मुंबई : लॉकडाउन के तीसरे चरण में सरकार द्वारा जनता को कुछ चीजों के लिए रियायत दी गई है. इसमें सोमवार से देश में शराब की दुकानों को खोल दिया गया है. जिसके बाद से सोशल मीडिया पर वीडियोज और फोटोज वायरल हो रहे हैं जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का नामो निशान नजर नहीं आ रहा है. ऐसे में कई फिल्मी सितारों ने सरकार से शराब की दुकानों को खोलने के फैसले को लेकर सवाल किए हैं.
इसी कड़ी में अभिनेत्री सिमी ग्रेवाल भी हैं. जिन्होंने शराब की दुकानें खोलने का फैसला लेने वाले को इडियट कहते हुए उसका नाम जानने की इच्छा जाहिर की.
जी हां, सिमी ने टवीट कर लिखा, "मैं उस 'बेवकूफ' का नाम जानना चाहती हूं जिसने यह निर्णय लिया कि शराब की दुकानें महामारी के बीच में खोली जानी चाहिए."
-
I want to know the name of the 'idiot' who decided that the liquor shops should be opened in the middle of the pandemic!!!
— Simi Garewal (@Simi_Garewal) May 5, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">I want to know the name of the 'idiot' who decided that the liquor shops should be opened in the middle of the pandemic!!!
— Simi Garewal (@Simi_Garewal) May 5, 2020I want to know the name of the 'idiot' who decided that the liquor shops should be opened in the middle of the pandemic!!!
— Simi Garewal (@Simi_Garewal) May 5, 2020
सिमी के इस टवीट पर यूजर्स के कमेंट भी आने शुरु हो गए. एक यूजर ने लिखा, 'माफ कीजिएगा सिमी जी. हम नाम नहीं बता सकते.'
मालूम हो कि सिमी ने इससे पहले अपने ट्विटर हैंडल पर एक नशे में धुत व्यक्ति का वीडियो भी शेयर किया था.
Read More:अर्जुन ने शराब की दुकानें खोलने को बताया गलत फैसला, वीडियो शेयर कर कहा 'बंद करो'
इस वीडियो में नशे में धुत एक आदमी लड़खड़ाता हुआ चल रहा है. उसके कमर पर बीयर की एक केन भी लटकी है. वह इतने नशे में है कि वह सीधे चल भी नहीं पा रहा है और चलते-चलते वह झाड़ी में गिर जाता है.
इस वीडियो को साझा करते हुए सिमी ने कटाक्ष भरा ट्वीट किया. उन्होंने लिखा,' 'लॉकडाउन खुल गया है.'
-
Lockdown opened!!!! pic.twitter.com/wjBQH14RxQ
— Simi Garewal (@Simi_Garewal) May 4, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Lockdown opened!!!! pic.twitter.com/wjBQH14RxQ
— Simi Garewal (@Simi_Garewal) May 4, 2020Lockdown opened!!!! pic.twitter.com/wjBQH14RxQ
— Simi Garewal (@Simi_Garewal) May 4, 2020
इस वीडियो पर भी लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा,' लगता है कि युगों की प्यास बुझाने और बादल पर उड़ने के लिए नीचे गिर गया है.'
एक और यूजर ने लिखा, 'मुसाफिर हूं ऐ यारो न घर है न ठिकाना बस चलते जाना है.'
Read More: कई सेलेब्स ने उठाए शराब की दुकानें खोलने के सरकार के फैसले पर सवाल
सिमी के अलावा बॉलीवुड के कई सितारे नशे में धुत लोगों की वीडियो और तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा कर कटाक्ष कर रहे हैं.