हैदराबाद : 'बाहुबली' फेम फिल्म निर्देशक एसएस राजामौली ने अपनी आगामी फिल्म 'आरआरआर' से ब्रिटिश अभिनेत्री ऑलिविया मॉरिस का फर्स्ट लुक शेयर किया है. फिल्म से अभिनेत्री के कैरेक्टर पोस्टर को जारी किया किया गया है.
अभिनेत्री के जन्मदिन के अवसर पर उनका फर्स्ट लुक शेयर किया गया है. फिल्म में वह 'जेनिफर' की भूमिका में नजर आएंगी.
'आरआरआर' मूवीज के सोशल मीडिया हैंडल ने उन्हें बधाई देते हुए सुबह 11 बजे उनके लुक को रिलीज किया.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
शेयर किए गए पोस्टर में मॉरिस मुस्कुराती हुई, खुली छत वाली जीप में बैठी नजर आ रही हैं. वह छोटे बालों में बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
पढ़ें : एसएस राजामौली ने शुरू किया 'आरआरआर' का क्लाइमैक्स शूट
बता दें कि ऑलिविया एक लंडन बेस्ड एक्ट्रेस हैं. उन्होंने टेलीविजन सीरिज 7 ट्रेल्स इन 7 डेज में अहम भूमिका निभाई थी.
'आरआरआर' में अजय देवगन, आलिया भट्ट के साथ-साथ राम चरण और एनटीआर जूनियर भी नजर आएंगे.
'आरआरआर' 13 अक्टूबर, 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.
(इनपुट - एएनआई)