ETV Bharat / sitara

'पुष्पा' का नया गाना 'सामी-सामी' रिलीज, रश्मिका मंदाना ने डांस से ढाया कहर - अल्लू अर्जुन

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर सॉन्ग 'सामी-सामी' गायिका मोनिका यादव ने गाया है. गाने के बोल चंद्रबोस ने लिखे हैं. फिल्म में देवी श्री प्रसाद का संगीत है. यूट्यूब पर गाना 'सामी-सामी' खूब पसंद किया जा रहा है. गाने को अबतक 19 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

सामी-सामी
सामी-सामी
author img

By

Published : Oct 28, 2021, 5:30 PM IST

हैदराबाद : स्टाइलिश स्टार अल्लू अर्जुन की मच अवेटेड फिल्म 'पुष्पा' का एक और गाना 'सामी-सामी' (Song Sami Sami) बृहस्पतिवार को रिलीज हो गया है. यूट्यूब पर रश्मिका मंदाना और अल्लू अर्जुन अभिनीत यह गाना खूब धूम मचा रहा है. गाने में एक बार फिल्म साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का दिलकश अंदाज देखने को मिल रहा है. गाने के बीच-बीच में सॉन्ग मेकिंग की भी झलक देखने को मिल रही है. पूरा गाना खूबसूरत पहाड़ों के बीच शूट किया गया है. रश्मिका और अल्लू अर्जुन गाने में साधारण लुक में दिख रहे हैं.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

'सामी-सामी' मचा रहा धमाल

गाना सामी-सामी गायिका मोनिका यादव ने गाया है. गाने के बोल चंद्रबोस ने लिखे हैं. फिल्म में देवी श्री प्रसाद का संगीत है. यूट्यूब पर गाना सामी-सामी खूब पसंद किया जा रहा है. गाने को अबतक 19 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. .

पुष्पा
पुष्पा

सॉन्ग 'श्रीवल्ली' भी हुआ हिट

इससे पहले गाना 'श्रीवल्ली' रिलीज हुआ था. फिल्म के डायरेक्टर सुकुमार ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की थी. गाना 'श्रीवल्ली' एक ग्राफिकल सॉन्ग हैं. गाना 'श्रीवल्ली' में अल्लू अर्जुन का फनी डांस देखने को मिल रहा है. गाने को यूट्यूब पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. यह फिल्म दक्षिण भारत राज्य आंध्र प्रदेश की पहाड़ियों में लाल चंदन की तस्करी पर आधारित है.

फिल्म 'पुष्पा' का सॉन्ग 'श्रीवल्ली' बुधवार सुबह (13 अक्टूबर) रिलीज कर दिया गया है. गाने को सिंगर सिड श्रीराम ने गाया है. फिल्म में मशहूर संगीतकार देवी श्री प्रसाद का म्यूजिक है. गाना 'श्रीवल्ली' के बोल गीतकार चंद्राबोस ने लिखे हैं. बता दें, इससे पहले फिल्म का गाना 'जागो रे' रिलीज हुआ था. गाना 'जागो रे' पांच भाषाओं में रिलीज हुआ था.

बता दें, फिल्म 'पुष्पा' दो भागों में डायरेक्ट की जा रही है. फिल्म का पहला भाग इस साल 17 दिसंबर के मौक पर तो दूसरा भाग अगले साल 2022 में रिलीज होगा. फिल्म का निर्देशन सुकुमार कर रहे हैं. फिल्म में अल्लू अर्जुन के अपोजिट मशहूर अदाकारा रश्मिका मंदाना होंगी.

फैंस हो रहे बेचैन

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'पुष्पा' का जब से एलान हुआ था, तब से फैंस इस जोड़ी को पर्दे पर देखने के लिए बेचैन हैं. फैंस की बेचैनी उस वक्त और बढ़ गई थी, जब फिल्म के कई पोस्टर और फर्स्ट लुक सामने आए थे. वहीं, फिल्म के रिलीज हुए एक गाने के बाद से तो फैंस के लिए इंतजार करना मुश्किल हो रहा है.

बता दें, पहले दिसंबर में 'पुष्पा' और आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' के बीच बॉक्स ऑफिस पर टक्कर मानी जा रही थी, लेकिन 'लाल सिंह चड्ढा' के मेकर्स अब फिल्म को अगले साल 14 फरवरी 2022 को रिलीज करेंगे.

ये भी पढे़ं : अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा' की रिलीज डेट का एलान, रणवीर सिंह की '83' से होगी टक्कर ?

हैदराबाद : स्टाइलिश स्टार अल्लू अर्जुन की मच अवेटेड फिल्म 'पुष्पा' का एक और गाना 'सामी-सामी' (Song Sami Sami) बृहस्पतिवार को रिलीज हो गया है. यूट्यूब पर रश्मिका मंदाना और अल्लू अर्जुन अभिनीत यह गाना खूब धूम मचा रहा है. गाने में एक बार फिल्म साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का दिलकश अंदाज देखने को मिल रहा है. गाने के बीच-बीच में सॉन्ग मेकिंग की भी झलक देखने को मिल रही है. पूरा गाना खूबसूरत पहाड़ों के बीच शूट किया गया है. रश्मिका और अल्लू अर्जुन गाने में साधारण लुक में दिख रहे हैं.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

'सामी-सामी' मचा रहा धमाल

गाना सामी-सामी गायिका मोनिका यादव ने गाया है. गाने के बोल चंद्रबोस ने लिखे हैं. फिल्म में देवी श्री प्रसाद का संगीत है. यूट्यूब पर गाना सामी-सामी खूब पसंद किया जा रहा है. गाने को अबतक 19 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. .

पुष्पा
पुष्पा

सॉन्ग 'श्रीवल्ली' भी हुआ हिट

इससे पहले गाना 'श्रीवल्ली' रिलीज हुआ था. फिल्म के डायरेक्टर सुकुमार ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की थी. गाना 'श्रीवल्ली' एक ग्राफिकल सॉन्ग हैं. गाना 'श्रीवल्ली' में अल्लू अर्जुन का फनी डांस देखने को मिल रहा है. गाने को यूट्यूब पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. यह फिल्म दक्षिण भारत राज्य आंध्र प्रदेश की पहाड़ियों में लाल चंदन की तस्करी पर आधारित है.

फिल्म 'पुष्पा' का सॉन्ग 'श्रीवल्ली' बुधवार सुबह (13 अक्टूबर) रिलीज कर दिया गया है. गाने को सिंगर सिड श्रीराम ने गाया है. फिल्म में मशहूर संगीतकार देवी श्री प्रसाद का म्यूजिक है. गाना 'श्रीवल्ली' के बोल गीतकार चंद्राबोस ने लिखे हैं. बता दें, इससे पहले फिल्म का गाना 'जागो रे' रिलीज हुआ था. गाना 'जागो रे' पांच भाषाओं में रिलीज हुआ था.

बता दें, फिल्म 'पुष्पा' दो भागों में डायरेक्ट की जा रही है. फिल्म का पहला भाग इस साल 17 दिसंबर के मौक पर तो दूसरा भाग अगले साल 2022 में रिलीज होगा. फिल्म का निर्देशन सुकुमार कर रहे हैं. फिल्म में अल्लू अर्जुन के अपोजिट मशहूर अदाकारा रश्मिका मंदाना होंगी.

फैंस हो रहे बेचैन

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'पुष्पा' का जब से एलान हुआ था, तब से फैंस इस जोड़ी को पर्दे पर देखने के लिए बेचैन हैं. फैंस की बेचैनी उस वक्त और बढ़ गई थी, जब फिल्म के कई पोस्टर और फर्स्ट लुक सामने आए थे. वहीं, फिल्म के रिलीज हुए एक गाने के बाद से तो फैंस के लिए इंतजार करना मुश्किल हो रहा है.

बता दें, पहले दिसंबर में 'पुष्पा' और आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' के बीच बॉक्स ऑफिस पर टक्कर मानी जा रही थी, लेकिन 'लाल सिंह चड्ढा' के मेकर्स अब फिल्म को अगले साल 14 फरवरी 2022 को रिलीज करेंगे.

ये भी पढे़ं : अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा' की रिलीज डेट का एलान, रणवीर सिंह की '83' से होगी टक्कर ?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.