ETV Bharat / sitara

शाहरूख खान की कजिन नूर जहां का हुआ निधन - noor jahan death in peshawar

पेशावर में शाहरूख खान की कजिन बहनों में से एक नूर जहां का निधन हो गया. वह काफी समय से मुंह के कैंसर से जूझ रही थीं.

ETVbharat
शाहरूख खान की कजिन नूर जहां का हुआ निधन
author img

By

Published : Jan 29, 2020, 12:16 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 9:33 AM IST

मुंबईः बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरूख खान की दूर की कजिन बहन नूर जहां का मंगलवार को पेशावर, पाकिस्तान में काफी लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया.

नूर जहां के छोटे भाई मंसूर अहमद ने मौत की खबर की जानकारी देते हुए बताया कि वह काफी समय से कैंसर पीड़ित थीं.

उनके पति आसिफ बुरहान ने बताया कि उन्हें मुंह का कैंसर था.

पढ़ें- शाहरुख का यह इंस्टाग्राम वीडियो नई फिल्म का है संकेत?

52 वर्षीय जहां बॉलीवुड के किंग खान की माता-पिता के की रिश्तेदार थीं और शाहरूख खान की कजिन लगती थीं. वह पेशावर के किस्सा ख्वानी बाजार के करीब मोहल्लाह शाह वली कताल में रहती थीं.

नूर जहां राजनीतिक तौर पर भी सक्रिय थीं, उन्होंने पहले जिला और शहर के काउंसलर के तौर पर भी काम किया था, यहां तक कि उन्होंने पीके-77 असेंबली सीट से 2018 में आम चुनाव के लिए नॉमिनेशन्स पेपर भी दाखिल किए थे लेकिन आखिरी वक्त में उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया था.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जहां ने अपने परिवार के साथ दो बार किंग खान से मुलाकात की थी और सरहद के पार अपने रिश्तेदारों से कॉन्टेक्ट में थीं.

मुंबईः बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरूख खान की दूर की कजिन बहन नूर जहां का मंगलवार को पेशावर, पाकिस्तान में काफी लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया.

नूर जहां के छोटे भाई मंसूर अहमद ने मौत की खबर की जानकारी देते हुए बताया कि वह काफी समय से कैंसर पीड़ित थीं.

उनके पति आसिफ बुरहान ने बताया कि उन्हें मुंह का कैंसर था.

पढ़ें- शाहरुख का यह इंस्टाग्राम वीडियो नई फिल्म का है संकेत?

52 वर्षीय जहां बॉलीवुड के किंग खान की माता-पिता के की रिश्तेदार थीं और शाहरूख खान की कजिन लगती थीं. वह पेशावर के किस्सा ख्वानी बाजार के करीब मोहल्लाह शाह वली कताल में रहती थीं.

नूर जहां राजनीतिक तौर पर भी सक्रिय थीं, उन्होंने पहले जिला और शहर के काउंसलर के तौर पर भी काम किया था, यहां तक कि उन्होंने पीके-77 असेंबली सीट से 2018 में आम चुनाव के लिए नॉमिनेशन्स पेपर भी दाखिल किए थे लेकिन आखिरी वक्त में उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया था.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जहां ने अपने परिवार के साथ दो बार किंग खान से मुलाकात की थी और सरहद के पार अपने रिश्तेदारों से कॉन्टेक्ट में थीं.

Intro:Body:

शाहरूख खान की कजिन नूर जहां का हुआ निधन

शाहरूख खान की कजिन बहनों में से एक नूर जहां का निधन पेशावर में हो गया. वह काफी समय से मुंह के कैंसर से जूझ रही थीं.

मुंबईः बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरूख खान की दूर की कजिन बहन नूर जहां का निधन मंगलवार को पेशावर, पाकिस्तान में काफी लंबी बिमारी के बाद हो गया.

नूर जहां के छोटे भाई मंसूर अहमद ने मौत की खबर की जानकारी देते हुए बतााय कि वह काफी समय से कैंसर पीड़ित थीं.

उनके पति आसिफ बुरहान ने बताया कि उन्हें मुंह का कैंसर था.

52 वर्षीय जहां बॉलीवुड के किंग खान की माता-पिता के की रिश्तेदार थीं और शाहरूख खान की कजिन लगती थीं. वह पेशावर के किस्सा ख्वानी बाजार के करीब मोहल्लाह शाह वली कताल में रहती थीं.

नूर जहां राजनीतिक तौर पर भी सक्रिय थीं, उन्होंने पहले जिला और शहर के काउंसलर के तौर पर भी काम किया था, यहां तक कि उन्होंने पीके-77 असेंबली सीट से 2018 में आम चुनाव के लिए नॉमिनेशन्स पेपर भी दाखिल किए थे लेकिन आखिरी वक्त में उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया था.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जहां ने अपने परिवार के साथ दो बरा किंग खान से मुलाकात की थी और सरहद के पार अपने रिश्तेदारों से कॉन्टेक्ट में थीं.


Conclusion:
Last Updated : Feb 28, 2020, 9:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.