सबरीमाला: प्रख्यात गायक एसपी बालासुब्रमण्यम कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद चेन्नई के अमिनजीकरई स्थित एमजीएम अस्पताल में भर्ती हैं. उनकी सेहत में सुधार के लिए सबरीमाला मंदिर में विशेष 'उषा पूजा' की गई.
इसी क्रम में बालासुब्रमण्यम के हिट गाने को नादस्वरम में बजाते हुए देवस्वम बोर्ड के कलाकारों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
फैंस के साथ तमाम सेलेब्स भी सिंगर के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं. तमिल फिल्मों के निर्देशक भारतीराजा, संगीतकार इलैयाराजा, एआर रहमान, गीतकार वैरामुथु, अभिनेता रजनीकांत गुरुवार को शाम छह बजे सामूहिक प्रार्थना में शामिल हुए थे.
बता दें, बालासुब्रमण्यम 5 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर फैंस को इसकी जानकारी दी थी.