ETV Bharat / sitara

सोन चिड़िया का दूसरा ट्रेलर रिलीज....इस अंदाज में नजर आए सुशांत सिंह राजपूत - सुशांत सिंह राजपूत

सुशांत सिंह राजपूत की मूवी सोन चिड़िया का नया ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर के जरिए फिल्म के किरदारों की जानकारी दी गई है. चंबल के डकैतों के केंद्र में बनी मूवी का निर्देशन अभिषेक चौबे कर रहे हैं.

सोन चिड़िया का नया ट्रेलर रिलीज
author img

By

Published : Feb 8, 2019, 11:03 PM IST

मुंबई : सुशांत सिंह राजपूत और भूमि पेडनेकर की फिल्म सोन चिड़िया का ट्रेलर रिलीज हो गया है. चंबल के डाकुओं पर बनी इस फिल्म के ट्रेलर में भूमि पेडनेकर, सुशांत सिंह राजपूत, मनोज बाजपेयी चंबल के बागी के रोल में नजर आ रहे हैं. सोन चिड़िया का ट्रेलर गैंग्स ऑफ वासेपर और पान सिंह तोमर याद दिला देगा.


सोनचिड़िया का टीजर 6 दिसंबर 2018 को रिलीज हुआ था. फिल्म का पहला ट्रेलर 7 जनवरी को रिलीज हुआ था. इससे पहले चर्चा थी कि सोन चिड़िया को आज ही के दिन यानी 8 फरवरी को रिलीज किया जाएगा. मगर बाद में इसकी रिलीज डेट को अगले महीने शिफ्ट कर दिया गया. पहले ट्रेलर में जहां फिल्म की कहानी की झलक देखने को मिली थी, वहीं दूसरे ट्रेलर में फिल्म के किरदारों की जानकारी दी गई है.

undefined


बता दें कि दूसरा ट्रेलर करीब 2 मिनट लंबा है. ट्रेलर मारपीट और गाली-गलौच से भरा हुआ है. सुशांत, मनोज बाजपेयी, रणवीर शौरी का लुक खौफनाक है. इस ट्रेलर में मान सिंह गैंग की कहानी दिखाई गई है. इस फिल्म के डायलॉग्स में जबरदस्त पंच है.

undefined


फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत, लखना के रोल में हैं. वहीं मनोज बाजपेयी मान सिंह के रोल में हैं. ट्रेलर को एक सीन में वह एक ऐसे घर में डकैती करते हैं, जहां शादी चल रही होती है, वहां घर लूटने के बाद वे 101 रुपए का शगुन देने की बात करते हैं.

sonchiriya
सोन चिड़िया का नया ट्रेलर रिलीज
undefined


फिल्म में कैरेक्टर्स के बात करने के लहजे में लोकल बोली का इस्तेमाल किया है. फिल्म गालियों और एक्शन से भरपूर है. इसके अलावा रणवीर शौरी, वकील सिंह और भूमि पेडनेकर इंदुमती के अहम रोल में हैं. आशुतोष राणा मूवी में गुज्जर के किरदार में हैं. वे फिल्म में पुलिस वाले का रोल कर रहे हैं. मूवी का निर्देशन अभिषेक चौबे ने किया है, जबकि निर्माण रोनी स्क्रूवाला का है. फिल्म का म्यूजिक विशाल भारद्वाज ने दिया है. फिल्म के मार्च में रिलीज होने की संभावना है.

मुंबई : सुशांत सिंह राजपूत और भूमि पेडनेकर की फिल्म सोन चिड़िया का ट्रेलर रिलीज हो गया है. चंबल के डाकुओं पर बनी इस फिल्म के ट्रेलर में भूमि पेडनेकर, सुशांत सिंह राजपूत, मनोज बाजपेयी चंबल के बागी के रोल में नजर आ रहे हैं. सोन चिड़िया का ट्रेलर गैंग्स ऑफ वासेपर और पान सिंह तोमर याद दिला देगा.


सोनचिड़िया का टीजर 6 दिसंबर 2018 को रिलीज हुआ था. फिल्म का पहला ट्रेलर 7 जनवरी को रिलीज हुआ था. इससे पहले चर्चा थी कि सोन चिड़िया को आज ही के दिन यानी 8 फरवरी को रिलीज किया जाएगा. मगर बाद में इसकी रिलीज डेट को अगले महीने शिफ्ट कर दिया गया. पहले ट्रेलर में जहां फिल्म की कहानी की झलक देखने को मिली थी, वहीं दूसरे ट्रेलर में फिल्म के किरदारों की जानकारी दी गई है.

undefined


बता दें कि दूसरा ट्रेलर करीब 2 मिनट लंबा है. ट्रेलर मारपीट और गाली-गलौच से भरा हुआ है. सुशांत, मनोज बाजपेयी, रणवीर शौरी का लुक खौफनाक है. इस ट्रेलर में मान सिंह गैंग की कहानी दिखाई गई है. इस फिल्म के डायलॉग्स में जबरदस्त पंच है.

undefined


फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत, लखना के रोल में हैं. वहीं मनोज बाजपेयी मान सिंह के रोल में हैं. ट्रेलर को एक सीन में वह एक ऐसे घर में डकैती करते हैं, जहां शादी चल रही होती है, वहां घर लूटने के बाद वे 101 रुपए का शगुन देने की बात करते हैं.

sonchiriya
सोन चिड़िया का नया ट्रेलर रिलीज
undefined


फिल्म में कैरेक्टर्स के बात करने के लहजे में लोकल बोली का इस्तेमाल किया है. फिल्म गालियों और एक्शन से भरपूर है. इसके अलावा रणवीर शौरी, वकील सिंह और भूमि पेडनेकर इंदुमती के अहम रोल में हैं. आशुतोष राणा मूवी में गुज्जर के किरदार में हैं. वे फिल्म में पुलिस वाले का रोल कर रहे हैं. मूवी का निर्देशन अभिषेक चौबे ने किया है, जबकि निर्माण रोनी स्क्रूवाला का है. फिल्म का म्यूजिक विशाल भारद्वाज ने दिया है. फिल्म के मार्च में रिलीज होने की संभावना है.


Kushinagar (UP)/Roorkee (Uttarakhand), Feb 8, (ANI): Eight people have died in Uttar Pradesh's Kushinagar district and four were hospitalised in serious condition after consuming deadly liquor. A similar incident took place in Sharbatpur village of Kushinagar district where three local inhabitants lost their lives. Furthermore, in the neighbouring state of Uttarakhand, 12 people died after consuming homemade illicit liquor at Roorkee in Uttarakhand.The DM of Kushinagar district in Uttar Pradesh has confirmed that people who lost their lives have consumed spurious liquor , whereas, the DM of Roorkee has revealed that the tragedy was taken place during a funeral procession in a village on Thursday and assured a further probe on the same.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.