मुंबईः करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम डेब्यू के साथ ही इंटरनेट पर धमाल मचा दिया. अभी तक, अभिनेत्री ने सिर्फ 18 लोगों के फॉलो किया है जिनमें उनके परिवार के लोग हैं सिर्फ सारा अली खान को छोड़कर, और फैंस सोच रहे हैं कि सोशल मीडिया पर दोनों स्टार्स के बीच मनमुटाव चल रहा है.
कुछ ही दिनों में बेबो का इंस्टा परिवार 1. 6 मिलियन के पार पहुंच गया है. हालांकि उन्होंने सिर्फ अपने दोस्तों और परिवार के करीबी लोगों को फॉलो किया है.
बेबो के इंस्टा डेब्यू के साथ फैंस ने उनकी फॉलोइंग लिस्ट को छानना शुरू किया जिसमें इब्राहिम तो हैं लेकिन सारा नहीं. सारा और बेबो का एक दूसरे के लिए सम्मान देखते हुए सोशल मीडिया पर छोटा सा यह 'मनमुटाव' बस फैंस का वहम लगता है.
इसका एक उदाहरण यह भी है कि हाल ही में चैट शो के दौरान सारा ने बेबो की खूब तारीफें की थी.
पढ़ें- 'देवी' के 10 मिलियन व्यूज पूरे, अभिनेत्रियों ने फैंस को कहा शुक्रिया
सारा ने कहा था, 'मैं करीना कपूर खान और उनके काम की सराहना करती हूं. वह प्रोफेशनल हैं जो हमेशा काम को अहमियत देती हैं. मैं उनके काम का स्टाइल अपनाना चाहूंगी.'
वर्चुअल वर्ल्ड की तो खासियत है कि वह बहुत जल्दी किसी नतीजे पर पहुंच जाता है. खैर, सारा और करीना के बीच कुछ खटपट चल रही है. इन दावों में कितनी सच्चाई है वो तो वक्त ही बताएगा.
दोनों सेलेब्स के वर्कफ्रंट की बात करें तो, सारा अब वरुण धवन के साथ डेविड धवन की फिल्म 'कुली नं.1' की रीमेक में नजर आने वाली हैं. फिल्म 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
वहीं करीना कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' में अहम भूमिका निभा रही हैं. आगामी शुक्रवार को रिलीज हो रही फिल्म में इरफान खान और राधिका मदान लीड रोल्स में हैं.