ETV Bharat / sitara

सोनू सूद ने उत्तर प्रदेश के प्रवासी मजदूरों के लिए की बस की व्यवस्था, भेजा घर

कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन के कारण तमाम प्रवासी मजदूर अपने घर से दूर दूसरे राज्‍यों में फंसे हैं. ऐसे लोगों की एक्टर सोनू सूद हरसंभव मदद करने की कोशिश कर रहे हैं. इस बीच शनिवार को उन्‍होंने बसों की व्‍यवस्‍था कर मजदूरों को मुंबई से यूपी, बिहार और झारखंड के लिए रवाना किया. कोरोना महामारी के कारण उत्तर प्रदेश सरकार ने एहतियात के तौर पर राज्य की सभी सीमाओं को सील कर दिया है. हालांकि, सोनू ने तमाम कोशिशों के बाद राज्य सरकार से परमिशन ली और प्रवासियों को उनके घर भेजा.

Sonu Sood arranges buses for migrant workers
Sonu Sood arranges buses for migrant workers
author img

By

Published : May 17, 2020, 6:08 PM IST

मुंबई: कर्नाटक के फंसे हुए प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए बसों की व्यवस्था करने के बाद अब अभिनेता सोनू सूद ने उत्तर प्रदेश सरकार से मजदूरों को वापस घर भेजने की अनुमति ली.

मुंबई के वडाला से शनिवार को उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों जैसे लखनऊ, हरदोई, प्रतापगढ़ और सिद्धार्थनगर के साथ-साथ झारखंड और बिहार जैसे राज्यों के लिए कई बसें रवाना हुईं.

सिर्फ इतना ही नहीं अभिनेता ने मजदूरों को खाना भी उपलब्ध कराया.

सोनू ने कहा, "लोगों को संकट में देखना कैसा लगता है, मैं इसे शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकता. आखिरकार वे आराम से घर की यात्रा पर निकल पड़े. मैं इस बारे में बहुत कुछ पढ़ रहा था कि कैसे प्रवासी अपने परिवार के साथ भोजन या पानी लेकर सैकड़ों किलोमीटर पैदल चल रहे थे. यह वास्तव में मुझे परेशान करता था और मैं अब इसके बारे में सोच कर बस बैठ नहीं सकता था. मैंने अपने देश के एक नागरिक के रूप में और एक मानव होने के नाते ऐसा किया, निश्चित रूप से सरकारी अनुमति भी लेने का फैसला किया."

अभिनेता ने आगे कहा, "प्रवासियों को, बच्चों और बुजुर्गों द्वारा पैदल इतनी दूरी तय करना, वास्तव में मुझे बहुत दुख हुआ. यह वक्त सिर्फ उनके लिए बुरा महसूस करने के बजाय मदद करने का था. मुझे बहुत खुशी है कि मैं अपने तरीके से प्रवासियों की मदद कर सकता हूं और जितना हो सकता है मैं मदद करता रहूंगा."

मालूम हो कि सोनू इंडस्‍ट्री के पहले ऐसे एक्‍टर हैं जो प्रवासी मजदूरों को घर भेजने के लिए परिवहन की व्यवस्था कर रहे हैं. सोनू पंजाब के डॉक्टर्स को 1,500 पीपीई किट्स डोनेट कर चुके हैं. यही नहीं, उन्‍होंने रमजान के मौके पर हजारों प्रवासी मजदूरों के लिए भोजन का इंतजाम किया. इससे पहले एक्‍टर ने मुंबई में स्थित अपना होटल भी मेडिकल स्टाफ के रहने के लिए दिया था.

इनपुट-आईएएनएस

मुंबई: कर्नाटक के फंसे हुए प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए बसों की व्यवस्था करने के बाद अब अभिनेता सोनू सूद ने उत्तर प्रदेश सरकार से मजदूरों को वापस घर भेजने की अनुमति ली.

मुंबई के वडाला से शनिवार को उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों जैसे लखनऊ, हरदोई, प्रतापगढ़ और सिद्धार्थनगर के साथ-साथ झारखंड और बिहार जैसे राज्यों के लिए कई बसें रवाना हुईं.

सिर्फ इतना ही नहीं अभिनेता ने मजदूरों को खाना भी उपलब्ध कराया.

सोनू ने कहा, "लोगों को संकट में देखना कैसा लगता है, मैं इसे शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकता. आखिरकार वे आराम से घर की यात्रा पर निकल पड़े. मैं इस बारे में बहुत कुछ पढ़ रहा था कि कैसे प्रवासी अपने परिवार के साथ भोजन या पानी लेकर सैकड़ों किलोमीटर पैदल चल रहे थे. यह वास्तव में मुझे परेशान करता था और मैं अब इसके बारे में सोच कर बस बैठ नहीं सकता था. मैंने अपने देश के एक नागरिक के रूप में और एक मानव होने के नाते ऐसा किया, निश्चित रूप से सरकारी अनुमति भी लेने का फैसला किया."

अभिनेता ने आगे कहा, "प्रवासियों को, बच्चों और बुजुर्गों द्वारा पैदल इतनी दूरी तय करना, वास्तव में मुझे बहुत दुख हुआ. यह वक्त सिर्फ उनके लिए बुरा महसूस करने के बजाय मदद करने का था. मुझे बहुत खुशी है कि मैं अपने तरीके से प्रवासियों की मदद कर सकता हूं और जितना हो सकता है मैं मदद करता रहूंगा."

मालूम हो कि सोनू इंडस्‍ट्री के पहले ऐसे एक्‍टर हैं जो प्रवासी मजदूरों को घर भेजने के लिए परिवहन की व्यवस्था कर रहे हैं. सोनू पंजाब के डॉक्टर्स को 1,500 पीपीई किट्स डोनेट कर चुके हैं. यही नहीं, उन्‍होंने रमजान के मौके पर हजारों प्रवासी मजदूरों के लिए भोजन का इंतजाम किया. इससे पहले एक्‍टर ने मुंबई में स्थित अपना होटल भी मेडिकल स्टाफ के रहने के लिए दिया था.

इनपुट-आईएएनएस

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.