हैदराबाद : बॉलीवुड एक्टर सूरज पंचोली (Sooraj Pancholi) पिछले आठ साल से जिया खान सुसाइड केस (Jiah Khan Suicide Case) का सामना कर रहे हैं. अब जब इस मामले को सीबीआई (CBI) को ट्रांसफर कर दिया गया है, तो एक्टर सूरज पंचोली ने एक इंटरव्यू में इस पर अपना पक्ष रखा है. बता दें, केस में नया मोड़ आने पर इसे सीबीआई के हवाले किया गया है.
टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में जब सूरज से इस मामले पर बातचीत चली तो एक्टर ने कहा कि अब जल्द ही इस केस की हकीकत सबके सामने आ जाएगी. एक्टर ने यह कहा कि अगर वह इस केस में दोषी पाए जाते हैं, तो उन्हें सजा मिलनी चाहिए.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
ये भी पढ़ें : इजराइल की नेशनल एंथम धुन पर अनु मलिक की हो रही ट्विटर पर धुलाई, जानें मामला
साथ ही सूरज ने ये भी कहा कि अगर वह निर्दोष साबित हुए तो उन्हें सभी आरोपों से मुक्त किया जाए. एक्टर ने कहा इस केस को बहुत पहले ही सीबीआई को सौंप देना चहिए था, लेकिन देर से ही सही राहत महसूस हो रही है.
वहीं, सूरज ने यह भी कहा कि इस केस से पिछले आठ सालों में उनके छवि को बड़ा नुकसान पहुंचा है. सूरज ने कहा, बुरे हालातों में भी मेरे परिवार ने मेरा साथ नहीं छोड़ा, मैं इन सभी बातों को भूलकर आगे बढ़ना चाहता हूं, मुझे और मेरे परिवार को यह भरोसा है कि सीबीआई के पास जाने से केस जल्द ही सुलझ जाएगा.
2013 का है मामला
बता दें, 3 जून 2013 को जिया ने अपने जुहू अपार्टमेंट में सुसाइड कर लिया था. सुसाइड प्वाइंट से पुलिस को छह पन्नों का सुसाइड नोट भी मिला था. सुसाइड नोट में सूरज पंचोली का नाम समेत कई खुलासे थे, जिसके बाद से एक्टर को केस का मुख्य आरोपी माना जा रहा है.
ये भी पढ़ें : कपिल शर्मा-भारती सिंह को सुबह-सुबह बीच सड़क याद आया 'बचपन का प्यार', वीडियो वायरल