मुंबई: कर्नाटक के फंसे हुए प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए बसों की व्यवस्था करने के बाद अब अभिनेता सोनू सूद ने उत्तर प्रदेश सरकार से मजदूरों को वापस घर भेजने की अनुमति ली.
मुंबई के वडाला से शनिवार को उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों जैसे लखनऊ, हरदोई, प्रतापगढ़ और सिद्धार्थनगर के साथ-साथ झारखंड और बिहार जैसे राज्यों के लिए कई बसें रवाना हुईं.
सिर्फ इतना ही नहीं अभिनेता ने मजदूरों को खाना भी उपलब्ध कराया.
सोनू ने कहा, "लोगों को संकट में देखना कैसा लगता है, मैं इसे शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकता. आखिरकार वे आराम से घर की यात्रा पर निकल पड़े. मैं इस बारे में बहुत कुछ पढ़ रहा था कि कैसे प्रवासी अपने परिवार के साथ भोजन या पानी लेकर सैकड़ों किलोमीटर पैदल चल रहे थे. यह वास्तव में मुझे परेशान करता था और मैं अब इसके बारे में सोच कर बस बैठ नहीं सकता था. मैंने अपने देश के एक नागरिक के रूप में और एक मानव होने के नाते ऐसा किया, निश्चित रूप से सरकारी अनुमति भी लेने का फैसला किया."
-
Thank u bhaji. https://t.co/Vd7hUME7hs
— sonu sood (@SonuSood) May 17, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Thank u bhaji. https://t.co/Vd7hUME7hs
— sonu sood (@SonuSood) May 17, 2020Thank u bhaji. https://t.co/Vd7hUME7hs
— sonu sood (@SonuSood) May 17, 2020
अभिनेता ने आगे कहा, "प्रवासियों को, बच्चों और बुजुर्गों द्वारा पैदल इतनी दूरी तय करना, वास्तव में मुझे बहुत दुख हुआ. यह वक्त सिर्फ उनके लिए बुरा महसूस करने के बजाय मदद करने का था. मुझे बहुत खुशी है कि मैं अपने तरीके से प्रवासियों की मदद कर सकता हूं और जितना हो सकता है मैं मदद करता रहूंगा."
मालूम हो कि सोनू इंडस्ट्री के पहले ऐसे एक्टर हैं जो प्रवासी मजदूरों को घर भेजने के लिए परिवहन की व्यवस्था कर रहे हैं. सोनू पंजाब के डॉक्टर्स को 1,500 पीपीई किट्स डोनेट कर चुके हैं. यही नहीं, उन्होंने रमजान के मौके पर हजारों प्रवासी मजदूरों के लिए भोजन का इंतजाम किया. इससे पहले एक्टर ने मुंबई में स्थित अपना होटल भी मेडिकल स्टाफ के रहने के लिए दिया था.
इनपुट-आईएएनएस