हैदराबाद : सोनू सूद (Sonu Sood) ने शुक्रवार को अपने 48वें जन्मदिन पर फैंस के बीच जाकर केक काटा. इस दौरान एक्टर सफेद शर्ट और काली पैंट में नजर आए. सोनू के फैंस सुबह से उनका इंतजार उनके घर के बाहर कर रहे थे. ऐसे में सोनू ने फैंस के बीच जाकर अपने जन्मदिन का केक काटकर उनकी इच्छा पूरी की.
सोनू सूद के प्रति लोगों का ऐसा अटूट प्यार तब जन्मा था, जब एक्टर कोरोना काल में लगे लॉकडाउन में प्रवासियों, मजदूरों, गरीबों और बेसहारा लोगों की निस्वार्थ मदद करने में जुटे हुए थे. सोनू की मदद का सिलसिला अभी तक जारी है. यही कारण है कि लोगों ने सोनू सूद को गरीबों का मसीहा, भगवान, दानवीर और ना जाने क्या-क्या टैग दे दिए हैं.
सोनू सूद के घर के बाहर पोस्टर लेकर खड़े उनके फैंस उन्हें रियल हीरो और कलयुग का दानवीर कर्ण बता रहे हैं.
जिन लोगों की सोनू ने दिल खोलकर मदद की है, उन लोगों का कहना है कि सोनू उनके लिए किसी भगवान से कम नहीं हैं. बता दें, सोनू सूद अब तक कई लोगों की सब तरह से मदद कर चुके हैं. इसमें उन्होंने किसी को घर दिया तो किसी नौकरी. ऐसे में लोग भी उनकी पूजा करने लगे.
बता दें, सोनू के फैंस ने उनका अपने अनोखे तरीके से अभिवादन भी किया. उनके कई फैंस ने उनके नाम पर अपनी दुकानें तक खोल ली हैं. वहीं, सोनू ने धरातल पर आकर सुपर मार्केट जैसे बाजार चलाए और लोगों को घर-घर जाकर खाने-पीने का समान तक बेचा.
सोनू के फिल्मी वर्कफ्रंट की बात करें, तो बता दें कि वह अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'पृथ्वीराज' में नजर आएंगे. इसके अलावा वह एक तमिल फिल्म के लिए भी काम कर रहे हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
ये भी पढे़ं : मलाइका अरोड़ा से लेकर कार्तिक आर्यन तक देखें इन SPOTTED STARS का LOOK