ETV Bharat / sitara

सेल्फ-शॉट मैग्जीन कवर कंट्रोवर्सी पर शोभिता धुलिपाला ने दिया जवाब, बताई सच्चाई - शोभिता वर्कफ्रॉमहोम एडिसन

शोभिता धुलिपाला ने मैग्जीन कवर के लिए खुद की तस्वीरें खींचने वाले विवाद पर सोशल मीडिया यूजर्स के लिए सही से और लंबा-चौड़ा जवाब पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने सभी सवालों का जवाब दिया.

ETVbharat
सेल्फ-शॉट मैग्जीन कवर कंट्रोवर्सी पर शोभिता धुलिपला ने दिया जवाब
author img

By

Published : Apr 25, 2020, 1:24 PM IST

मुंबईः शोभिता धुलिपाला हो रही सेल्फ-शॉट मैग्जीन कवर कंट्रोवर्सी पर रोक लगाने के लिए लंबे-चौड़े जवाब के साथ सामने आईं.

शोभिता ने कहा कि मैग्जीन में जो भी तस्वीरें फीचर की गई हैं वह उन्होंने खुद खींची है और वायरल फोटो में जो आदमी दिख रहा है वह एक अजनबी है जिसने तस्वीर खींचने की पेशकश की थी.

पहले #वर्कफ्रॉमहोम संस्करण की कवर गर्ल और 'मेड इन हेवन' अभिनेत्री ने खुद के बाल बनाए, मेक-अप किया और अपने आउटफिट चुने और कॉस्मो इंडिया के लिए खुद ही कॉन्सेप्ट तैयार करके आर्ट डायरेक्शन के साथ कवरशूट किया.

इसका नतीजा यह निकला कि अभिनेत्री छत पर स्टाइल से बैठी हैं और उनके बगल में एक किताब पड़ी हुई है.

हालांकि, कई लोग इस बात पर शक करने लगे कि शोभिता ने खुद ही मैग्जीन के लिए कवर शॉट कैसे लिया जब उनकी तस्वीर में कोई और आदमी भी है.

सोशल मीडिया पर हुए शोर-शराबे के बाद अभिनेत्री अपने जवाब के साथ सामने आईं और एक बड़ा सा लेटर पोस्ट किया.

'बार्ड ऑफ ब्लड' अभिनेत्री ने कहा कि पहली तस्वीर का कैप्शन वह थोड़ा अलग रख सकती थीं, लेकिन दूसरी तस्वीर कवरशूट का हिस्सा नहीं है.

पोस्ट में लिखा गया, 'मैंने जो आखिरी तस्वीर पोस्ट की उसके बारे में कई लोगों ने मुझे लिखा. मैं इस बात से निराश हूं कि कैसे जरा सी देर में लोग खामखा के निषकर्ष पर पहुंच गए, और यह मेरे लिए सीखने का मौका भी है. मैं जो भी कर रही हूं पूरी पार्दर्शिता के साथ कर रही हूं.'

अभिनेत्री ने आगे कहा, 'न ही कॉस्मोपॉलिटन में इस्तेमाल की गई तस्वीर उसने ली है (और यह मैग्जीन से संबंधित नहीं है) और मुझे बस इस शानदार कोलैबोरेशन की खुशी है. यह ऑफिशियल फोटो नहीं है, इसे मैग्जीन ने कभी लिया ही नहीं. मैंने इसे ओरिजिनल तस्वीरों के साथ इसलिए पोस्ट किया क्योंकि मुझे अच्छी लगी. मुझे पता चला कि इस बारे में जानकारी देने के लिए कैप्शन को बदलना चाहिए था. काश मेरे पास और ज्यादा ड्रामा से भरी कहानी होती, लेकिन सच सादा ही होता है.. घर पर रहें सुरक्षित रहें.'

जिस तस्वीर पर सवाल उठाए गए, उसमें शोभिता अपनी छत पर, डार्क शर्ट में दीवार के सहारे खड़े होकर पोज दे रही हैं.

पढ़ें- मिलिंद सोमन के इंटिमेट सीन्स पर पत्नी अंकिता का होता है यह रिएक्शन !

#वर्कफ्रॉमहोम संस्करण में अदिति राव हैदरी, हुमा कुरैशी, ऋचा चड्ढा और सोनाली बेंद्रे आदि द्वारा बनाए गए कंटेंट भी दिखाए गए हैं.

मुंबईः शोभिता धुलिपाला हो रही सेल्फ-शॉट मैग्जीन कवर कंट्रोवर्सी पर रोक लगाने के लिए लंबे-चौड़े जवाब के साथ सामने आईं.

शोभिता ने कहा कि मैग्जीन में जो भी तस्वीरें फीचर की गई हैं वह उन्होंने खुद खींची है और वायरल फोटो में जो आदमी दिख रहा है वह एक अजनबी है जिसने तस्वीर खींचने की पेशकश की थी.

पहले #वर्कफ्रॉमहोम संस्करण की कवर गर्ल और 'मेड इन हेवन' अभिनेत्री ने खुद के बाल बनाए, मेक-अप किया और अपने आउटफिट चुने और कॉस्मो इंडिया के लिए खुद ही कॉन्सेप्ट तैयार करके आर्ट डायरेक्शन के साथ कवरशूट किया.

इसका नतीजा यह निकला कि अभिनेत्री छत पर स्टाइल से बैठी हैं और उनके बगल में एक किताब पड़ी हुई है.

हालांकि, कई लोग इस बात पर शक करने लगे कि शोभिता ने खुद ही मैग्जीन के लिए कवर शॉट कैसे लिया जब उनकी तस्वीर में कोई और आदमी भी है.

सोशल मीडिया पर हुए शोर-शराबे के बाद अभिनेत्री अपने जवाब के साथ सामने आईं और एक बड़ा सा लेटर पोस्ट किया.

'बार्ड ऑफ ब्लड' अभिनेत्री ने कहा कि पहली तस्वीर का कैप्शन वह थोड़ा अलग रख सकती थीं, लेकिन दूसरी तस्वीर कवरशूट का हिस्सा नहीं है.

पोस्ट में लिखा गया, 'मैंने जो आखिरी तस्वीर पोस्ट की उसके बारे में कई लोगों ने मुझे लिखा. मैं इस बात से निराश हूं कि कैसे जरा सी देर में लोग खामखा के निषकर्ष पर पहुंच गए, और यह मेरे लिए सीखने का मौका भी है. मैं जो भी कर रही हूं पूरी पार्दर्शिता के साथ कर रही हूं.'

अभिनेत्री ने आगे कहा, 'न ही कॉस्मोपॉलिटन में इस्तेमाल की गई तस्वीर उसने ली है (और यह मैग्जीन से संबंधित नहीं है) और मुझे बस इस शानदार कोलैबोरेशन की खुशी है. यह ऑफिशियल फोटो नहीं है, इसे मैग्जीन ने कभी लिया ही नहीं. मैंने इसे ओरिजिनल तस्वीरों के साथ इसलिए पोस्ट किया क्योंकि मुझे अच्छी लगी. मुझे पता चला कि इस बारे में जानकारी देने के लिए कैप्शन को बदलना चाहिए था. काश मेरे पास और ज्यादा ड्रामा से भरी कहानी होती, लेकिन सच सादा ही होता है.. घर पर रहें सुरक्षित रहें.'

जिस तस्वीर पर सवाल उठाए गए, उसमें शोभिता अपनी छत पर, डार्क शर्ट में दीवार के सहारे खड़े होकर पोज दे रही हैं.

पढ़ें- मिलिंद सोमन के इंटिमेट सीन्स पर पत्नी अंकिता का होता है यह रिएक्शन !

#वर्कफ्रॉमहोम संस्करण में अदिति राव हैदरी, हुमा कुरैशी, ऋचा चड्ढा और सोनाली बेंद्रे आदि द्वारा बनाए गए कंटेंट भी दिखाए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.