मुंबईः पॉपुलर अमेरिकन हॉस्ट डेविड लेटरमैन का शाहरूख खान वाला स्पेशल एपिसोड फाइनली नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गया है, और सुपरस्टार ने शो के दौरान अपनी जिंदगी के बारे में बहुत सी रोमांचक बातों का खुलासा किया है.
अपने परिवार से लेकर अपने सपने को पूरा करने तक की कहानी बताते हुए, एसआरके ने घंटे भर के चैट शो में कई अंजानी बातों का खुलासा किया.
लेकिन इस सारी बातों में फैंस के लिए शायद सबसे ज्यादा चौंकाने वाला खुलासा होगा कि अभिनेता अपने शुरुआती दिनों में एक बार 'अरेस्ट' भी हुए हैं और उन्हें कुछ घंटे सलाखों के पीछे भी बिताना पड़ा है.
शाहरूख खान ने इस घटना को याद करते हुए बताया कि उनकी एक एडिटर से झड़प हो गई थी क्योंकि उन्होंने सुपरस्टार और उनकी को-स्टार के बारे में गलत अफवाहें फैलाई थी.
अभिनेता ने बताया कि यह आर्टिकल पढ़ने के बाद वह कुछ समय तक परेशान भी रहे थे.
शाहरूख ने चिल्लाहट और लोगों को मारने की धमकी देने वाली घटना को याद करते हुए कहा, 'मैं नया था(फिल्म इंडस्ट्री में), तो मैं हर न्यूज आइटम पर रिएक्ट करता था-- जो भी दिखता था. शुक्र है उस समय कोई सोशल मीडिया नहीं था. सिर्फ मैगजीन और कुछ चीजें. मैं बहुत गुस्सा हुआ और मैंने एडिटर को कॉल किया और कहा, 'तुमने इसे लिखा है'. उसने कहा, 'देखो तुम इसे आराम से लो... यह सिर्फ मजाक है'. तो मैंने कहा, 'मुझे यह फनी नहीं लगा'. तो मैं ऑफिस गया और मैंने उसके साथ बहुत बदतमीजी की और ...'
पढ़ें- शाहरुख बेटी सुहाना के बॉयफ्रेंड समस्याओं को ऐसे करते हैं हैंडल...
इस घटना के बाद अभिनेता अरेस्ट हो गए थे.
एसआरके ने आगे कहा, 'मैं एक फिल्म की शूटिंग कर रहा था और कुछ पुलिसवाले आए. वह प्यार से बैठे और कहा, 'हमें आपसे कुछ सवाल पूछने हैं'. तो मैंने कहा कि क्या आप मुझे शूटिंग खत्म करने के लिए कह रहे हैं या हम मेरी कार में बात कर सकते हैं? क्योंकि मुझे हमेशा लगता है जो मुझसे मिलने आता है वह मेरा फैन है(हंसी). उन्होंने कहा, 'नहीं, हम चाहते हैं कि तुम हमारी कार में आओ!'
पुलिसवाले शाहरूख को पुलिस स्टेशन ले गए और जब उन्होंने छोटी सी जेल देखी तो वह पुलिसवालों से उन्हें जाने देने की गुहार लगाने लगे.
अभिनेता ने आगे कहा, 'वह बहुत छोटी जेल थी. इसके साथ आप जानते हैं वहां के चेहरे और उहह... काफी बुरा था.'
बेल पर बाहर आने के बाद भी अभिनेता ने एडिटर को कॉल किया और कहा, 'मैं जेल में हूं, और मैं डरा हुआ नहीं हूं. अब तुम बहुत डर के रहना.'
अभिनेता ने यह शॉकिंग खुलासा नेटफ्लिक्स के स्पेशल चैट शो 'माई नेक्स गेस्ट नीड्स नो इंट्रोडक्शन विथ डेविड लेटरमैन में किया.'