मुंबई: हिट लव सॉन्ग्स 'बेख्याली' और 'मेरे सोनेया' के बाद अब गायक सचेत टंडन जल्द ही टिकटॉक स्टार मिस्टर फैजू के साथ नया गाना 'बेवफाई' लाने वाले हैं.
इस गाने को रोचक कोहली ने कंपोज किया है, जबकि इसे लिखा मनोज मुंतशीर ने है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
इस बारे में मिस्टर फैजू ने कहा, "यह मेरे लिए बिल्कुल नया था और इस भूमिका ने मुझे मेरे कंफर्ट जोन से बाहर निकाला. इसके निर्देशक आशीष पांडा मुझे एक कलाकार के तौर पर अपने दायरे को बढ़ाने के लिए लगातार प्रेरित करते रहे. मुझे ऐसा महसूस हुआ कि मैं एक छोटी फिल्म की शूटिंग कर रहा हूं जिसकी कहानी काफी प्यारी है."
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
टी-सीरीज द्वारा प्रस्तुत, 'बेवफाई' की शूटिंग मेघालय में की गई है. इस गाने में मुस्कान सेठी और आदिल खान भी हैं, यह 20 अप्रैल को रिलीज होगा.
इनपुट-आईएएनएस