मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह अपने बेटे अबराम के साथ नेटफ्लिक्स पर प्रसारित हो रहे डेविड लेटरमैन संग अपने इंटरव्यू को देखते हुए नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर में शाहरुख और अबराम को आराम फरमाते हुए देखा जा सकता है, लेकिन तस्वीर में अबराम के चेहरे को देख यही लगता है कि उन्हें यह इंटरव्यू कुछ खास पसंद नहीं आया.
पढ़ें: सारा ने फैमिली संग मनाई दिवाली, तस्वीरें वायरल
ट्विटर पर साझा किए गए इस तस्वीर के कैप्शन में शाहरुख ने लिखा, 'तो आखिरकार अपने नरम बिस्तर पर आराम से अपने सबसे छोटे बेटे के साथ बैठ गया हूं, चलिए आज नेटफ्लिक्स इंडिया पर कुछ नया देखते हैं और तभी स्क्रीन पर पॉप अप आता है, जिसे देख अबराम कहता है..'पापा यह कुछ नहीं है..ये तो आप हैं.'
नेटफ्लिक्स टॉक शो 'माई नेक्स्ट गेस्ट निड्स नो इंट्रोडक्शन' के हालिया एपिसोड का प्रसारण शुक्रवार को हुआ जिसके मेजबान डेविड लेटरमैन हैं.