ETV Bharat / sitara

प्रभास के बाद बॉलीवुड में एंट्री कर रहा साउथ का ये सुपरस्टार, राजामौली ने किया फिल्म का मुहूर्त - फिल्म छत्रपति

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरहिट तेलुगु अभिनेता बेल्लमकोंडा साई श्रीनिवास (South Actor Bellamkonda Sai Sreenivas) ने अब हिंदी सिनेमा (Hindi Cinema) में उतरने की ओर पहला कदम बढ़ा दिया है. फिल्म की शुक्रवार को मुहूर्त से जुड़ी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की गई हैं .

बेल्लमकोंडा साई श्रीनिवास
बेल्लमकोंडा साई श्रीनिवास
author img

By

Published : Jul 16, 2021, 5:37 PM IST

हैदराबाद : साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरहिट तेलुगु अभिनेता बेल्लमकोंडा साई श्रीनिवास (South Actor Bellamkonda Sai Sreenivas) ने अब हिंदी सिनेमा (Hindi Cinema) में उतरने की ओर पहला कदम बढ़ा दिया है. श्रीनिवास साउथ फिल्मों के दिग्गज निर्देशक एस.एस राजामौली की प्रभास स्टारर सुपरहिट तेलुगु फिल्म 'छत्रपति' के हिंदी रीमेक से वह बॉलीवुड में दमदार एंट्री करने जा रहे हैं. फिल्म के हिंदी रीमेक की शूटिंग का मुहूर्त एस.एस राजामौली ने शेट सेट पर पहुंचकर किया. फिल्म की शुक्रवार को मुहूर्त से जुड़ी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की गई हैं .

ये भी पढे़ं : सुरेखा सीकरी के निधन पर शोक में डूबा में बॉलीवुड, दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि

क्या है फिल्म की कहानी

तेलुगु फिल्म 'छत्रपति' (2005) की कहानी एक युवा शिवाजी (प्रभास) और उसके परिवार के ईर्द-गिर्द की है. शिवा के परिवार को श्रीलंका में उसके समुदाय से अलग फेंककर उसे विशाखापट्टनम में बंधुआ मजदूर बनाकर रखा जाता है. तब शिवा अन्याय के खिलाफ अपनी आवाज उठाता है और लोगों को इंसाफ दिलाने की ओर कदम बढ़ाता है.

फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों से काफी अच्छा रिस्पांस मिला था. प्रतिक्रिया मिली और सुपरहिट हुई. अब यह कहानी हिंदी सिनेमा में जयंतीलाल गडा पेश करने जा रहे हैं. इसके निर्देशन की जिम्मेदारी वीवी विनायक को सौंपी गई है.

एक बयान में जयंतीलाल ने बताया, 'छत्रपति की स्क्रिप्ट काफी अच्छी है और बॉलीवुड में इस कहानी को पेश करने के लिए हमे एक दक्षिण फिल्मों के अभिनेता की जरूरत थी और फिल्म में शिवा के किरदार के लिए बेल्लमकोंडा साई श्रीनिवास बिल्कुल फिट बैठते हैं. हम इस फिल्म को लेकर बहुत ही उत्साहित हैं और अब फिल्म की तैयारी शुरू हो चुकी है. हमने बॉलीवुड के हिसाब से कहानी में कुछ बदलाव भी किए हैं.'

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बेल्लमकोंडा साई श्रीनिवास के अपोजिट लीड एक्ट्रेस के लिए श्रद्धा कपूर, दिशा पाटनी और पूजा हेगड़े का नाम रेस में शामिल है.

ये भी पढे़ं : भूषण कुमार से पहले रेप चार्ज में फंस चुके हैं ये 5 कलाकार, एक है जमानत पर बाहर

हैदराबाद : साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरहिट तेलुगु अभिनेता बेल्लमकोंडा साई श्रीनिवास (South Actor Bellamkonda Sai Sreenivas) ने अब हिंदी सिनेमा (Hindi Cinema) में उतरने की ओर पहला कदम बढ़ा दिया है. श्रीनिवास साउथ फिल्मों के दिग्गज निर्देशक एस.एस राजामौली की प्रभास स्टारर सुपरहिट तेलुगु फिल्म 'छत्रपति' के हिंदी रीमेक से वह बॉलीवुड में दमदार एंट्री करने जा रहे हैं. फिल्म के हिंदी रीमेक की शूटिंग का मुहूर्त एस.एस राजामौली ने शेट सेट पर पहुंचकर किया. फिल्म की शुक्रवार को मुहूर्त से जुड़ी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की गई हैं .

ये भी पढे़ं : सुरेखा सीकरी के निधन पर शोक में डूबा में बॉलीवुड, दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि

क्या है फिल्म की कहानी

तेलुगु फिल्म 'छत्रपति' (2005) की कहानी एक युवा शिवाजी (प्रभास) और उसके परिवार के ईर्द-गिर्द की है. शिवा के परिवार को श्रीलंका में उसके समुदाय से अलग फेंककर उसे विशाखापट्टनम में बंधुआ मजदूर बनाकर रखा जाता है. तब शिवा अन्याय के खिलाफ अपनी आवाज उठाता है और लोगों को इंसाफ दिलाने की ओर कदम बढ़ाता है.

फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों से काफी अच्छा रिस्पांस मिला था. प्रतिक्रिया मिली और सुपरहिट हुई. अब यह कहानी हिंदी सिनेमा में जयंतीलाल गडा पेश करने जा रहे हैं. इसके निर्देशन की जिम्मेदारी वीवी विनायक को सौंपी गई है.

एक बयान में जयंतीलाल ने बताया, 'छत्रपति की स्क्रिप्ट काफी अच्छी है और बॉलीवुड में इस कहानी को पेश करने के लिए हमे एक दक्षिण फिल्मों के अभिनेता की जरूरत थी और फिल्म में शिवा के किरदार के लिए बेल्लमकोंडा साई श्रीनिवास बिल्कुल फिट बैठते हैं. हम इस फिल्म को लेकर बहुत ही उत्साहित हैं और अब फिल्म की तैयारी शुरू हो चुकी है. हमने बॉलीवुड के हिसाब से कहानी में कुछ बदलाव भी किए हैं.'

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बेल्लमकोंडा साई श्रीनिवास के अपोजिट लीड एक्ट्रेस के लिए श्रद्धा कपूर, दिशा पाटनी और पूजा हेगड़े का नाम रेस में शामिल है.

ये भी पढे़ं : भूषण कुमार से पहले रेप चार्ज में फंस चुके हैं ये 5 कलाकार, एक है जमानत पर बाहर

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.