मुंबईः मेगास्टार शाहरुख खान ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोगों से शुक्रवार को घर में रहने और गलत जानकारियों से सावधान रहने की अपील की. वहीं अभिनेत्री यामी गौतम ने वीडियो साझा करते हुए जनता से जरूरी सावधानियां बरतने और जिम्मेदार बनने के लिए कहा.
54 वर्षीय अभिनेता ने अपने ट्विटर पर रोचक वीडियो साझा किया जिसमें वह घर के अंदर रहने वाली बात को प्रमोट कर रहे हैं. अभिनेता ने वीडियो में कहा, 'मैं सभी लोगों से सार्वजनिक जगहों पर जाने से और ट्रेन और बसों में यात्राएं करने से खुद को रोकने की अपील करता हूं. जब तक बहुत जरूरी न हों ऐसा न करें.'
अभिनेता ने महामारी के बारे में चेतावनी देते हुए आगे कहा, 'अगले 10 से 15 दिन बहुत अहम हैं. इस बीमारी से लड़ने के लिए, सरकार और जनता को एक साथ मिलकर काम करना पड़ेगा.' अभिनेता ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'आइए साथ आकर वायरस के खिलाफ जंग लड़ें. @CMOmaharashtra @AUThackeray.'
-
Let’s get together and fight this #WarAgainstVirus.
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) March 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
@CMOMaharashtra @AUThackeray pic.twitter.com/kAnBEzMDKU
">Let’s get together and fight this #WarAgainstVirus.
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) March 20, 2020
@CMOMaharashtra @AUThackeray pic.twitter.com/kAnBEzMDKULet’s get together and fight this #WarAgainstVirus.
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) March 20, 2020
@CMOMaharashtra @AUThackeray pic.twitter.com/kAnBEzMDKU
पढ़ें- न्यूयॉर्क से लौटे अनुपम खेर, शुरू किया सेल्फ-क्वारंटाइन
अभिनेत्री यामी गौतम ने इंस्टाग्राम पर वीडियो क्लिप पोस्ट किया जिसमें वह कह रही हैं, 'हमें यह मान लेना चाहिए कि हम बहुत खतरनाक वक्त से गुजर रहे हैं. इसीलिए हमें बीमारी से बचने के लिए सभी जरूरी एहतियात बरतने चाहिए.'
अभिनेत्री ने पोस्ट के कैप्शन में अपील करते हुए लिखा, 'प्लीज घर में रहें, लोगों से मिलना-जुलना बंद करें, बार-बार हाथ धोएं, अपने चेहरे को छूने से बचें, अपने घर में काम करने वाले लोगों को शिक्षित करें, हैंड सैनिटाइजर हमेशा साथ रखें.... कल हमारे माननीय प्रधान मंत्री जी ने हमसे अपील की है और हमें उनकी बात माननी चाहिए. यह हमारी खुद की सुरक्षा के लिए है.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
इस इंस्टाग्राम क्लिप को अभी तक 78,000 से ज्यादा लोगों ने पसंद किया है और बहुत सारे पॉजिटिव कमेंट्स मिले हैं.
आज सुबह की किंग खान ने भी लोगों से 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक होने वाले 'जनता कर्फ्यू' में हिस्सा लेने की अपील की और यह भी कहा कि हम खुद ही जितना हो सके इस विचार को निजी तौर पर आगे बढ़ाते रहें.
(इनपुट्स- एएनआई)