए, मैं आपसे गुजारिश करता हूं कि आप महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को सीधे या राज्यपाल के जरिए सीबीआई जांच के लिए सहमत कर सकते हैं. मुंबई पुलिस पहले ही कोरोना वायरस पैंडेमिक और दूसरे मामलों में व्यस्त है. जनता के भरोसे को बहाल करने के लिए सीबीआई जांच जरूरी है.'

इससे पहले स्वामी ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर बॉलीवुड के तीनों खान की कथित चुप्पी पर भी सवाल उठाए. उन्होंने उन तीन सुपरस्टार्स की संपत्ति की बहु-एजेंसी जांच की मांग की, जिन्हें उन्होंने 'खान मस्केटियर्स' कहा था.

हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन एक दिन पहले ही उन्होंने सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान को बॉलीवुड का "तीन मस्केटियर्स" कहा था, उन्होंने सुशांत की "तथाकथित आत्महत्या" के बारे में उनकी कथित चुप्पी पर सवाल उठाया था.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

बता दें कि इससे पहले, बिहार के पूर्व सांसद पप्पू यादव ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर सीबीआई जांच करवाने की मांग की थी, जिसके जवाब में अमित शाह ने बताया कि उनके पत्र को दूसरे संबंधित विभाग को अग्रसारित कर दिया गया है.

Read More: सुशांत सिंह राजपूत खुदकुशी मामला: सीबीआई जांच की मांग पर आया गृहमंत्री अमित शाह का जवाब

अभिनेता शेखर सुमन ने इन दोनों पत्रों को अपने ट्विटर एकाउंट से शेयर किया. जिसके साथ उन्होंने लिखा- आख़िरकार हम सबको थोड़ा-सा ख़ुश होने का मौक़ा.

गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत को एक महीने का समय बीत चुका है. मामले की जांच अब तक चल रही है. पुलिस ने इस मामले में करीब 30 लोगों से पूछताछ भी की है. लेकिन अब तक पुलिस भी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है.

मुंबई : भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच में दिलचस्पी दिखाई है. जबकि मुंबई पुलिस प्रोफेशनल दुश्मनी सहित सभी तरीके से मामले की जांच कर रही है, स्वामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अभिनेता की आत्महत्या मामले की सीबीआई जांच के लिए दबाव डाला.

सुब्रमण्यम स्वामी ने इस पत्र के माध्यम से इस मामले में पीएम मोदी से सीबीआई जांच की मांग की है. इस मामले को देखने के लिए नियुक्त वकील इशकरण सिंह भंडारी ने इस पत्र को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए साझा किया है.

इस पत्र में लिखा है, 'मेरे एसोसिएट इन लॉ इशकरण भंडारी ने सुशांत सिंह राजपूत की कथित सुसाइड पर कुछ रिसर्च की है. हालांकि पुलिस एफआईआर दर्ज करने के बाद अभी भी मामले की जांच कर रही है.'

पत्र में आगे लिखा है, 'मैंने मुंबई में स्थित अपने सूत्रों से सुना है कि इस मामले में बॉलीवुड के कई बड़े नाम, जिनके दुबई के डॉन से संबंध हैं, इसे पुलिस जांच के जरिए कवर-अप करना चाहते हैं. ताकि इसे अपनी मर्जी से की गई खुदकुशी साबित किया जा सके. चूंकि महाराष्ट्र सरकार के पास ऐसे कई बड़े लोगों की राय है. जिनसे यह साबित हो जाए कि मिस्टर राजपूत ने खुदकुशी की है. इसलिए जनता के भरोसे के लिए मैं यह मांग करता हूं कि मुंबई पुलिस इसकी निष्पक्ष जांच करे.'

पत्र में आगे उन्होंने लिखा है कि, 'इसलिए इस देश के मुखिया होने के नाते और मासूम लोगों के लिए आपके झुकाव को देखते हुए, मैं आपसे गुजारिश करता हूं कि आप महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को सीधे या राज्यपाल के जरिए सीबीआई जांच के लिए सहमत कर सकते हैं. मुंबई पुलिस पहले ही कोरोना वायरस पैंडेमिक और दूसरे मामलों में व्यस्त है. जनता के भरोसे को बहाल करने के लिए सीबीआई जांच जरूरी है.'

इससे पहले स्वामी ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर बॉलीवुड के तीनों खान की कथित चुप्पी पर भी सवाल उठाए. उन्होंने उन तीन सुपरस्टार्स की संपत्ति की बहु-एजेंसी जांच की मांग की, जिन्हें उन्होंने 'खान मस्केटियर्स' कहा था.

हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन एक दिन पहले ही उन्होंने सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान को बॉलीवुड का "तीन मस्केटियर्स" कहा था, उन्होंने सुशांत की "तथाकथित आत्महत्या" के बारे में उनकी कथित चुप्पी पर सवाल उठाया था.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

बता दें कि इससे पहले, बिहार के पूर्व सांसद पप्पू यादव ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर सीबीआई जांच करवाने की मांग की थी, जिसके जवाब में अमित शाह ने बताया कि उनके पत्र को दूसरे संबंधित विभाग को अग्रसारित कर दिया गया है.

Read More: सुशांत सिंह राजपूत खुदकुशी मामला: सीबीआई जांच की मांग पर आया गृहमंत्री अमित शाह का जवाब

अभिनेता शेखर सुमन ने इन दोनों पत्रों को अपने ट्विटर एकाउंट से शेयर किया. जिसके साथ उन्होंने लिखा- आख़िरकार हम सबको थोड़ा-सा ख़ुश होने का मौक़ा.

गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत को एक महीने का समय बीत चुका है. मामले की जांच अब तक चल रही है. पुलिस ने इस मामले में करीब 30 लोगों से पूछताछ भी की है. लेकिन अब तक पुलिस भी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.