ETV Bharat / sitara

सोनू सूद ने 169 उड़िया लड़कियों को केरल से पहुंचाया घर, वीडियो देखें - सोनू सूद हेल्प

केरल के एर्नाकुलम में फंसी 169 उड़िया लड़कियों को सोनू सूद की मदद से अपने घर ओड़िशा के राजनगर, केंद्रपारा स्पेशल प्लेन में भेजा गया. फिलहाल इन सभी को क्वारंटाइन में रखा गया है.

sonu sood odia girls, ETVbharat
सोनू सूद ने 169 उड़िया लड़कियों को केरल से पहुंचाया घर
author img

By

Published : May 29, 2020, 2:31 PM IST

कोच्चिः लॉकडाउन के दौरान देशभर के हजारों प्रवासी मजदूरों को अपने घर पहुंचा कर देश के सच्चे हीरो बनकर उभरे अभिनेता सोनू सूद ने अब ओड़िशा की 169 लड़कियों को केरल से प्लेन के जरिए अपने घर पहुंचाया है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओड़िशा के राजनगर, केंद्रपारा की 169 लड़कियां एर्नाकुलम, केरल में फंसी हुईं थीं जिन्हें सोनू सूद ने स्पेशल एयरक्राफ्ट के जरिए अपने घर भेजने की व्यवस्था की.

ये सभी लड़कियां इलाके में एक कंपनी के लिए काम करती थीं. हालांकि लॉकडाउन में कंपनी बंद हो गई और ये लोग भूख से परेशान भी थे. इन्होंने पहले एक वीडियो रिलीज करके ओड़िशा सरकार से सहयता मांगी, जिसके बाद एक अधिकारी ने सोनू से मदद की अपील की.

अभिनेता की मदद से लड़कियों से भरा स्पेशल एयरप्लेन ओड़िशा के लिए उड़ा. ओड़िशा में एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद उनको घर पहुंचाने के लिए स्पेशल बस की व्यवस्था भी गई थी. वीडियो देखें-

सोनू सूद ने 169 उड़िया लड़कियों को केरल से पहुंचाया घर

इन लड़कियों को पहले क्वारंटाइन किया जाएगा, जिला प्रशासन ने बताया कि कुछ समय के क्वारंटाइन के बाद इन्हें अपने घर जाने की इजाजत मिल जाएगी.

पढ़ें- पंजाब के सीएम ने की सोनू की तारीफ, एक्टर ने शुक्रिया कहते हुए किया एक वादा

सोनू सूद की मदद के कितने अनोखे किस्से इस लॉकडाउन में सामने आए. इसी वजह से ट्विटर, इंस्टाग्राम समेत सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अभिनेता हीरो या सुपरहीरो के रूप ट्रेंड कर रहे हैं.

कोच्चिः लॉकडाउन के दौरान देशभर के हजारों प्रवासी मजदूरों को अपने घर पहुंचा कर देश के सच्चे हीरो बनकर उभरे अभिनेता सोनू सूद ने अब ओड़िशा की 169 लड़कियों को केरल से प्लेन के जरिए अपने घर पहुंचाया है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओड़िशा के राजनगर, केंद्रपारा की 169 लड़कियां एर्नाकुलम, केरल में फंसी हुईं थीं जिन्हें सोनू सूद ने स्पेशल एयरक्राफ्ट के जरिए अपने घर भेजने की व्यवस्था की.

ये सभी लड़कियां इलाके में एक कंपनी के लिए काम करती थीं. हालांकि लॉकडाउन में कंपनी बंद हो गई और ये लोग भूख से परेशान भी थे. इन्होंने पहले एक वीडियो रिलीज करके ओड़िशा सरकार से सहयता मांगी, जिसके बाद एक अधिकारी ने सोनू से मदद की अपील की.

अभिनेता की मदद से लड़कियों से भरा स्पेशल एयरप्लेन ओड़िशा के लिए उड़ा. ओड़िशा में एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद उनको घर पहुंचाने के लिए स्पेशल बस की व्यवस्था भी गई थी. वीडियो देखें-

सोनू सूद ने 169 उड़िया लड़कियों को केरल से पहुंचाया घर

इन लड़कियों को पहले क्वारंटाइन किया जाएगा, जिला प्रशासन ने बताया कि कुछ समय के क्वारंटाइन के बाद इन्हें अपने घर जाने की इजाजत मिल जाएगी.

पढ़ें- पंजाब के सीएम ने की सोनू की तारीफ, एक्टर ने शुक्रिया कहते हुए किया एक वादा

सोनू सूद की मदद के कितने अनोखे किस्से इस लॉकडाउन में सामने आए. इसी वजह से ट्विटर, इंस्टाग्राम समेत सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अभिनेता हीरो या सुपरहीरो के रूप ट्रेंड कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.