ETV Bharat / sitara

मेरी सबसे बड़ी आलोचक मेरी मां हैं : सोनाक्षी सिन्हा

सोनाक्षी सिन्हा का कहना है कि मां पूनम सिन्हा उनकी सबसे बड़ी आलोचक हैं. मां से मिले इनपुट्स उन्हें बेहतर बनने में मदद करते हैं.

Sonakshi Sinha says her biggest critic is her mom
मेरी सबसे बड़ी आलोचक मेरी मां हैं : सोनाक्षी सिन्हा
author img

By

Published : Apr 1, 2021, 5:43 PM IST

मुंबई : अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा का कहना है कि उनकी मां पूनम सिन्हा उनकी फिल्मों को लेकर बहुत ही ईमानदारी से प्रतिक्रिया देती हैं.

उन्होंने कहा, 'मेरी सबसे बड़ी आलोचक मेरी मां है और वह हमेशा जबरदस्त रही हैं. उनके इनपुट्स मुझे हमेशा बेहतर बनाने में मदद करते हैं और वे मेरे लिए बहुत मायने रखते हैं. वह जब मेरी तारीफ या आलोचना करती हैं, तो बहुत ईमानदारी से करती हैं.'

अपने अभिनय को लेकर सोनाक्षी ने कहा, 'ज्यादातर समय मैं अपने काम से खुश रहती हूं, लेकिन कभी-कभी मुझे लगता है कि मैं कुछ बेहतर या अलग तरीके से कर सकती थी. मुझे लगता है कि यह मानवीय सोच है. सबसे ज्यादा अहम यह है कि मैं अपने अतीत में किए गए काम से कुछ बेहतर करूं.'

पढ़ें : अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा 'बुलबुल तरंग' में आएंगी नजर

फिल्मों के चुनाव को लेकर सोनाक्षी कहती हैं, 'मैं अपनी सहज बुद्धि पर भरोसा करती हूं. कई बार ऐसा हुआ कि मैं स्क्रिप्ट सुनकर बोर भी हुई. मेरे लिए बस उस कहानी का क्लिक होना जरूरी है. वहीं बॉक्स ऑफिस के आंकड़े मेरे लिए मायने नहीं रखते. बल्कि जब जब मैं सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर का एक हिस्सा थी, तब भी मेरे लिए यह मायने नहीं रखता था. मेरी प्राथमिकता काम का आनंद लेना है. वह काम करना है जो मैं करना चाहती हूं और उससे मेरे परिवार गर्व महसूस करे, बाकी सब बाद की बात है.'

पढ़ें : प्रकृति को किसी फिल्टर की जरूरत नहीं है : सोनाक्षी सिन्हा

अभिनेत्री जल्द ही मिनी सीरीज 'फॉलेन' के जरिए डिजिटल डेब्यू करने जा रही हैं. इसके अलावा वह युद्ध पर आधारित फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' के साथ-साथ एक और फिल्म 'बुलबुल तरंग' में भी नजर आएंगी.

(इनपुट - आईएएनएस)

मुंबई : अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा का कहना है कि उनकी मां पूनम सिन्हा उनकी फिल्मों को लेकर बहुत ही ईमानदारी से प्रतिक्रिया देती हैं.

उन्होंने कहा, 'मेरी सबसे बड़ी आलोचक मेरी मां है और वह हमेशा जबरदस्त रही हैं. उनके इनपुट्स मुझे हमेशा बेहतर बनाने में मदद करते हैं और वे मेरे लिए बहुत मायने रखते हैं. वह जब मेरी तारीफ या आलोचना करती हैं, तो बहुत ईमानदारी से करती हैं.'

अपने अभिनय को लेकर सोनाक्षी ने कहा, 'ज्यादातर समय मैं अपने काम से खुश रहती हूं, लेकिन कभी-कभी मुझे लगता है कि मैं कुछ बेहतर या अलग तरीके से कर सकती थी. मुझे लगता है कि यह मानवीय सोच है. सबसे ज्यादा अहम यह है कि मैं अपने अतीत में किए गए काम से कुछ बेहतर करूं.'

पढ़ें : अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा 'बुलबुल तरंग' में आएंगी नजर

फिल्मों के चुनाव को लेकर सोनाक्षी कहती हैं, 'मैं अपनी सहज बुद्धि पर भरोसा करती हूं. कई बार ऐसा हुआ कि मैं स्क्रिप्ट सुनकर बोर भी हुई. मेरे लिए बस उस कहानी का क्लिक होना जरूरी है. वहीं बॉक्स ऑफिस के आंकड़े मेरे लिए मायने नहीं रखते. बल्कि जब जब मैं सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर का एक हिस्सा थी, तब भी मेरे लिए यह मायने नहीं रखता था. मेरी प्राथमिकता काम का आनंद लेना है. वह काम करना है जो मैं करना चाहती हूं और उससे मेरे परिवार गर्व महसूस करे, बाकी सब बाद की बात है.'

पढ़ें : प्रकृति को किसी फिल्टर की जरूरत नहीं है : सोनाक्षी सिन्हा

अभिनेत्री जल्द ही मिनी सीरीज 'फॉलेन' के जरिए डिजिटल डेब्यू करने जा रही हैं. इसके अलावा वह युद्ध पर आधारित फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' के साथ-साथ एक और फिल्म 'बुलबुल तरंग' में भी नजर आएंगी.

(इनपुट - आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.