मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे और इमरान हाशमी के बेटे अयान हाशमी ने मंगलवार को वर्ल्ड कैंसर डे पर आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत की और कैंसर से जुड़े कुछ फैक्ट को सभी से साझा किया.
पढ़ें: शाहरुख ने शेयर की इस सिंगर की तस्वीर, कहा-'माय ऑल टाइम फेवरेट'
दोनों ने ही कैंसर से लड़कर जीत हासिल की है और दूसरा जीवन पाया है.
सोनाली ने आनुवंशिक परीक्षण के बारे में एक महत्वपूर्ण जानकारी साझा की जबकि, अयान ने उन लोगों को प्रेरित किया जो कैंसर से जूझ रहे हैं.
सोनाली ने कहा, 'कैंसर का एक बड़ा हिस्सा जिसे मैं अंडरलाइन करना चाहूंगी, वह है आनुवांशिकी और उस पर आपके पास अधिक डेटा, जो हमारी मदद कर सकता है. कोई भी व्यक्ति जिनके परिवार में कैंसर था, वह आनुवंशिक परीक्षण करें. क्योंकि इससे हमारे सोसाइटी को एक बड़ी मदद मिल सकती है.'
वहीं 10 साल के बच्चे अयान ने कहा, 'कैंसर कई मायनों में भयानक है, लेकिन इसने मुझे बहुत कुछ सिखाया कि कैसे मजबूत बनना चाहिए, खुश रहना चाहिए और जीवन का आनंद लेना चाहिए. मैं डर गया था जब मुझे पता चला कि मुझे कैंसर है. कैंसर ठीक हो सकता है.
अपनी मानसिकता को बदलें और सही से इलाज करवाएं. आपको उम्मीद नहीं हारनी चाहिए. क्योंकि कैंसर का इलाज किया जा सकता है.'
सोनाली को 'हाई-ग्रेड कैंसर' का पता चला था, जो कि मेटास्टेसिस था. इलाज कराने के लिए उन्हें न्यूयॉर्क जाना पड़ा. जिसके बाद वह लाखों फैंस के लिए प्रेरणा स्रोत बन गईं, क्योंकि उन्होंने अपने उपचार के अपडेट को लगातार सोशल मीडिया पर साझा किया और अपने अनुभवों को हमें बताया.
अयान को 2014 में तीन साल की उम्र में किडनी कैंसर का पता चला था.